क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कार्य जारी
गुरूवार को हुई अचानक ओलावृृष्टि से प्रभावित ग्रामों की फसलों की क्षति के आंकलन और सर्वे कार्य हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा प्रत्येक ग्राम के लिए एक-एक दल गठित कर दिया गया है। दल संबंधित ग्राम में पहुंचकर सर्वे कार्य को अंजाम दे रहा है। प्रत्येक दल में पटवारी, पंचायत सचिव के अलावा ग्राम के सहायक कृृषि विस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है। सर्वे दल के कार्यो की माॅनिटरिंग तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों द्वारा की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया है कि विदिशा तहसील के 13, गुलाबगंज के 11 और ग्यारसपुर तहसील के 10 ग्रामों की फसले ओलावृृष्टि से प्रभावित हुई है। उन्होंने सर्वे दल को शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है ताकि पीडि़त कृृषकों को अतिशीघ्र राहत राशि का वितरण किया जा सकें। विदिशा तहसील के जिन 13 ग्रामों की फसलें आंशिक, पूर्ण क्षतिग्रस्त हुई है उनमें कुंआखेड़ी, मेहरखेड़ी, भदारबडा, हिरनई, खरी, पड़रात, भैरोखेड़ी, पालकी, नादौर, काग, कराखेड़ी, खाईखेड़ा, चिड़ौरिया शामिल है इसी प्रकार ग्यारसपुर तहसील के जिन ग्रामों की फसले प्रभावित हुई है उनमें दहलवाड़ा, पीपलखेड़ी, पथरई, नौलई, मानोरा, कोलिंजा, ग्यारसपुर, बरवई, मन्नूपुरा, सीहोद शामिल है। गुलाबगंज तहसील क्षेत्र के 11 ग्रामों की फसले प्रभावित हुई है उनमें चकपाटनी, चक्करामपुर, सुआखेड़ी, मढ़ीपुर, नादौर, अम्बार, बिलराई, दिघौरा, अटारीखेजड़ा, सिमरहार और करैया शामिल है।
आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण 20 से
जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 20 एवं 21 जनवरी को पाॅलिटेक्निक के नाथू सभागृह में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मुख्य आतिथ्य और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में आहूत किया गया उक्त प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तृृत जानकारी संबंधितों के द्वारा दी जायेगी। उक्त प्रशिक्षण के प्रथम चरण में एनसीसी के छात्र-छात्राओं को भूकम्प, बाढ़, अग्निशमन, औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी जायेगी। डिस्ट्रिक कमाण्डेट होमगार्ड श्रीमती प्रीतिबाला सिंह ने आमजन मानस, स्वैच्छिक संगठनों, सरकार, गैर सरकारी संस्थाओं में जागरूकता लाने के उद्धेश्य से आयोजित उक्त प्रशिक्षण में संबंधितों से शामिल होने का आग्रह किया गया है।
यातायात नियमों का स्वंय पालन करे और दूसरो को प्रेरणा दें-कलेक्टर श्री ओझा
सड़क सुरक्षा जन जागरण सप्ताह का समापन
यातायात के नियमों का आमजनों तक संदेश देने और वे उन नियमों का पालन करें इसी उद्धेश्य से आयोजित सड़क सुरक्षा जन जागरण सप्ताह का आज सिटी कोतवाली में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसे सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि दिन प्रतिदिन वाहनो की तादाद बढ़ रही है अच्छी सड़के बन जाने से वाहनो की रफ्तारों में वृृद्धि हुई है यातायात नियमों की अनभिज्ञता से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने यातायात के नियमों को आत्मसात कर उनका पालन करने की बात कही। इसी प्रकार की प्रेरणा अन्य को देने की भी अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नगर के यातायात को बेहतर बनाया जायें इसके क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम जिले में वर्ष भर चलते रहेंगे। इसमें आमजनों की महत्ती भूमिका है। बिना उनके सहयोग से बेहतर यातायात व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर पाना संभव नही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो स्कूलों मेें इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और अध्ययनरत्् विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की बखूबी जानकारी दी जायेंगी। कार्यक्रम के दौरान यातायात सप्ताह अवधि के दौरान अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देने का काम किया गया था जिसके तहत स्कूली विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृृत किया गया जिसमें ड्रांइग प्रतियोगिता के तहत वात्सल्य स्कूल, विदिशा की छात्राएं कु0सुष्मिता गौर, कु0साक्षी पटेरिया, कु0शिवानी मीना और सनराइजर्स स्कूल की कु0 मोहिनी विश्वकर्मा को जबकि निबंध प्रतियोगिता में कु0कृृति गुप्ता, कु0महक जैन और कु0 पूजा दांगी उक्त तीनो छात्राएं वात्सल्य स्कूल की है। निबंध प्रतियोगिता में ही शा0उ0वि0 की गीताजंलि विश्वकर्मा को भी पुरस्कृृत किया गया है। इससे पहले यातायात सूबेदार श्री सी0के0पटेल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान तिथिवार आयोजित किए गए कार्यक्रमों की विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में एनसीसी स्काउट स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई, पेम्पलेट वितरण, गल्ला मंडी में केम्प लगाकर टेªक्टर चालकों को नियमों से अवगत कराया गया और ट्राॅलियों पर रेडियम पट््टी लगाई गई। एसएटीआई के सहयोग से वाहनो का ध्वनि प्रदूषण मापक का कार्य किया गया, चिकित्सकों की मदद से वाहन चालको के नेत्रो का परीक्षण किया गया और स्कूलो में कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह के अलावा भूतपूर्व विधायक द्वय, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सहित अन्य व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, एनसीसी के कैडेट और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
नेशनल लोक अदालत 29 मार्च को
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 29 मार्च को जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर एक साथ किया गया है। जिला सत्र एवं न्यायाधीश श्री रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखने के निर्देश संबंधितों को जारी किये गए है। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत, श्रम, मोटर दुर्घटना के दावा प्रीलिटीगेंशन के अलावा उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, राजस्व, बीमा कंपनियों के अधिक से अधिक प्रकरण रखे जाने की प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है।
पल्स पोलियों अभियान आज, तैयारियां पूर्ण, 1636 बूथों पर पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई जायेगी
पल्स पोलियों अभियान का प्रथम चरण 19 जनवरी को और द्वितीय चरण 23 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु की जाने वाली बुनियादी व्यवस्थाओं की पूर्ति की जा चुकी है। अभियान के दूसरे दिन डोर-टू-डोर जाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा जो बूथ पर पोलियो विमुक्ति की दवा पीने से वंचित रह गए है उन्हें दल घर पर ही पोलियो ड्राप की खुराक देगा। ज्ञातव्य हो कि जिले में सर्वेक्षित पांच वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या दो लाख सात हजार 825 है जिन्हें पोलियो विमुक्ति दवा पिलायें जाने के लिए कुल 1636 बूथ बनायें गए है। इसके अलावा 23 मोबाइल टीम, 95 ट्रांजिट टीम के द्वारा उक्त कार्य का सम्पादन किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु 266 सुपरवाइजरों की भी तैनाती की गई है।