बिजावर विकासखण्ड के 9 आंगनबाडी केन्द्रों में बंद मिले ताले
छतरपुर/23 अगस्त/ जिले के बिजावर विकासखण्ड के अन्तर्गत परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया, जिसके अन्तर्गत 9 आंगनबाडी केन्द्रों में ताले बंद पाये गये एवं कुछ आंगनबाडी केन्द्रों में सांझा चूल्हा के अन्तर्गत पाये जाने वाले पोषण आहार के वितरण में अनियमितता देखी गयी। इन आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताआंे को सांझा चूल्हा के समूहों एवं सेक्टर सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। बंद मिले आंगनबाड़ी केन्द्रों में बहारगंज, नंदगायबट्टन आॅगनबाडी केन्द्र क्र 1 एवं 2, लखनवां आॅगनबाडी केन्द्र क्र 38,39,40 एवं 47, जखरौन खुर्द तथा नई बखरन आंगनबाडी केन्द्र शामिल हैॅ। इनके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं प्र्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। इसके अलावा कसार आंगनबाडी केन्द्र में सांझा चूल्हा के अन्तर्गत पोषण आहार वितरण में अनियमितता पाई गयी। जिस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस
छतरपुर/23 अगस्त/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने स्थानीय निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 पंचायत इन्स्पेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत बारीगढ़ श्री अशोक चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पंचायत इन्स्पेक्टर के अंतर्गत श्री आरबी नायक जनपद पंचायत बारीगढ़, श्री रमेश निगम, जनपद पंचायत लवकुशनगर एवं श्री संतोष असाटी, जनपद पंचायत बक्सवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि कार्य का निरीक्षण करने पर पाया गया है कि स्थानीय निर्वाचन के लिये तैयार किये गये आधार पत्रकों में काफी त्रुटियां हैं। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अंतर्गत प्रतिकूल कदाचरण की श्रेणी में है। अतः उक्त शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया है कि क्यों न आपकी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने की लघु शास्ति से दण्डित किया जाये। स्पष्टीकरण 3 दिवस में प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूद एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
इन्फेंट्री बटालियन में भर्ती होगी
छतरपुर/23 अगस्त/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा नवयुवकों को जानकारी दी गई है कि 108 इन्फेंट्री बटालियन में विभिन्न पदों की 1 सितम्बर 2014 को प्रातः 6 बजे से बीरपुर स्टेडियम एवं देहरादून उत्तराखण्ड में भर्ती का आयोजन किया गया है। इच्छुक व पात्रता रखने वाले नवयुवक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
स्टैण्डिंग समिति की बैठक 25 को
छतरपुर/23 अगस्त/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2014 हेतु गठित की गई जिला स्तरीय स्टैण्डिंग समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन 25 अगस्त को सायं 4 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है। स्टैण्डिंग समिति की बैठक में शामिल होने के लिये समिति के सदस्यों सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई है।
विशेष मतदाता शिविरों के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम जारी
छतरपुर/23 अगस्त/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता सुविधा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना ;स्वीप प्लानद्ध के अंतर्गत जिले में विशेष मतदाता शिविरों के आयोजन की तिथियां निर्धारित की गईं थीं। अब इन शिविरों के आयोजन तिथियों में परिवर्तन किया जाकर विधानसभावार शिविर हेतु नवीन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत इन विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन 25 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय बिजावर, 26 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय बड़ामलहरा, 27 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय बक्स्वाहा, 28 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय चंदला एवं 29 अगस्त को शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। सितम्बर माह के दौरान कुल 12 विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन होगा। जिसके तहत 1 सितम्बर को डाकघर बड़ामलहरा में, 2 सितम्बर को शासकीय चिकित्सालय घुवारा में, 6 सितम्बर को शासकीय चिकित्सालय महाराजपुर में, 9 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय महाराजपुर में, 10 सितम्बर को पोस्ट आॅफिस बक्स्वाहा में, 11 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय चंदला में, 12 सितम्बर को नगर पंचायत घुवारा में, 25 सितम्बर को विकासखण्ड कार्यालय राजनगर में, 26 सितम्बर को शासकीय चिकित्सालय नौगांव में, 27 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर में, 29 सितम्बर को नगर पंचायत बारीगढ़ में एवं 30 सितम्बर को जिला चिकित्सालय छतरपुर में मतदाताओं हेतु विशेष मतदाता शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह अक्टूबर माह के दौरान 1 अक्टूबर को स्टेट बैंक बिजावर में, 16 अक्टूबर को तहसील कार्यालय महाराजपुर में, 17 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय राजनगर में, 20 अक्टूबर को तहसील कार्यालय चंदला में, 21 अक्टूबर को तहसील कार्यालय घुवारा में, 22 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय नौगांव में, 24 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय लवकुशनगर में, 25 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय बारीगढ़ में, 27 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय बिजावर, 28 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय बड़ामलहरा में, 29 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय छतरपुर में तथा 30 अक्टूबर को बक्स्वाहा के विकासखण्ड कार्यालय में इन विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन होगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने संबंधित अधिकारियों को शिविरों की तिथियों का प्रचार प्रसार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
आरोपी को छ: माह की कठोर कैद के साथ जुर्माना
छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने रात्रि में घर मेें घुसने पर आरोपी को दोषी करार देकर छ: माह की कठोर कैद के साथ एक हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि थाना महाराजपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम नाथपुर निवासी राकेश पुत्र करोड़ा विश्वकर्मा पर आरोप था कि फरियादी राजाराम पटेल दिनांक 5-6 जून 2012 दरम्यानी रात को अपने घर की छत पर अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात साढ़े 12 बजे राजाराम को घर में किसी के घुसने की आहट सुनाई पड़ी। उसने जाकर देखा तो गांव का राकेश विश्वकर्मा घर के अंदर से भाग रहा था। थाना महाराजपुर द्वारा मामला दर्ज किया गया। निरीक्षक एमए कुरैशी, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह ने विवेचना उपरांत मामला अदालत के सुपुर्द कर दिया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने आरोपी राकेश को रात में घर में घुसने के आरोप का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 457 के तहत छ: माह की कठोर कैद के साथ एक हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि अदा न करने पर तीन माह का साधारण कारावास भुगताया जावेगा।
प्रदेश हेडलाइन्स के ब्यूरो चीफ बने - विनोद मिश्रा
प्रदेष हेडलाइन्स जो कि छतरपुर जिले से म0प्र0 एवं उ0प्र0 में प्रसारित सप्ताहिक समाचार पत्र है के सम्पादक नीलेष दुबे द्वारा मधुर मिश्रा (एडवोकेट) की अनुषंसा पर विनोद मिश्रा को ब्यूरों चीफ पद पर नियुक्त किया गया हैं। विनोद मिश्रा जो कि विगत 4 वर्षों से पेप्टेक सिटी न्यूज चेैनल में रिपोर्टर एवं प्रोग्रामर ’’मुद्दे की बात’’ एवं ’’रोजगार समाचार’’ के प्रोग्राम देते आ रहे हैं उनके पत्रकारिता के अनुभव को देखते हुए आज इन्हंे प्रदेष हेडलाइन्स का ब्यूरों चीफ नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर विनय चैरसिया, दुर्गेष खरें,सुषील दुबे , नवीन चंदेरिया, मनोज सोनी अंकुर यादव, षिवेन्द्र, लोकेष, राकेष रिछारिया, नरेन्द्र सिंह परमार, कमलेष घोष, सुनील उपाध्यय, जे.के. आषू, मनीष खरे,, सचिन अग्रवाल, अजय यादव, संजय खरे,पवन राजावत,रवि गुप्ता, सुबोध त्रिपाठी, सोनू तिवारी, संदीप सोनी, आषुतोष, विनोद पटेल, अषीष उपाध्यय, अतुल राय, सोनू सोनी, मुरसलीन, वसीम, ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है एवं समस्त इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया द्वारा विनोद मिश्रा को इस उपलब्धि पर बंधाई दी गई है।
प्रदेश हेडलाइन्स के ब्यूरो चीफ बने - विनोद मिश्रा
प्रदेष हेडलाइन्स जो कि छतरपुर जिले से म0प्र0 एवं उ0प्र0 में प्रसारित सप्ताहिक समाचार पत्र है के सम्पादक नीलेष दुबे द्वारा मधुर मिश्रा (एडवोकेट) की अनुषंसा पर विनोद मिश्रा को ब्यूरों चीफ पद पर नियुक्त किया गया हैं। विनोद मिश्रा जो कि विगत 4 वर्षों से पेप्टेक सिटी न्यूज चेैनल में रिपोर्टर एवं प्रोग्रामर ’’मुद्दे की बात’’ एवं ’’रोजगार समाचार’’ के प्रोग्राम देते आ रहे हैं उनके पत्रकारिता के अनुभव को देखते हुए आज इन्हंे प्रदेष हेडलाइन्स का ब्यूरों चीफ नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर विनय चैरसिया, दुर्गेष खरें,सुषील दुबे , नवीन चंदेरिया, मनोज सोनी अंकुर यादव, षिवेन्द्र, लोकेष, राकेष रिछारिया, नरेन्द्र सिंह परमार, कमलेष घोष, सुनील उपाध्यय, जे.के. आषू, मनीष खरे,, सचिन अग्रवाल, अजय यादव, संजय खरे,पवन राजावत,रवि गुप्ता, सुबोध त्रिपाठी, सोनू तिवारी, संदीप सोनी, आषुतोष, विनोद पटेल, अषीष उपाध्यय, अतुल राय, सोनू सोनी, मुरसलीन, वसीम, ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है एवं समस्त इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया द्वारा विनोद मिश्रा को इस उपलब्धि पर बंधाई दी गई है।