पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता जसवंत सिंह अब भी कोमा में वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए 20वें दिन हो गए हैं, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत में सुधार के बारे में पूछने पर सेना अस्पताल के एक चिकित्सक ने बुधवार को बताया, "उनकी हालत वैसी ही है, कोई सुधार नहीं हुआ है।"
अस्पताल के प्रवक्ता ने को बताया, "उनकी पूरी चिकित्सकीय देखभाल की जा रही है, लेकिन उनमें सुधार नहीं हो रहा है।" 76 वर्षीय जसवंत आठ अगस्त को अपने घर में फर्श पर गिर गए थे, जिसके बाद उनके परिवार ने बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।