सर्पदंश से मृत दो व्यक्तियों के वारिसों को 50-50 हजार रु. की सहायता मंजूर
बैहर तहसील के दो व्यक्तियों की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस. परस्ते ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत उनके वारिसों को 50-50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। बैहर तहसील के ग्राम गोहारा की निवासी श्रीमती उमा बोपचे की 04 जुलाई 2014 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उसके वारिस पति भोजकुमार को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम भुर्रूक के निवासी रूपलाल की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी श्रीमती निर्मला बाई को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। बैहर के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र राशि का आहरण कर भोजकुमार एवं निर्मला बाई को सहायता राशि प्रदान करें।
खेल दिवस पर 29 अगस्त को खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम
29 अगस्त 2014 खेल दिवस के उपलक्ष्य में गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालाघाट तथा मुलना खेल परिसर समिति बालाघाट द्वारा सम्मानित किया जाना है। इसके लिए गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे अपना आवेदन पत्र सत्यापित प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ दिनांक 27 अगस्त 2014 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण बालाघाट में जमा करा दें। इस कार्यक्रम में ऐसी खेल संस्था जिसने जिला स्तर या इससे उच्च स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया हो, को भी सम्मानित किया जावेगा ।
9 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश, पाठयक्रम एवं शाला व्यवस्था की जांच में मिली थी लापरवाही
शासन द्वारा वर्ष 2014-15 को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत शालाओं में शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये पाठयक्रम एवं शाला की व्यवस्था की जांच विशेष टीम द्वारा 6 अगस्त को की गई है। इस जांच के दौरान 9 शिक्षकों का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने एवं कार्य के प्रति लापरवाही पाये जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि 6 अगस्त 2014 को जिला स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की शालेय शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला व्यवस्था का निरीक्षण/अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण माध्यमिक शाला लांजी की अध्यापक श्रभ्मती चित्ररेखा एड़े, प्राथमिक शाला बालक मोहझरी की प्रधान पाठक श्रीमती अनिता बेदरे, माध्यमिक शाला मोहझरी के प्रधान पाठक श्री एम.एल. राणा, मा.शा. उमरी के प्रधान पाठक श्री के. एल. चौधरी, प्राथमिक शाला उमरी के सहायक अध्यापक श्री एस.के. पटले, प्राथमिक शाला सावरीकला के सहायक अध्यापक श्री एम.एल. खोब्रागढ़े, प्राथमिक शाला कटंगी के प्रधान पाठक, बालक प्राथमिक शाला अगासी के प्रधान पाठक एवं प्राथमिक शाला गुराखारी की सहायक अध्यापक श्रीमती शमीना मंसूरी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिये गये है।
देश के आंतरिक विकास में स्वयं सेवी संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका ---गौरव तिवारी
- समृध्दि योजनांतर्गत नवाकुंर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
समृध्दि योजनांतर्गत म.प्र. जनअभियान परिषद बालाघाट द्वारा नवांकुर संस्थाओं दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 22 अगस्त को स्थानीय रेंजर कालेज में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री तरूण राठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मुख्य अतिथ्य में मध्यप्रदेश गान के साथ सरस्वती, भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलव के साथ प्रारंभ हुआ इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर जी ने अतिथियों को नवाकुंर योजना उद्देश्य, एवं जिले में चल रही गतिविधि से अवगत कराया। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने कहा कि.म.प्र. के विकास में स्वयंसेवी संगठन मिलकर कार्य कर रहे है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में इन संगठानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज आवश्यकता है तो सिर्फ अनुभव की। हम कार्य करते है, लेकिन प्रस्तुतीकरण अभिलेखीकरण नहीं कर पाते। ऐसे प्रशिक्षण से कौशल विकास होगा और स्वयंसेवी संगठन समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर शासन के साथ काम कर सकेगें।
देश की आंतरिक सुरक्षा में स्वयं सेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी
प्रशिक्षण सत्र में श्री गौरव तिवारी पुलिस अधिक्षक बालाघाट ने नवाकुंर संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संस्कृति, समाज और प्रशासन में स्वयंसेवी संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज समाज में अपराधों की संख्या में निरन्तर वृध्दि हो रही है। इसका कारण है जागरूकता एवं शिक्षण का अभाव। शिक्षा एवं जागरूकता से अपराध पर अंकुश लगा सकते है। हमें समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने प्रस्फुटन नवांकुर संस्थाओं के कार्यो की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन के कार्यो में सहयोग करने की अपील की एवं सामुदायिक पुलिस गतिविधि में जुड़कर समाज के लोगों की भलाई में योदगान देने की आवश्यकता बताई प्रशिक्षण सत्र में सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि शासन के कार्यो में जन भागीदारी देकर सामाजिक दायित्व पूरा करे। प्रथम दिन के द्वितीय सत्र में अजय तिवारी जिला समन्वयक अजय तिवारी ने कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार मूलक योजना में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज स्वरोजगार के क्षेत्र में बहुत योजनाऐं चल रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का अधिक से अधिक लाभ दिला सकते है। पूंजीगत लागत लगाकर हम अनुदान प्राप्त कर सकते है मेड इन इंडिया, मेक इन इंडिया की चर्चा करते हुए कौशल उन्नयन के क्षेत्र में आगे आने आवश्यकता है। आज सरकार भी इस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों को योजनाओं के विस्तार में सहयोग देने की बात कही एवं लाभ लेने की अपील की। सभी अतिथियों का जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन अजय ठाकुर ने किया। इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक दीपक गेडाम, श्याम उइके, मधुबाला चौरसिया निर्मल, लिल्हारे, भरत महरोलिया, भानुमेरावी, सीता उइके, राकेश महोबिया, खेमेन्द्र मोहारे ,सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
24 अगस्त को 680 केन्द्रो मे होगी साक्षरता की परीक्षा, जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा होगी मानीटरिंग
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार साक्षर भारत योजनान्तर्गत संचालित प्रौढ शिक्षा केन्द्रों मे परीक्षा 24 अगस्त 2014 को संचालित होगी। सचिव श्री विनय रहांगडाले द्वारा बताया गया की जिले मे साक्षर भारत योजनान्तर्गत 20 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित किये जा रहे है जिसमे समस्त विकासखण्डों मे प्रौढ़ शिक्षा केन्द शासकीय माध्यमिक/प्राथमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इस योजना मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जो प्रेरक के द्वारा अध्ययन कराये जा रहे है एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) तथा ऐसे व्यक्ति जो शिक्षा प्राप्त कर चुके है, किन्तु उनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नही है, ऐसे व्यक्ति को प्रमाणीकरण हेतु इस परीक्षा मे सम्मिलित किया जा रहा है, ये सभी प्रकार के परीक्षार्थी की आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
परीक्षा हेतु नामांकन की कार्यवाही प्रत्येक विकासखण्डों के ग्राम पंचायत स्तर की माध्यमिक
शालाओं /प्राथमिक शालाओं के सचिव ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति के द्वारा नामांकन की कार्यवाही की गई है। यह परीक्षा 24 अगस्त 2014 दिन रविवार को समय - प्रात: 10 बजे से 5 तक संपन्न करायी जावेगी। परीक्षा का समय 3 घण्टे निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार 10 से 5 बजे के बीच परीक्षा केन्द मे उपस्थि हो सकते है। इस हेतु जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, प्राचार्य, व संकुल प्राचार्य, द्वारा मानीटरिंग की जावेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों मे जनशिक्षक, बीएसी द्वारा भ्रमण किया जावेगा। सभी नवसाक्षर परीक्षार्थीयों को परीक्षा मे उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक जमा होंगें आवेदन, 07 फरवरी 2015 को होगी चयन परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी की कक्षा-6 में शिक्षा सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए आगामी 07 फरवरी 2015 को जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छज्ञत्र-छात्रायें आगामी 31 अक्टूबर 2014 तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र अपने क्षेत्र के बी.आर.सी. कार्यालय में जमा करा सकते है। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस. टेंम्भुर्णेकर ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित है। इस विद्यालय में पूर्णत: नि:शुल्क शिक्षा, पाठय सामग्री, गणवेश, भोजन एवं छात्रावास की सुविधा है। इस विद्यालय की शिक्षण सत्र-2015-16 की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जिले के विकासखंड मुख्यालय, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, लालबर्रा, खैरलांजी, किरनापुर, लांजी, बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा में आगामी 07 फरवरी 2015 को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र जिले के सभी विकासखंड के बी.आर.सी. कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में उपलब्ध करा दिये गये है। आवेदन पत्र पूरी तरह से नि:शुल्क है। आवेदन पत्र पूरी तरह से भरकर विकासखंड शिक्षा कार्यालय में आगामी 31 अक्टबूर 2014 तक जमा किये जा सकते है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेवसाईट www.navodaya.nic.in से भी डाउनलोड किये जा सकते है। आवेदन पत्र की छायाप्रति भी उपयोग की जा सकती है।
भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत सुलह अधिकारियों का पैनल गठित
भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के अंतर्गत माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के प्रकरणों के निराकरण के लिए बैहर उपखंड में सुलह अधिकारियों का पैनल तैयार कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस. परस्ते ने इस पैनल में परसवाड़ा तहसील के ग्राम रूपझर के डॉ. रामलाल गौतम, बिरसा तहसील के ग्राम पौनी के बुध्दनसिंह मर्सकोले तथा बैहर तहसील के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र बैहर के शिवनाथ यादव को सदस्य नियुक्त किया है। यह पैनल भरण-पोषण से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करेगी।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने भी दिखाई विज्ञान में रूचि
बदलते समय के साथ जिले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी विज्ञान की शिक्षा ने जोर पकड़ा है। आदिवासी क्षेत्र के बच्चे भी विज्ञान के क्षेत्र में रूचि दिखाने लगे है। ऐसा ही कुछ 19 से 21 अगस्त तक बालाघाट में आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में भी देखने को मिला। एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट में आयोजित तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम सोनगुड्डा एवं चारघाट के छात्र-छात्रायें अपने माडल लेकर आये थे। सोनगुड्डा हाई स्कूल की प्राचार्य सुश्री नीलू राय ने बताया कि क्षेत्र की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा माडल तैयार किये गये थे। माध्यमिक शाला चारघाट की छात्रा कुमारी सुंदरी परते ने शिक्षिका आशा खरोले एवं अतिथि शिक्षक सरवन मेरावी के मार्गदर्शन में अपना माडल तैयार किया था। मा.शा. दुल्हापुर के बच्चों ने भी अतिथि शिक्षक खेलसिंह मरावी के मार्गदर्शन में अपना माडल तैयार किया था। अति पिछड़े क्षेत्र के बच्चों ने जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में अपना माडल प्रस्तुत करके और आगे बढ़ने का प्रयास किया है। इस प्रदर्शनी में भाग लेकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चे उत्साहित है और आने वाले वर्ष में और भी बेहतर करने की प्रेरणा लेकर लौटे है।
जिले में 771 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 986 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 23 अगस्त 2014 तक 771 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1213 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 986 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 646 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।