प्रदेश के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा द्वारा झीरम नक्सल कांड मामले में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग पर कल न्यायिक जांच आयोग में बयान के प्रति परीक्षण के लिए पहुंचे लखमा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। लेकिन मुख्यमंत्री, तत्कालीन गृहमंत्री, बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक और सुकमा-बस्तर के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक का भी नार्को टेस्ट कराया जाए। ताकि यह पता चल सके कि झीरम कांड के पीछे सुरक्षा में कैसी चूक हुई थी।
उन्होंने कहा कि वह कोई आरोपी नहीं हैं। कवासी लखमा ने कहा कि गृहमंत्री का नार्को टेस्ट पर विश्वास अच्छी बात है, क्योंकि इसके पहले भाजपा की सरकार ने इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के आरोपी का नार्को टेस्ट कराया था। लेकिन रिपोर्ट नहीं मानी गई थी। उन्होंने मांग की है कि बैंक घोटाले के आरोपी उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की सीडी न्यायालय को सौंपी जाए ताकि जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने वालों को सजा मिल सके।