Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
प्रधानमंत्री जनधन योजना से हर परिवार को मिलेगी बैंकिंग सुविधा

panna news
पन्ना 26 अगस्त 14/प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जनधन योजना समारोहपूर्वक शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को बैंक से जोडा जाएगा। इसके लिए समयवद्ध कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। योजना के संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए। इसमें बताया गया कि प्रदेशभर में 10 लाख से अधिक परिवारों को बैंकिंग सुविधा से जोडने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत हर परिवार के कम से कम 2 सदस्यों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं। इस खाते में आधार कार्ड तथा विशिष्ट पहचान नम्बर भी दर्ज किया जाएगा। जिनके पास आधार कार्ड नही है उनके भी खाते खोले जाएंगे। विशिष्ट पहचान नम्बर होने पर उसे खाते में दर्ज कर दिया जाएगा। इसमें बताया गया कि प्रत्येक परिवार के एक पुरूष तथा एक महिला सदस्य के खाते बैंकों में अनिवार्य रूप से खोले जा रहे हैं। इन खातों के माध्यम से ही उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। खाते मुख्य रूप से उन परिवारों के खोले जा रहे है जो अब तक बैंकिंग सेवा से नही जुड सके है। खाते राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक तथा सहकारी बैंकों में खोले जाएंगे। जिन बैंकों में खाते खुलेंगे उनमें कोर बैंकिंग की सुविधा होना आवश्यक है। सहकारी बचत साख समितियों एवं डाक घरों में खोले गए खाते मान्य नही होंगे। खाते 28 अगस्त तक खोलने के लिए प्रत्येक बैंक शाखा को 150 खाते का लक्ष्य दिया गया है। सभी शाखा प्रबंधक अपने कार्य क्षेत्र में लगातार शिविर लगाकर खाते खोलें। बैठक में बताया गया कि 28 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह शाम 4 बजे से आरंभ होगा। इसमें दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी अपना उद्बोधन देंगे। समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। समारोह में कियोस के माध्यम से 10 खाते मौके पर ही खोले जाएंगे। सभी बैंक शाखा प्रबंधक अगस्त 2015 के पूर्व अभियान चलाकर अपने क्षेत्र के छूटे हुए परिवारों के खाते खोलें। इसके लिए लगातार शिविरों का आयोजन करें। बैठक में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने भाग लिया। 

जनसुनवाई में 160 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
panna newsपन्ना 26 अगस्त 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 160 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन,, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, मध्यान्ह भोजन योजना, रोजगार सहायक भर्ती, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में पूर्व विधायक श्रीकान्त दुबे के नेतृत्व में बस मालिकों ने अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टर ने इन पर कार्यवाही के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

खाता खोलों एवं वित्तीय समावेशन शिविर सम्पन्न

panna news
पन्ना 26 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित प्रधानमंत्री जनधन योजना की मंशानुरूप मध्यान्चल ग्रामीण बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजशेखरन रामकृष्णन के निर्देशानुसार शाखाओं में खाता खोलो अभियान एवं वित्तीय साक्षरता शिविर की श्रृंखला में 25 अगस्त को मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा पहाडीखेडा द्वारा बैंक शाखा परिसर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेडा में शिविर आयोजित किया गया। पहाडीखेडा के शाखा प्रबंधक एम.एल. शर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत ऐसे हर नागरिक का खाता खोलना है जिनके बैंक बचत खाते नही हैं। इसके लिए बैंक पूरी तरह तैयार है एवं सभी नागरिकों का स्वागत करता है। मुख्य अतिथि सत्येन्द्र शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन ने वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छतरपुर एवं पन्ना जिले में क्षेत्रीय प्रबंधक एल.पी. कुम्हार के नेतृत्व में बैंक की 66 शाखाएं जनधन योजना के तहत अधिकाधिक खाते खोलकर कीर्तिमान बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाताधारकों को पैसों की सुरक्षा के साथ ब्याज का लाभ मिलेगा, डेबिड कार्ड के जरिए किसी भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा रहेगी, प्रत्येक खाताधारक का एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा रहेगा, कोई न्यूनतम शेष राशि रखने की आवश्यकता नही है। इसके अतिरिक्त भारत में कही भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं। यदि आप हितग्राही है तो सरकारी योजनाओं की राशि आपके खाते में सीधे मिलेगी, पेंशन बीमा इत्यादि मिलेगी, 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओव्हर ड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य अजय खरे ने ग्रामीणजनों एवं बच्चों से कहा है कि खाते खुलवाए साथ ही यदि उनके माता पिता के खाते नही है तो भी खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर 156 खाते फार्म भरे गए जिनके बेसिक एसबी खाते एवं नोफ्रिल खाते सम्मलित हैं। शिविर में बडी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

सांझी सेहत परियोजना का आज होगा शुभारंभ

पन्ना 26 अगस्त 14/समुदाय पर आधारित सहभागिता से स्वास्थ्य रक्षा की अभिनव सांझी सेहत परियोजना का जिले में 27 अगस्त को शुभारंभ किया जा रहा है। परियोजना के तहत शामिल पवई विकासखण्ड के कलेही माता मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे से आयोजित समारोह मंे इस परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ. आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि परियोजना में ग्रामीण आजीविका मिशन डीपीआईपी, संस्थगत वित्त, एमपी टास्ट, ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां शामिल की गई है। समारोह स्थल में निःशुल्क उपचार शिविर तथा आमजनता को स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। समारोह में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सुविधा का लाभ देने के लिए भी शिविर लगाया जा रहा है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक तथा सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी हितग्राहियों के बैंक खाते मौके पर ही खोलेंगे। समारोह में शामिल होने वाले हितग्राही अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो तथा पहचान पत्र के साथ बैंक खाते खोलने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। श्री त्रिपाठी ने आमजनता से सांझी सेहत परियोजना के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। 

पोलियो की तरह फाइलेरिया उन्मूलन के करें प्रयास-कलेक्टर

panna news
पन्ना 26 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 14 सितंबर को फाइलेरिया उन्मूलन दिवस के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि जिले के कई क्षेत्रों में फाइलेरिया रोग का प्रकोप है। विशेषकर अजयगढ विकासखण्ड में इसके रोगियों की संख्या अधिक है। फाइलेरिया की रोकथाम के लिए मच्छरों से बचाव आवश्यक है। एक बार इसका प्रकोप होने पर नियंत्रण करना कठिन होता है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करके इससे बचा जा सकता है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पोलियो उन्मूलन की तरह प्रयास करें। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करें। जिन क्षेत्रों में अधिक रोगी मिल रहे है वहां विशेष ध्यान केन्द्रित करें। कलेक्टर ने कहा कि 14 सितंबर को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी गोलियां दी जाएंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग दल तैनात कर रहा है। तैनात कर्मचारियों को सही प्रशिक्षण दें। पूरे अभियान की सतत निगरानी करें। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी ए.जी. बिनचुनकर ने बताया कि 14 सितंबर को 9 लाख 82 हजार 663 व्यक्तियों को डीईसी गोली तथा एन्बेन्डाजोल गोली खिलाई जाएगी। इसके लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित कुल 3946 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को दवा नही दी जाएगी। दो वर्ष से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को एक गोली, 5 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वालों को दो गोली तथा 14 से अधिक आयु वालों को 3 गोलिया दी जाएंगी। गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को यह दवा नही दी जाएगी। खाली पेट भी यह गोली नही दी जाएगी। भोजन करने के बाद दवा लेना सुरक्षित रहेगा। यदि दवा खाने के बाद किसी तरह की परेशानी हो तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. गर्ग, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 को

पन्ना 26 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देशानुसार जिला योजना अधिकारी ने बताया है कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली में समस्त वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय ग्रामीण, नगरीय विभागों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण राज्य योजना आयोग भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर पर गठित नियोजन दल के कम से कम 2 अधिकारी मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एवं एक डाटा एन्ट्री आपरेटर उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद, नगरीय निकाय पर तकनीकी सहायता दलों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। डाटा एन्ट्री आपरेटर जनपद, नगरीय निकाय स्तर पर ग्राम मास्टर प्लान की डाटा एन्ट्री का कार्य सम्पादित करेंगे। विभागीय अधिकारी एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर ग्राम मास्टर प्लान के तहत प्राप्त गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

लापरवाह शिक्षक निलंबित

पन्ना 26 अगस्त 14/शासकीय माध्यमिक शाला जमुनडांड में पदस्थ शिक्षक रविकांत तिवारी के विरूद्ध शाला से अनुपस्थित रहने तथा अध्यापक कार्य में उदासीनता बरतने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। संकुल प्राचार्य अमानगंज द्वारा श्री तिवारी के विरूद्ध जांच की गई। जांच मंे श्री तिवारी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने संकुल प्राचार्य के प्रतिवेदन के आधार पर श्री तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गुनौर रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। यह कार्यवाही म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है। 

तीन लापरवाहों का रूका वेतन

पन्ना 26 अगस्त 14/आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत संचालित छात्रावासों तथा आश्रमों का गत दिवस निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाबूलाल कोंदर रसोइयां शा.उत्कृष्ट बालक छात्रावास शाहनगर, मनोहर लाल विश्वकर्ता चैकीदार आदिवासी बालक छात्रावास फतेहपुर तथा छंगा प्रसाद अहिरवार चैकीदार आदिवासी आश्रम सुनेही बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए जिला संयोजक साबित खान ने तीनों लापरवाह कर्मचारियों के अगस्त माह के वेतन अवरूद्ध करने के आदेश दिए हैं। 

जिला सलाहकार समिति गठित

पन्ना 26 अगस्त 14/पी.सी. तथा पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति का पुर्नगठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी को बनाया गया है। इसके नोडल अधिकारी अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. एम.सी. पहारिया बनाए गए हैं। समिति में सदस्य के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. मीना नामदेव, शिशु रोग चिकित्सक डाॅ. प्रदीप गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी को शामिल किया गया है। समिति में स्वयं सेवी संस्था मानसी के निर्देशक सुदीप कुमार श्रीवास्तव, स्वयं सेवी संस्था समर्थन के प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र तिवारी तथा शासकीय अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव को भी सदस्य केे रूप में शामिल किया गया है। यह समिति पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत नर्सिंग होम के संचालन, लिंग निर्धारण भू्रण परीक्षण की निगरानी करेगी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>