केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के शव का यहां शनिवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। दक्षिणी दिल्ली के लोदी एस्टेट स्थित शवदाह गृह में शाम लगभग 5.30 बजे अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। यह शवदाह गृह थरूर के आवास के करीब है।
सुनंदा दक्षिणी दिल्ली में स्थित होटल द लीला पैलेस के एक कमरे में शुक्रवार की रात 8.30 बजे रहस्यमय पस्थितियों में मृत पाई गई थीं। बताया गया है कि आवास में रंगाई-पुताई का काम होने के कारण थरूर-सुनंदा ने गुरुवार को होटल का कमरा बुक कराया था।