शत् प्रतिशत पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती रहे अतिकुपोषित बच्चे
- महिला बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए आदेश
- प्रत्येक सुपरवाईजर की कि जाएगी व्यक्तिगत मॉनीटरिंग
- कार्य में लपरवाही बरतने वालों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
- संरक्षण अधिकारी महिला सशक्तिकरण को फॉस्टकेयर योजना के प्रकरणों के परीक्षण के दिए सख्त आदेश
खण्डवा (21 अगस्त,2014) - जो काम करेंगा वही टीकेगा। कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बहाने बाजी करने वालों के खिलाफ भी सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह स्पष्ट निर्देश कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित महिला बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की संयुक्त समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जिले के नागरिकों को गुड गवर्नेंस देना है। इसके लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वाहन प्रभावी रूप से करना होगा। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने परियोजना अधिकारीवार सुपरवाईजरों से कुपोषण को लेकर समीक्षा की जिसमें उन्होंने पृथक-पृथक सुपरवाईजरों से उनके द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में दाखिल कराए गए बच्चों की स्थिति जानी। वही विभाग की अन्य गतिविधियों की समीक्षा भी की।
सितम्बर के पहले पखवाडें में शत् प्रतिशत एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चें हो भर्ती - महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के 9 पोषण पुनर्वास केन्द्रो में आगामी सितम्बर माह के पहले पखवाडे से शत् प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य को निरंतर रखने की बात भी कही। उन्होंने आदेश देते हुए कि इस कार्य की सुपरवाईजरवार व्यक्तिगत मॉनीटरिंग की जाएगी। जिले की सभी सुपरवाईजरों को दो-दो अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी मंे भर्ती कराना होगा ताकि बच्चों को अच्छी डाईट मिल सके। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में बहाने बाजी करने वाले और उदासीनता बरतने वाले सुपरवाईजरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आपका काम है अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में दाखिल कराना - बैठक में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चों को लाना आपका काम है। शासन आपको इसी का वेतन देता है। यदि अतिकुपोषित बच्चें के माता पिता मना करते है, तो उन्हें समझाना आपकी जिम्मेदारी है, और वास्तविकता तो यह है कि कौन माता पिता अपने बच्चें का भला नही चाहता है। इसलिए बहाने बाजी ना करें और अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी तक लाए।
जनप्रतिनिधियों का ले सहयोग - अतिकुपोषित बच्चों के माता पिता को मनाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग लेने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सुपरवाईजरों को दिए। सुपरवाईजरों द्वारा कुछ प्रकरण बताने पर उन्होंने कहा की यदि सरपंच द्वारा यह लिखकर दिया जाता है कि बच्चें के माता पिता अतिकुपोषित बच्चें को एनआरसी नही भेजना चाहते और सरपंच के द्वारा उन्हें प्रेरित करने का प्रयास नहीं किया जाता तो ऐसी स्थिति में ऐसे जनप्रतिनिधि को पद से पदमुक्त करने की कार्यवाही भी सीईओ जिला पंचायत करें।
मुझे आपकी दौरा डायरी चाहिए - समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी सुपरवाईजरों को निर्देश दिए की विगत अप्रैल माह से लेकर अबतक किए गए दौरो की दौरा डायरी जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से मुझे प्रस्तुत करें साथ ही निरीक्षण के दौरान किए गई कार्यवाही से भी अवगत कराए।
सहायक कलेक्टर को सौंपी निरीक्षण रूटचार्ट तैयार करने की जिम्मेदारी - समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सहायक कलेक्टर सुश्री रजनी सिंह को सभी सुपरवाईजरो के दौरे का रूटचार्ट तैयार करने के जिम्मेदारी सौंपी। जिसपर उन्होंने प्रत्येक सुपरवाईजर को अधिकांशतः रिमोट एरिया में संचालित आगनवाड़ी केन्द्रो के निरीक्षण हो ऐसा रूट तैयार करने के निर्देश दिए। वही सभी संबंधित 83 ऑंगनवाड़ी केन्द्रो के सुपरवाईजरों को जो कि रेडझोन में आते है। उन केन्द्रों पर प्रत्येक 15 दिनों में निरीक्षण करने के आदेश दिए। वही सुपोषण अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण समीक्षा करते हुए इस दौरान जिन बच्चों के वजन कम हुए है, उनकी जानकारी भी एकत्र कर प्रस्तुत करने एवं उनकी सतत् मॉनीटरिंग करने के आदेश दिए।
फास्टर केयर योजना के लंबित प्रकरण को रविवार तक परीक्षण कर सौंपे रिपोर्ट - महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के बाद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा की जिसमें उन्होंने फास्टर केयर योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने पर संबंधित संरक्षण अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि आगामी रविवार तक कार्यालय मंे लंबित पडे फास्टर केयर योजना के प्रकरणों का परीक्षण कर मुझे रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। वही जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को सतत् इस योजना की मॉनीटरिंग के आदेश देते हुए, आगामी तीन माह में एक हजार लोगों चिहिन्त कर इस योजना का लाभ दिलाने के आदेश दिए।
स्वागतम लक्ष्मी योजना का भी करें प्रभावी क्रियान्वयन - बैठक में समीक्षा के दौरान महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्वागतम लक्ष्मी योजना की उपलब्धि एवं आयोजन पर भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही स्वागतम लक्ष्मी योजना के अंतर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन जन्म लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी का रोली कुमकुम फूलमालाओं से स्वागत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभाग में संचालित लाडो अभियान, लाड़ली लक्ष्मी योजना, की भी समीक्षा की। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, सहायक कलेक्टर रजनी सिंह, और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुहाश सोंलकी समेत विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन, छात्रों के मॉडल देख किया प्रोत्साहित
- जिला शिक्षा अधिकारी को विकासखण्ड स्तर पर सिलेक्टेड मॉडल प्रदर्शन कराने के दिए निर्देश
खण्डवा (21 अगस्त,2014) - गुरूवार को कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल शासकीय रायचंद्र नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में पहॅुंचे जहॉं पर उन्होंने जिले के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए, मॉडलों का अवलोकन किया साथ ही छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने अनुपयोगी अपशिष्ट पदार्थ से बिजली उत्पादन, चक्र का चमत्कार, पुनासा डेम, संत सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट, बाढ़ सुचक यंत्र, डिएरिकेशन आधारित कृषि, एनीमो मीटर, एक्वापेनिक कृषि के लाभ, आर्दश वनग्राम, पर आधारित मॉडल देखे। साथ ही विद्यार्थीयों से उससे संबंधित प्रश्न भी पूछे। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद अधिकारियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को अच्छे मॉडल सिलेक्ट कर प्रदर्शनी समाप्त होने के बाद कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालयों में एक-एक दिन के लिए उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया जाए। ताकि वहॉं के छात्र भी इन्हें देख कर इंस्पायर हो सकें। इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड स्तरीय प्रदर्शनी में संबंधित मॉडलों को थीम के आधार पर पृथक-पृथक प्रदर्शित किया जाए। इसके बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे प्रतिभागीयों के लिए तैयार हो रहे खाने का भी अवलोकन किया। साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान रखने के निर्देश दिए।
फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरतार
खण्डवा (21 अगस्त,2014) - दिनांक 30 जुलाई को थाना मोघटराड क्षेत्रान्तर्गत फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्री अमर यादव, अध्यक्ष नगर निगम खण्डवा के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार कर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक फोटो अपलोड किये गये। उक्त घटना के संबंध में फरियादी श्री अमर यादव पिता श्री हुकुमचंद यादव निवासी कल्लनगंज खण्डवा की रिपोर्ट पर थाना मोघटरोड पर अप.क्रं. 448/14 धारा 253 क, 295 क भादवि एवं 66क आईटी एक्ट 2000 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। उक्त फर्जी फेसबुक प्रोफाईल पर धार्मिक भावनाओं के आहत होने वाले फोटो अपलोड होते ही नगर में तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हुई तथा असामाजिक तत्वों द्वारा आक्रोश की आड़ में हिंसक गतिविधियॉं कारित की जिसकी परिणति हत्या, कर्यू आदि दुःखद घटनाक्रमों में हुई। पुलिस द्वारा टीम भावना से व्यावसायिक दक्षतपूर्ण अनुसंधान कर विभिनन फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाले मानसिक रूप से विचलित युवक नितेश पिता नरेन्द्र 20 वर्ष निवासी खण्डवा को गिरतार किया गया है। युवक खण्डवा के स्थानीय कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है तथा युवक द्वारा पीजीडीसीए डिप्लोमा भी कारित किया गया है। अद्यतन अनुसंधान में युवक का मानसिक रूप से विचलित होना परिलक्षित हुआ है। अध्ययन मंे साधारण आरोपी युवक को कम्प्यूटर व इंटरनेट के उपयोग में दक्षता हासिल थी। लगभग 6़ माह पूर्व युवक के भाई ने कतिपय कारणों से आत्महत्या कर ली थी। भाई की मृत्यू के पश्चात युवक अत्यन्त विचलित रहने लगा तथा उभय समुदायों के भिन्न-भिन्न युवकों से दिवंगत भाई/युवक का विवाद हुआ था, उनसे नितेश बदला लेने की सोचता रहता था तथा इंटरनेट के माध्यम से युव द्वारा संबंधितों के आईडी हैक कर पासवर्ड क्रेक कर फर्जी प्रोफाईल तैयार कर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड कर देता था। वर्तमान घटनाक्रम की परिणति भी युवक की इस विकृत मानसिकता के चलते हुई। अभी तक की पूछताछ में युवक ने इसके अलावा दिनांक 2 जुलाई 2014 को नावेद की आईडी हैक कर हिन्दू धर्म की भावना को आहत करने वाला फोटो अपलोड करना, दिनांक 19 जुलाई को युवक नितेश के अनुराग सोनी की आईडी हैक कर आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करना, दिनांक 30 जुलाई 2014 को आरोपी युवक द्वारा अल्ताफ अब्बासी की आईडी हैक कर अमर यादव की फोटोपेस्ट कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना, दिनांक 01 अगस्त 2014 को अप्पू उर्फ सागर वर्मा की आईडी हैक कर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना स्वीकारा है। युवक से विभिन्न अन्वेषण टीम सतत् पूछताछ कर रही है। वर्तमान घटनाक्रम के अनुसंधान में तकनीकी सहयोग अपरिहार्य था इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर की क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय की विभिन्न तकनीकी शाखाओं का निर्णायक सहयोग रहा।
अतिथि शिक्षक वर्ग -1 के लिए नियुक्ति
खण्डवा (21 अगस्त,2014) - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहाड़ा में अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र विषय अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षक वर्ग - 1 की नियुक्ति की जाना है। विस्तृत विवरण शाला पटल पर चस्पा है। आवेदन पत्र 25 अगस्त तक आमंत्रित है।
उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में कृषकों का चयन
खण्डवा (21 अगस्त,2014) - उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले कृषको के चयन हेतु शासन के निर्देशानुसार लाटरी द्वारा किया जाएगा। चयन की प्रक्रिया 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की उपस्थिति में संचालित की जाएगी। समस्त कृषक बंधु जिन्होंने उद्यानिकी योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑन लाइन पंजीयन कराया है, सादर आमंत्रित है।