Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 अगस्त)

$
0
0
अतिक्रमणकारियों ने दिखाई दबंगता, मकान एवं दुकान में की तोड़फोड़, एफआईआर करवाई दर्ज

झाबुआ--- स्थानीय मालीसेरी गली में वीरचंद पिता पन्नालाल पडियार के मकान के पीछे खाली भूमि पर विशाल पिता मांगीलाल बसोड़ एवं 2-3 अन्य रहवासियों द्वारा पिछले 6-7 महीनों पूर्व अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसका माननीय न्यायालय में प्रकरण चलने के बाद वीरचंद पडियार के पक्ष में फैसला होने पर रविवार को सुबह अतिक्रमण हटाने राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला अतिक्रमण स्थल पर पहुंचा और सख्ती से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से श्री पडियार के साथ कोई विवाद नहीं करने का सहमति पत्र लिखवाया गया। इसके बावजूद रविवार रात्रि में लगभग 8-10 युवकों द्वारा श्री पडियार के मकान एवं दुकान पर तोड़़फोड़ की गई, पत्थरों एवं ईंट से सामान को नुकसान पहुंचाया वहीं श्री पडियार के परिजनों के साथ भी हाथापाई की। इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना झाबुआ में श्री पडियार द्वारा की गई है। उल्लेखनीय है कि श्री पडियार और अतिक्रमणकारी श्री बसोड़ का न्यायालय में प्रकरण चल रहा था। जिसमें श्री पडियार के पक्ष में फैसला हुआ। इसके पश्चात् श्री पडियार द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन अतिक्रमण हटाने हेतु दिया गया। जिस पर रविवार को सुबह राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला अतिक्रमणस्थल पर पहुंचा। अतिक्रमणकारियों द्वारा उस दौरान भी अपनी दबंगई दिखाई गई, लेकिन श्री पडियार द्वारा एफआईआर करने के भय से उस दौरान अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया। उस दौरान सहमति पत्र पर अतिक्रमणकारियों से यह लिखवाया गया कि वह श्री पडियार के साथ कोई विवाद या मारपीट नहीं की जाए।

मकान एवं दुकान पर किया पथराव
रविवार रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे 8-10 युवक चार पहिया वाहन मे ंआए और विवाद तथा मारपीट करना शुरू कर दी गई। श्री पडियार ने बताया कि उनकी दुकान पर गल्ले में नगदी रखी हुई थी, जो चुरा ली। इसके साथ ही बोतल एवं दुकान का अन्य सामान उथल-पुथल कर दिया। दुुकान में रखे कम्प्यूटर को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। अतिक्रमणकारियों ने मकान के अंदर घुसकर भी टेबल-कुर्सी फैंक दी तथा मकान के दरवाजे पर ईंट फैंकी। इस दौरान दुकान पर बैठी श्री पडियार की पत्नी को भी कान पर चोट पहुंची वहीं अन्य परिजनों के साथ भी हाथापाई की।

पुलिस को देख भागे अतिक्रमणकारी
श्री पडियार द्वारा इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना झाबुआ में करवाई गई। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी आरसी भाकर द्वारा तत्काल पुलिस अमले को वाहन के साथ रवाना किया गया। पुलिस वाहन को देखते ही अतिक्रमणकारी वहां से भाग खड़े हुए और इधर-उधर तितर-बितर हो गए। श्री पडियार के अनुसार सभी युवक शराब के नशे में थे और उनके द्वारा काफी देर तक हंगामा मचाया गया। पुलिस ने प्राथमिकी धारा 123, 504 में कायमी की।

शहर में तेजी से बढ़ रहा अतिक्रमण
शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। शहर में अस्थायी अतिक्रमण की भरमार है। जिला चिकित्सालय के सामने रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्मित दुकानों के व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों के बाहर सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। इस ओर जवाबदार नगरपालिका एवं राजस्व विभाग आंख मूंदे बैठे है वहीं विजय स्तंभ तिराह, काॅलेज मार्ग, सज्जन रोड़, मेन बाजार, थांदला गेट, आजाद चैक, राजवाड़ा चैक आदि स्थानों पर ठेलागाड़ी एवं सब्जी व्यवसाईयों ने कब्जा जमा रखा है। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन द्वारा बस स्टेंड पर तो अतिक्रमण हटा दिया गया है लेकिन मुख्य बाजारों में तेजी से हो रहे अस्थायी अतिक्रमण की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

पुलिस कर रहीं समझौते की बात
इस प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ से जानकारी लेने पर बताया कि रविवार को प्राथमिकी में 123., 504 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी, किन्तु सोमवार को सुबह पुलिस द्वारा वहां पहुंचने पर दोनो पक्षों ने किसी प्रकार का झगड़ा नही ंहोने की बात बताते हुए समझौता हो जाने की जानकारी दी है, इसलिए पुलिस स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

साजरंग  ने आयोजित देशभक्ति और नृत्य स्पर्धा- जिले के उदीयमान बाल कलाकारों ने दी उत्कृष्ठ प्रस्तुतिया 

झाबुआ ---- नगर की सांस्कृतिक संस्था साजरंग द्वारा आयोजित देशभक्ति और नृत्यस्पर्धा ने राष्ट्रप्रेम की भावना से कार्यक्रम में मौजूद दर्षकों को आल्हादित किया तथा सभी ने एक स्वर से इसकी भूरी भूरी प्रसंशा की । प्रतियोगिता का समापन विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे , मनीष व्यास, संशवंत भंडारी, एवं नाकोडा आटोमोबाईल के लककी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कलाकारों की शानदार प्रस्तुति  की सभी ने मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए बच्चोंकी हौसला अफजाई की । 17 अगस्त को हुए आडिषनटेस्ट में चयनीत कलाकारों ने रविार को स्थानीय डीआरपी लाईन के  सामुदायिक हाल में अपनी प्रस्तुतिया दी । तरानों से स्थानीय डीआरपी हाल गुंजायमान हो उठा । किसी की सीमापर तैनात सैनिको का जज्बा दिखा तो किसी ने झांसी की रानी बन कर दर्शको को रोमांचित कर दिया । एकल नृत्य में  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दुर्वा जोशी के नृत्य मौजूदा लोगोंको खडे होकर ताली बजाने पर बाध्य कर दिया ।जूनियर एकल नृत्य में दूसरे स्थान पर आद्या आचार्य रही । समुह नृत्य में प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर रही । समान अंकों के बाद मुकाबला केषव विद्या पीठ और शाबाउमावि मेघनगर के बीच टाई हो गई । विशेषज्ञ पैनल के निर्णय के अनुसार समूह नृत्य में विजेता का फैसला  सिकका उछाल कर किया गया । सीनियर एकल गायन मे कबीरसिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । सीनियर एकल गायन में कबीरसिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । सीनियरएकल गायन मे द्वितीय स्थान पर यामीनि परसाई रही । जुनियर एकल गायन में प्रथम स्थान पर निहाली चैहान तथा दूसरे स्थान पर गरीमा अहिरवाल रही । समूह गायन स्पंदन समूह ने अपना परचम लहराया । समूह गायन मे दूसरे स्थान पर सरसवती शिशु मंदिर के छात्र रहे । सभी विजेताओं को आकर्षक ट्राफी प्रदान की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थाध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने किया । फायनल राउंड मे रविवार को 21 कलाकारों और समूह ने अपनी प्रस्तुति दी । निर्णायक मंडल में मनीषव्या, वीरेन्द्र ठाकुर, तिलोत्तमा ठाकुर और रजनी त्रिवेदी  थे ।

पाॅंचवे दिन प्रभु श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव सभी जैन मंदिरों में मनाया जायेगा।

झाबुआ --- महावीर बाग स्मारक समिति तथा गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिरजी समिती की और से जानकारी देते हुये संजय कांठी ने बताया कि श्री महावीर बाग स्मारक जहाॅ के मूलनायक श्री महावीर स्वामी हैं जहाॅ चैमुखी प्रतिमा में से तीन दिशा में श्री महावीर स्वामी तथा एक दिशा में भगवान के गणघर लब्धि के भण्डार श्री गौतम स्वामी विराजीव हैं वहाॅ पर भी जन्म कल्याणक महोत्सव को धुमधाम से मनाया जावेगा। श्री महावीर बाग स्मारक पर आज के दिन सामुहिक अंगरचना की जावेगी। अंगरचना की तैयारी देख रहे नरेन्द्र पगारिया तथा रमेश बाढिया ने बताया कि सामूहिक अंग रचना में समाजगण के दवारा बढ़चढ कर हिस्सा लिया जा रहा हैं अभी तक लगभग 35 से अधिक परिवार वालों ने इसमें अपना नाम लिखवा लिया हैं। अंगरचना आंगी विशेषज्ञ यमबहादुर दवारा बनाई जावेगी। चैथ दिन की अंगरचना का लाभ रमेश कुमार हर्ष कुमार युवम बाढिया परिवार ने लिया हैं।

गवली प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
श्री हेमेन्द्र सूरी महिला मण्डल दवारा आयोजित गवली प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुये मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरोज सकलेचा तथा कोषाध्यक्ष समता कांठी ने बताया कि गवली प्रतियोगिता जिसको की तीन वर्ग में बाॅटा गया था। उसमें सिनियर वर्ग में प्रथम उर्वशी मुथा द्वितीय स्तुती मेहता एवं युक्ति मेहता तथा तृतीय पलक जैन रही। जूनियर वर्ग में प्रथम अनंश जैन द्वितीय सार्थक मेहता तृतीय मोक्षा पोरवाल रही। सब सुनियर वर्ग में प्रथम वामा जैन तथा द्वितीय विरती कांठी रही। निर्णायक की भूमिका श्री संघ की धर्मनिष्ठ महिला श्रीमती वीणा कटारिया तथा श्रीमती सुनिता पोरवाल अदा की। गवली प्रतियोगिता मंे मण्डल की श्रीमती पूर्णिमा कोठारी तथा सुरेखा मोदी, मधु कांठी, ऊषा बाढिया तथा अन्य सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया।

आचार्य  धनचन्द्र सूरी एवं तीथेन्द्र सूरी के आभा मण्डल लगाये जायेगे
श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ तीर्थ पर गुरू मंदिर जी जिसमें तीन प्रतिमा विराजीत हैं उसमें मुख्य प्रतिमा श्री राजेन्द्र सूरी म.सा के आस-पास गुरूदेव के पट्टघर आचार्य श्री धनचन्द्र सूरिश्वर म. सा तथा आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरिश्वरजी म.सा की प्रतिमा विराजीत हैं। उन दोनों प्रतिमा के पीछे आज आभा मण्डल लगाया जायेगा। आभा मण्डल को उड़ीसा के कारीगरों ने तथा उस पर सुन्दर कलर अमीचन्द्र भाई ने किया हैं। आचार्य श्री तीर्थेन्द्र सूरी म.सा का आभा मण्डल स्व. नंगीनलालजी कांठी जिनका इस तीर्थ विकास में काफी योगदान रहा हैं, उनके परिवार की ओर से किया जावेगा।

पर्युषण पर्व में कल्पसूत्र वाचन आज से प्रारम्भ

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा आज रविवार को प्रातः 8 बजे श्री शताब्दी भवन धर्मशाला में ठहरे हुऐ चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सुरेन्द्रकुमार जी गजेन्द्रकुमार जी सिंघवी परिवार के यहा से विशाल शौभायात्रा के साथ गाजते बाजते कल्पसूत्र ग्रंथ के लाभार्थी परिवार द्वारा सिर पर उठाकर भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में हर्षोल्लास के साथ लाया गया । प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में पर्युषण पर्व के चतुर्थ दिवस पर कल्पसूत्र श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सूरेन्द्रकुमार, गजेन्द्रकुमार ’’पिंकु सा’’ सिंघवी परिवार सुमेरपुर जोधपुर द्वारा वोहराया गया । साथ ही प्रथम ज्ञानपूजा का लाभ चातुर्मास मुख्य आयोजक श्रीमती दीवाली बेन बाबुलालजी वर्धन परिवार द्वितीय ज्ञानपूजा का लाभ श्री भंवरलाल जी दरगाजी जोगाणी परिवार भीनमाल, तृतीय ज्ञानपूजा का लाभ श्री पुखराजजी केसरीमलजी कंकुचोपड़ा परिवार आहोर, चतुर्थ ज्ञानपूजा का लाभ श्री मांगीलालजी मुन्नीलाल जी रामाणी परिवार पंचम ज्ञानपूजा का लाभ श्री भीकमचंदजी मयणाजी भीनमाल चित्रदुर्ग वालों को प्राप्त हुआ । कल्पसूत्र की अष्टप्रकारी पूजा का लाभ श्री मांगीलाल जी इन्दरमलजी रामाणी परिवार गुड़ाबालोतान वालों को प्राप्त हुआ । कल्पसूत्र की ज्ञानपूजा से पूर्व गहुंली श्रीमती पुष्पाबेन घेवरचंद जी वाणीगोता भीनमाल मुम्बई द्वारा स्वर्ण एवं रजत अक्षत द्वारा की गई । कल्पसूत्र वोहराने के पश्चात् सिंघवी परिवार सुमेरपुर-जोधपूर वालों ने स्वर्ण एवं रजत पुष्पों से कल्पसूत्र ग्रंथ की ज्ञानपूजा की । आज की जय तलेटी यात्रा के हाथी पर बैठकर संघपति बनने का लाभ श्री पुखराज जी जयंतीलाल जी कंकुचोपड़ा आहोर वालों को प्राप्त हुआ और बग्गी में बैठने का लाभ श्रीमती मफीबाई दरगाजी पांचसौवोरा परिवार संचैर को प्राप्त हुआ । ग्रंथ वोहराने के पश्चात् आचार्य श्री ने पवित्र जैन कल्पसूत्र शास्त्र का वांचन प्रारम्भ किया । यह वांचन 28 अगस्त तक नियमित रुप से किया जायेगा । कल्पसूत्र वांचन के दौरान 26 अगस्त मंगलवार को प्रभु श्री महावीर भगवान का जन्मोत्सव बडे ही धुमधाम से दोपहर में मनाया जायेगा । मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने आराधकों को जानकारी देते हुऐ बताया कि कल्पसूत्र ग्रंथ के वांचन के दौरान 26 अगस्त को भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव का वांचन आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से किया जायेगा । जन्मोत्सव वांचन के तुरन्त बाद प्रभु का पालना लाभार्थी परिवार के द्वारा झुलाया जायेगा और लाभार्थी परिवार अपने सिर पर पालना लेकर विशाल शौभा यात्रा के साथ श्री आदिनाथ जिन मंदिर में प्रभु के पालने को रखेगें । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व में आराधकों द्वारा 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31 उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास एवं सामुहिक अट्ठाई तपस्या की जा रही है । तपस्या की झड़ी लगी हुई है । रात्रि भक्तिभावना में श्री विद्या शर्मा आगरा, प्रेरणा भटनागर मंदसौर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया एवं नृत्य कलाकार कुं. आशा भीलवाड़ा ने भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी वही भाई मोहनलाल ने सिर पर तपेली रखकर चाय बनाकर नृत्य किया और एकाग्रता के साथ श्री आदिनाथ प्रभु की भक्ति भावना में नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । भक्ति भावना में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया।

मुक बधीर बच्चों ने सुपारी-खारक से बनाई 207 गणेश प्रतिमायें 

jhabua news
झाबुआ --- शास्त्रों में गणेश जी के विग्रह के रूप  में सुपारी को गणेशजी का प्रतीक मान कर पूजा करने का विधान है और इसी भावना से प्रेरित होकर स्थानीय  विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ के मुकबधीर बच्चों ने सार्थक  कर दिखाया है । स्थानीय विकलांग पुनर्वास केन्द्र के मुकबधीर बच्चों ने इस वर्ष सुपारी से 207 गणेशजी की प्रतिमाऐं बनाई है जो इनके जज्बे एवं प्रतिभा का जीता जागता उदाहरण हे । विकलांग केन्द्र में  प्रशिक्षक आशीष पाण्डे एवं व्यवस्थापक शैलेन्द्र राठौर ने गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल की प्रेरणा से  इस संकल्प का साकार करने का बिडा उठाया और  मुक बधीर बच्चों को   सुपारी से गणेशजी 207 आकर्षक प्रतिमायें मात्र डेढ दिन की अवधि मे बना कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।  प्रशिक्षक आशीष पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार से सुपारी, माला, मुकेट, साफा, फेब्रिक कलर लाकर पर्यावरण की दृष्टि से इन गणेश प्रतिमाओं को अल्प अवधि में ही बनाया है । सुपारी से बनी गणेशजी की प्रतिमायें काफी आकर्षक होकर शास्त्रोक्त विधि के अनुसार भी गणेश स्थापना से लेकर गणेश विसर्जन तक घरों में बिराजित करके  11 दिनों तक विधि विधान से ूपजी जावेगी । बाजार में मिल रही प्लास्टर आफ पेरिस एवं रासायनिक रंगों से निर्मित गणेश प्रतिमाओं ने जहां पर्यावरण पर प्रभाव पडता है वही इसे विसर्जित करने स ेजल भी दुषित होता है । मुक बधिर बच्चों के इस प्रयास की नगर में सर्वत्र प्रसंशा हो रही है । शैलेन्द्रसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकलांग केन्द्र के मुकबधीर बच्चों द्वारा बनाई गई सुपारी की गणेश प्रतिमाओं की बिक्री विकलांग पुनर्वास केन्द्र पर प्रति प्रतिमा 100 रूपये के मान से शुरू हो गई है और लोग हाथो हाथ ये प्रतिमायें गणेश स्थापना के लिये ले जारहे है। उन्होने इस प्रयोग की सफलता को देखते हुए आगामी वर्ष ऐसी ही 1000 से अधिक प्रतिमायें बनाने का निर्णय लिया है । उन्होने यह भी बताया कि सुपारी से गणेश प्रतिमा मे सुपारी, खरक के बीज, मालायें, मुकुट, साफा, आदि के लिये तकनीकी सहयोग कमलेश पटेल से प्राप्त हुआ और मात्र डेढ दिन में मुक बधीर बच्चों ने  इसे साकार कर दिखाया है ।

ब्लाक कांग्रेस की बैठक समपन्न

झाबुआ ---- ब्लाक कांग्रेस कमेटी झाबुआ की बैठक स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर  हुई । बैठक में मुख्य रूप से इस वर्ष वर्षा न होने से किसानों को हो रही परेशानीयों पर चर्चा की गई । पशुओं को घास उपलब्ध न होने तथा जिले में सूखे की आंशका को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में किसानों को पर्याप्त मात्रा में मानकस्तर का रसायनिक खाद एवं सोयाबीन के बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध न होने तथा बिजली की कमी पर चर्चा की गई तथा खाद एवं बीज एवं खादॅय प्रदार्थो पर हो रही मूल्य वृद्वि पर चिता व्यक्त की गई ।तथा सहकारी क्षेत्र की दुकानों से राशन की कालाबाजारी पर भी चिंता व्यक्त की तथा पूर्व में वर्षा से फसलों को जो नुकसान हुआ उस पर किसानों को मुआवजा न मिलने पर चर्चा की गई एवं अन्य समस्याओं को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ सडकों पर आन्दोलन कर इस जनविरोधी सरकार को जगाने का प्रयास कर लोगों की मांगों को मजुंर करने की रणनीति पर चर्चा की गई। आगामी 29 अगस्त से प्रारंभ हो रहे गणेश स्थापना के सबंध में चर्चा की गई तथा पंचायत स्तर पर सभी से आवश्यक सहयोग करने की अपिल की गई । प्रदेश में बिजली कटोती को लेकर दिनांक 30 अगस्त 14 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश व्यापी धरना आन्दोलन को लेकर भी चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि चारो ओर मंहगाई का बोलबाला हो रहा हैकिसानों को खून के आंसू बहाने पर मजबुर होना पड रहा है।भाजपा सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे उसे निभाने में वह पूर्ण रूप से नाकाम रही है।पूरे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिजली कटोती की जारही है ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 15 घन्टे बिजली कटौती की जा रही है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष ठा.हनुमंतसिंह डाबडी ने कहा कि अल्प वर्षासे किसानों के चहरे मुरझा गये है राशन की दुकानों पर राशन नही मिल पा रहा है ग्रामीण जनता गन्दा पानी पीने का मजबुर है।तथा अच्छे दिन आने की बात कहने वाली सरकार की नितियों ने जनता के बुरे दिन दिखाने में कोई कसर नहीं रखी है। प्रदेश में आज चारो ओर अराजकता का महौल है जो मुख्यमंत्री अपने आप को किसानों का हितैषी बताकर सत्ता में आया आज उन्ही किसानों के साथ भारी छलावा हो रहा है।सरकार की जनविरोधी नितियों के कारण किसान एवं आम जन भी काफी परेशान है।भाजपा सरकार नीजि कम्पनीयों एवं दलालों से साठगांठ कर किसानों को घटिया स्तर का रसायनिक खाद एवं बीज मंहगें दामों पर दिया जाया रहा है।आज प्रदेश का किसान बिजली संकट का सामना करना पड रहा है और खाद बीज के लिए दर दर भटकना पड रहा है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने सभी पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए कहा कि ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जनता के साथ जो वादे किये थे उन वादों को पूरा करने के बजाय जनता को कडवी दवाई के नाम पर लुटने का कार्य कर रही है तथा बडी बडी कम्पनीयों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। भाजपा सरकार को गरीब लोगों से कोई लेना देना नहीं है केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बजट में मंहगाई एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के कोई कदम नहीं उठाये गये है मुनाफा खोरी एवं बिचोलिया पर भी उनकी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा न होने से सूखा पडने की आंशका बढ गई है किसान अभी तक अपनी फसले बोई नहीं है उन्होने प्रशासन से इस जिले का सर्वे कर किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की बात कही है यदि किसानों को प्रशासन द्वारा तत्कल कोई राहत प्रदान नहीं की गई तो किसान मजबुर होकर अन्य कदम उठायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी। बैठक को समबोधित करते हुए हेमचन्द्र डामोर ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा ग्रामीण क्षेत्र मे हेण्डपंपों एवं निर्माण कार्यो की अत्यन्त आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। मौसमी बिमरीयों भी फैल रही है जिसे रोकने की शीध्र आवश्यकता है। फसलों में कीडे लग रहे है प्रशासन स्तर पर ध्यान नही दिया जा रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत पिटोल के श्री काना भाई ने कहा कि हमेंमिलजुल कर सगठंन को मजबुत करने की जरूरत है कांग्रेस हमारे मातृ  पार्टी है इस पार्टी ने अनेक विकास कार्य किये है जिन्हे हमें जनता के बीच लेजाकर जनता को बताना है तथा जनता की सेवा करना हैं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हेमचन्द्र डामोर ने किया एवं आभार ब्लाक सेवादल अध्यक्ष धुमा भाई भाभोर ने माना इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया ,गौरव सक्सेना,  खुमसिंह,छगन डामोर,धुन संरपच, गुलाब सरपंच , धनजी सरंपच, तोलिया भाई, भूरजी पण्डा सरपंच, पारू सरपचं ,अनसिंह सरपंचढेबर, अनसिंह उमरीयावंजत्री सहित अनेक सरपंच एवं ब्लाक कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिले में राश्न की हो रही है कालाबाजारी कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर से मिला

झाबुआ,----जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गा्रमीण अंचलों मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को तथा आम गरीबों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज न मिलने के सबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के नेतृत्व में सरपंच एवं ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल आज प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस से मिलकर चर्चा कर अवगत कराया कि झाबुआ जिले के गा्रमीण अंचलों में गरीब आदिवासियों को अनाज नहीं मिल रहा है और न ही प्रसाश् ान द्वारा वितरीत पर्चीया नहीं मिल रही है , ऐसे गरीब कहां जावे। ध् जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि सुश्री भूरिया ने प्रभारी कलेक्टर को अवगत कराया कि सहकारी क्षेत्रों पर प्रशासन का कोई नियत्रंण नहीं रहा है राश्न की काला बाजारी हो रही है एवं ग्रामीण परेशान हो रहे है समय समय पर दुकानें नहीं खुल रही है। जिसका तत्काल कार्यवाही की जावे।प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस ने अधिकारीयों से चर्चा कर सबंधीत को समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया।

मक्का उपार्जन के लिए 10 केन्द्र निर्धारित, किसानो का पंजीयन 11 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा

झाबुआ ----खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में जिले में मोटे अनाज को समर्थन मूल्य पर ई-उपार्जन के लिए जिले में 10 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। इन खरीदी केन्द्रो पर ही 11 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पूर्व से पंजीकृत किसानो का पंजीयन अपडेट किया जाएगा एवं नये किसानो का पंजीयन किया जाएगा। खरीदी 27 अक्टूबर से 25 जनवरी 2015 तक की जाएगी। खरीदी व्यापक स्तर पर हो इसके लिए आज 25 अक्टूबर को कलेक्टर कक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेकटर श्री धनराजू एस.ने की। बेैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खान, उपायुक्त सहकारिता श्री बबलू सातनकर, एसडीएम झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार एसडीएम पेटलावद श्री एन एस राजावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इन केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं खरीदी
अ0जा0सेवा सहकारी संस्था रानापुर, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था थांदला, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था खवासा, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था पेटलावद,  अ0जा0सेवा सहकारी संस्था बामनिया, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था सारंगी, में उपार्जन के लिए किसानो का पंजीयन किया जाएगा एवं मक्का का उपार्जन किया जाएगा।

सिलिकोसिस पिडितों को मेडिकल सर्टीफिकेट जारी करने हेतु शिविरों, प्रति सप्ताह सोमवार को आयोजित होगे

झाबुआ ----क्षैत्र में सिलिकोसिस पिडितो को मेडिकल सर्टीफिकेट जारी करने हेतु शिविरं प्रति सोमवार खण्ड स्तर पर लगाये जाएगे। खण्ड स्तर पर शिविर में चयनित गंभीर पिडितों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय झाबुआ में चिकित्सा विशेषज्ञ एवं रेडियोलाॅजिस्ट द्वारा अनिवार्य रूप से करवाया जा कर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये जायेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिला चिकित्सालय झाबुआ में सोमवार को डाॅ.ए.के.दुबे (रेडियाॅलाॅजिस्ट) एवं डाॅ.एम किराड (एमडी), सामु.स्वा.केन्द्र मेघनगर में सोमवार को डाॅ.वी.वर्मा(सी.बी.एम.ओ), मेघनगर एवं सामु. स्वा.केन्द्र कल्याणपुरा में सोमवार को डाॅ एस गडरिया(सी.बी.एम.ओ) द्वारा शिविर स्थल पर परीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।

इबोला बीमारी से बचाव के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

झाबुआ ----लाइलाज बीमारी इबोला से बचाव के लिए आज 25 अगस्त को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने बताया कि इबोला बीमारी चिम्पजाी गोरिल्ला, चमगादड मृतपशु इत्यादि के संपर्क में आने से हो सकती है। इबोला बीमारी का कोई उपचार नहीं है और इस बीमारी से बचने के लिए इबोला मरीज के साथ सीधे संपर्क से बचना चाहिए। इबोला वायरस साबुन ब्लीच से नष्ट हो सकता है। इसलिए बार-बार साबुन से हाथ धोये। इस बीमारी के वायरस से सरदर्द बुखार, उल्टी दस्त,ब्रेन डेमेज तक होता है। भोजन को अच्छा पक्का कर खाये। बुखार आने पर तत्काल डाॅक्टार से संपर्क करे। संक्रमित व्यक्ति को छुवे नहीं। बदंर चमगादड इत्यादि के साथ नहीं खेले। पक्षियों के द्वारा खाये गये फल इत्यादि नहीं खाये।

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ---- प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने आज 25 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी, सी एम हेल्पलाईन की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर यदि धार्मिक स्थल का निर्माण किया जाता है, तो तत्काल हटाये। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर चिहिन्त धार्मिक स्थलों को हटाये। कलेक्टर की अनुमति के बिना यदि निजी भूमि पर धार्मिक स्थल निर्माणाधीन है,तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अवैध क्लिनिक संचालित करने वाले डाॅक्टरों के विरूद्ध एफआईआर करवाकर काॅपी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये। 31 जुलाई तक का जननी सुरक्षा योजना का लंबित भुगतान शत-प्रतिशत नहीं करेगे तब तक बीएमओ,बीपीएम बीसीएम के वेतन का भुगतान नहीं करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये। जो माता-पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजते है उनके विरूद्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये गये। सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शासकीय सेवको को पात्रतानुसार शासकीय आवास गृह उपलब्घ करवाए जाए एवं शासकीय सेवको के जिनके स्वयं के मकान है उनसे आवास गृह खाली करवाए जाए साथ ही ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनके स्वयं के मकान हो सूची दी जाए। संघ के सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को शासन से प्राप्त निर्देशो की प्रतियां समय-समय पर उपलब्घ कराई जावे। सभी कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतनपर्ची देना सुनिश्चित करे। जिले के कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों का कोष एवं लेखा पेंशन कार्यालय इंदौर से समय पर अनुमोदन करवाया जाए। समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में पदक्रम सूची जारी की जावे एवं प्रत्येक कर्मचारी को एक प्रति उपलब्घ कराई जावे। सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण कराया जावे। सेवा पुस्तिका दो प्रतियों में संधारित की जावे एक प्रति कर्मचारी को उपलब्घ कराई जावे सेवा-पुस्तिका में सभी प्रविष्ठियां की जाकर अधिकारी के समक्ष अवलोकन एवं हस्ताक्षरार्थ रखी जाये। गुमशुदा कटोत्रे के संबंध में वर्ष में दो बार कर्मचारी को मिलान एवं सुधार हेतु महालेखाकार ग्वालियर भेजा जावे। ऐसे शासकीय सेवक जो आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले है, उनके पेंशन प्रकरण समय पर तैयार किए जाकर जिला कोषालय में प्रस्तुत किए जावे। समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाते में वर्दी का पैसा जमा किया जावे। संबंधित कर्मचारी द्वारा कपडा खरीदा है और वर्दी सिलवाई है इसकी पुष्टि अधिकारी द्वारा की जावेगी।  बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे।

राहगीरो को लट्ठ से मारपिट कर की लुट 

झाबूआ---फरियादी रविन्द्र पिता जमनालाल पाटीदार, उम्र 25 वर्ष निवासी बोलासा ने बताया कि वे अपनी मो0सा0 से कथा हेतु पंडित को लेकर वापस घर आते समय पिठडी रोड पर अचानक 4 अज्ञात बदमाश सामने आ गये, मो0सा0 गिर गई व डण्डो व लटठ से मारपीट कर जीओनी-पी-4 कंपनी का मोबाइल सीम नंबर 975372145 व 7389766494, कीमती 3000 रू0 व पर्स से रखे 1000 रू0 का लूटकर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 201/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नकदी व रकमो की हूई चोरी 
झाबूआ---फरियादी दीपमाला पिता इन्दरलाल धारू, निवासी थांदला ने बताया कि अज्ञात बदमाश क्वाटर का ताला तोडकर अलमारी में रखे नगदी 10,000 रू0, एक सोने की अंगूठी व 4 एटीएम कार्ड चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 403/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नदी मे डूबने से मौत
झाबूआ---हुरा पिता नाथू अजनार, उम्र 50 वर्ष निवासी भूराडाबरा ने बताया कि दयाराम पिता हुरा अजनार, उम्र 05 वर्ष, निवासी भूराडाबरा की नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 33/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>