बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली-सेमरा रेलखंड के एक मानव सहित रेलवे क्रासिंग पर सोमवार को एक ट्रेन की चपेट में यात्रियों से भरे एक ऑटो के आ जाने के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिला और पांच बच्चे बताए जा रहे हैं। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के सेमरा-सुगौली रेलखंड के गुमटी संख्या 169 से क्षमता से अधिक भरे एक ऑटो गुजर रहा था तभी मुजफ्फरपुर से देहरदून जा रही राप्ती-गंगा एक्सप्रेस आ गई। टक्कर इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
समस्तीपुर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) अरुण मल्लिक ने बताया कि अभी तक 15 लोगों की मौत की बात सामने आई है। मृतकों में छह महिला और चार बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने और तीन बच्चों के मरने की बात कही है जिसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी तभी दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
इधर, रेलवे ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। मल्लिक के मुताबिक मृतक के परिजनों को 50-50 हजार जबकि घायलों को 10-10 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक ऑटो पर 20 से ज्यादा यात्री सवार बताए जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे कि यह दुर्घटना घटी। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।