कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने कभी अपना गढ़ रहे बेल्लारी सहित दो सीटों पर जीत हासिल कर ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी को शिकारीपुरा सीट पर जीत मिली। कांग्रेस उम्मीदवार एन. वाई. गोपालकृष्ण को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार ओबलेश को 33,104 मतों से पराजित किया। गोपालकृष्ण को कुल 83,906 मत मिले, जबकि ओबलेश को 50,802 मत प्राप्त हुए।
इस सीट पर मई 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसआर के टिकट पर बी.आर. श्रीरामुलू विजयी हुए थे। पिछले आम चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर बेल्लारी संसदीय सीट से विजयी हुए और उसके बाद विधानसभा सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इस कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। चिकोडी-सादालगा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गणेश हुकेरी ने भाजपा के उम्मीदवार के. एम. मल्लिकार्जुन को 31,820 मतों से पराजित किया।
शिकापीरपुर सीट पर भाजपा के बी. वाई. राघवेंद्र ने कांग्रेस के एच. एस. शांतावीरप्पा गौड़ा को 6,430 मतों के मामूली अंतर से हराया। 17 अप्रैल को आम चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद यहां हुए पहले उपचुनाव में राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर रिकार्ड मतदान हुए। चिकोडी में 86 प्रतिशत, शिकारीपुरा में 72 प्रतिशत और बेल्लारी में 71 प्रतिशत मतदान हुए।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री तथा गणेश हुकेरी के पिता प्रकाश हुकेरी ने चिकोडी लोकसभा सीट से विजयी होने के बाद चिकोडी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया, तथा इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शिमोगा लोकसभा सीट से विजयी होने के बाद शिकारीपुरा विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। जिसके कारण दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराना पड़ा।