जिला पंचायत में हूआ ध्वाजारोहण
झाबुआ --- जिला पंचायत कार्यालय में स्वतंत्रा दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनराजु एस उपस्थित थे तथा ध्वजारोहण के पश्चात कर्मचारीयों ने राष्ट्रगीत गाया तथा राष्ट्रीय नारे लगाये। उसके पश्चात बैठक हाल में जिला पंचायत के कर्मचारीयों को सुश्री कलावती भूरिया ने बधाई दी एवं आव्हान किया कि सभी मिलजुलकर देश राज्य एवं जिले के हित में गरीब वर्ग एवं आदिवासीयों तथा सर्वहारा लोगों के हित में पूरी ईमानदारी से कार्य करे एवं विकास में अहम भूमिका निभाये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनराजु एस ने भी कर्मचारीयों को बधाई देते हुए अपने कार्य के प्रति लगन से करे जिससे देश के विकास में कर्मचारीयों की अहम भमिका रहती है तथा जिला उत्तरोत्तर वद्वी करता रहे। इस अवसर पर वाहिद फराज द्वारा अपने विचार रखे तथा वाटरशेड के श्री परमार द्वारा भी उद्वबोधन किया गया। इस अवसर पर सल्पहार का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री राजेन्द्र सोलंकी, तकनीकी शाखा एवं पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश वर्मा, एमपीआरएलपी के श्री शर्माजी, स्टेनो अजय कोडे, अधीक्षक गंगा भीडे, विवेक पेन्टर, ओम प्रकाश देवल, सुधिर कुशवाह, श्रीमति शीला त्रिवेद्वी, कुसुम डाबर,दीपक नीमा, जयेन्द्रसिंह राठौर , राकेश वतनानी, आरिफ खान श्रीमति सुसलादे,एडवर्ड गणावा,जयमाल डामोर,सुधीर गुप्ता, केलवाजी सहित जिला पंचायत के अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कार्यालय में श्री भूरिया ने किया ध्वजारोहण
झाबुआ --- 68 वें स्वतत्रंता दिवस के पावन अवसर पर आज पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण मे राष्ट्रध्वज फहरा कर स्वतत्रंता के यषस्वी होने के लिये अपनी मंगल कामनायें प्रकट करते हुए प्रदेशवासियों को अपनी ष्शुभकामनायें दी । इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस सचिव निर्मल मेहता ने प्रदेष कांगेस अध्यक्ष के सन्देष का वाचन किया । जिसमें राज्य की जनता की सेवा के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दुहराया गया । इस अवसर पर श्री भूरियाजी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी के हितो के लिये जमीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ अपना संधर्ष जारी रखेगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त प्रभारी जिला अध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी ने की । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया, श्रीमती उषा सिंगेाड, श्री हबिबुल्लाह खान, श्री सरदार सैयद मणिया भाई पूर्व सरपंच नेगडिया, कलजी बाबा पूर्व सरपंच डूमपाडा, सिराजुद्दीन ष्शेख, मोतीलाल जेन पत्रकार, मांगीलाल सोलंकी पूर्व प्रवक्ता, ष्शब्बीरभाई बोहरा, माना बडवा, पूर्व सेवादल जिलाध्यक्ष सेवादल ओम ष्शर्मा, रंगाबाबा रंगपुरा, पेमाभाई उमरी, अपसिंह मुनिया भोयरा, रामसिंह भूरिया, लक्खा गारी, गजराजसिंह पुरोहित, गोवर्धनमिस्त्री को हार पहिनाकर उनका सम्मान किया गया तथा उनके द्वारा कांग्रेस के लिये किये गये कार्यो की सराहना कीगई । इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, जिला सेवादल अध्यक्ष राजेष भटृ, ने श्री भूरियाजी की अगवानी की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मिठाईयों एवं स्वल्पाहार का वितरण भी किया गया । उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी श्री भूरिया को व्यक्तिगत रूप से स्वतत्रंता दिवस की बधाई एवं ष्शुभकामनायें दी । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने किया । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चदंवीरसिंह राठौर,जिला महामंत्री यामीन ष्शेख मनीष व्यास, जामसिंह डामोर, हेमचंद डामोर अलीमुद्दीन सैयद, रमेश डोसी, मनोहर भंडारी, चन्दू पडियार,प्रवक्ता हर्ष भटृ,आचार्य नामदेव नरवर सिंह भूरिया,बलवीर सोहेल कांग्रेसनेत्री सायरा बानो, ष्शीला मकवाना, बेबी बारिया,मालु डोडियार,कालीबाइ मेडा रमीला डामोर, जनपद अध्यक्ष ष्शंकर भूरिया, जिला कांग्रेस पदाधिकारी देवीलाल भानपुरिया, कालुसिंह नलवाया, पारसिंह डिंडोर, मोईनुदीन, कनूभाई बसेर, साबिर फिटवेल संतोष रुनवाल रिंकु रुनवाल , कांग्रेस पार्षद अविनाष डोडियार, धुमा डामोर, वरूण मकवाना, कांग्रेस नेता विजय भाबर, रफीक ष्शेख गोपाल ष्शर्मा नाथु भाई ठेकेदार, जनदीष प्रजापति ष्शकंर मिस्त्री भारत भूरिया नानकिया भाई राजेष डामोर,तोलिया सरपंच भारु मावी रेसींग जोगडीया भाई कालु भाई राजु मन्डोरिया हिम्मत सिंह कल्याणपुरा दिलीप भूरिया ढेकल आदि उपस्थित थे ।
महामांगलिक का भव्य आयोजन आज, धर्म क्रियाओं का लक्ष्य निर्धारित करें : - आचार्य रवीन्द्रसूरि
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने समस्त चातुर्मास आराधकों को ध्यान - साधना कराते हुऐ कहा मनुष्य जीवन गुणों को संग्रहित करने के लिये मिला है । धार्मिक आयोजन गुणों को संग्रहित करने के उद्देश्य से किये जाते है । जिस प्रकार व्यापारी अर्थोपार्जन के लिये सफलता के साथ व्यवसाय करता है और द्रव्य का उपार्जन करता है । ठीक उसी प्रकार धार्मिक व्यक्ति को पुण्योपार्जन करना चाहिये । 84 लाख जीव योनि में मानव की श्रेष्ठ योनि है । इस योनि में आत्मा का बोद्धिक विकास के साथ सर्वागिण विकास हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिये । आचार्यश्री ने प्रवचन के दौरान भरतचक्रवर्ती द्वारा दण्डित किये गये व्यक्ति का उदाहरण देते हुऐ कहा जिस प्रकार उस अपराधी का समग्र ध्यान अपने हाथ में रखे गये तेल के कटोरे पर था और मार्ग के किसी भी आकर्षण ने उसे विचलित नहीं किया । ठीक उसी प्रकार धर्म आराधना को लक्ष्य बनाकर हमें बिना विचलन के अपनी क्रियाऐं करना चाहिये । प्रवर्तिया आत्मा को भटकाती है । जिस आत्मा का एक लक्ष्य हो, अन्य तत्व में आसक्ति न हो उसी आत्मा का कल्याण होता है । हमारी धर्म क्रियाओं में आसक्ति नहीं होने के कारण हम प्रगति नहीं कर पा रहे है । जिस दिन धर्म के प्रति आसक्ति के भाव उत्पन्न होगें तब से हमारी आत्मा की प्रगति प्रारम्भ हो जायेगी और हम धर्म क्षैत्र में उन्नति को प्राप्त करेगें । पुराने जमाने में पुरुष भी श्रृंगार करते थे जो अब महिलाओं तक सीमित रह गया । पहले पुरुष सिर पर साफा या पगडी और गले में दुप्पटा डालते थे । आज ऐसा महसूस होता है कि सारे पुरुष परम्परागत श्रृंगार त्याग कर वैराग्य धारण कर चुके है । हमारी आत्मा गुणों से पूरित हो । हमारा लक्ष्य आत्मा का विकास है पतन नहीं । संसार को अनासक्ति के भावों से भोगे और आत्मा का उत्थान करें । तभी आत्मा का कल्याण सम्भव होगा । प्रवचन के दौरान भीनमाल निवासी श्रीमती पुष्पादेवी घेवरचंद जी सुखाडिया सरकार मुम्बई द्वारा आचार्यश्री के समक्ष अक्षत गहुंली कर मोक्ष दण्ड तप का संकल्प धारण किया । आचार्यश्री द्वारा रखे जा रहे धर्म दण्ड को मुष्ठियों से नापा गया और उसके नाप के आधार पर आराधिका को 19 उपवास की तपस्या का संकल्प प्रदान किया गया । आचार्यश्री के दण्ड का पूजन भी किया गया । आज मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. द्वारा स्पेशल आयोजन में भरहेसर की भाव यात्रा का आयोजन किया गया । इस भाव यात्रा में आकर्षक दीप सज्जा के साथ भरहेसर का मनमोहक अक्षत मांडला बनाया गया । भाव यात्रा के दौरान श्रेणिक महाराजा, शालीभद्र, मेना सुन्दरी, सती सुलसा, महासती अंजना आदि विविध जैन महापुरुष एवं महासतियों के रुप में पात्रों ने अपनी - अपनी प्रस्तुतियां देकर श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में सभी गुरुभक्तों एवं आराधकों का मन मोहा । साथ ही आराधक महिलाओं ने नवकार महामंत्र जाप के प्रभाव पर आधारित सुन्दर नाट्य प्रस्तुति दी । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर आज रविवार को प्रातः प्रवचन के समय पुनिया श्रावक की सामायिक का आयोजन किया जायेगा । उसके पश्चात् आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. द्वारा महामांगलिक का श्रवण कराया जायेगा । इस महामांगलिक में मुख्य अतिथि धार जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत रहेगी । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि तीर्थ पर 45 उपवास, 41 उपवास, महा मृत्युजंय मासक्षमण की तपस्या चल रही है । तीर्थ पर चल रहे सिद्धितप, महामृत्युजंय, मासक्षमण तप, गुरुतप के निमित महिला चैविसी का राज ऋषभ मित्र मण्डल के तत्वाधान में आयोजन नियमित किया जा रहा हैं । श्रीमती अरुणा सेठ, श्रीमती मंजू पावेचा, श्रीमती मंजू संतोषजी लालाजी रतलाम के द्वारा महिला चैविसी का लाभ लिया गया । महिला चैविसी में महिलाओं ने धर्म के महत्व पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति दी । महिला चैविसी में आराधक व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है ।
पत्नि बनाने कि नियत से किया अपहरण
झाबूआ--फरियादी दीता पिता पेमा भाभोर भील, उम्र 50 वर्ष निवासी नल्दी बडी ने बताया कि उसकी पुत्री केशमा, उम्र 16 वर्ष मवेशी चराने पहाडी तरफ मवेशियों को ले गयी थी। आरोपी दिनू पिता नरसू मेडा भील एवं राजू पिता छीतू मेडा भील, निवासी नल्दी मो0सा0 लेकर आये व दिनू को पत्नी बनाने की नीयत से जबरन भगाकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक604/2014, धारा 363,34 भादवि, 7/8 लै0 अप0 से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।