ओला प्रभावित क्षेत्रों के लोगो से रूबरू हुए कलेक्टर, शीघ्र ही राहत राशि वितरित की जायेगी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज ओला प्रभावित ग्रामों का सघन भ्रमण कर पीडि़त कृृषकों से रूबरू होकर उनसे संवाद स्थापित किया। उन्होंने कृृषकों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी पीडि़त कृृषकों की क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कार्य कराया जायेगा और आर0बी0सी0के प्रावधानो के तहत अतिशीघ्र राहत राशि प्रदाय की जायेगी। ग्राम चक्कपाटनी के पीडि़त कृृषकों ने मुख्यमंत्री जी के नाम से एक मांग पत्र कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को सौंपा। यहां उन्होंने पीडि़त कृृषकों से कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन आप सभी के साथ है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने इस अवसर पर खेत को इकाई बनाने, क्षतिग्रस्त फसलों को खाद्य सुरक्षा अंतर्गत कार्ड बनाने एवं खाद, बीज इत्यादि शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया ततसंबंध में कलेक्टर श्री ओझा ने पूर्ण आश्वस्त कराते हुए कहा कि क्षति का आंकलन करवाने एवं राहत कार्य हेतु राशि की व्यवस्थाएं शीघ्र कराई जायेगी। ग्राम दहलवाडा में कृषक श्री संजय रघुवंशी द्वारा अन्य ग्रामीण कृषक भाईयों के साथ मौके पर फसल का निरीक्षण करवाया तथा बताया कि ओलावृष्टि का प्रभाव एक पट्टी के रूप में हुआ है और उस पट्टी में आने वाले सभी खेतों की फसलों का लगभग शतप्रतिशत नुकसान हुआ है। मसूर एवं चना की फसल फूल एवं कली अवस्था पर है। इसके ओलावृष्टि से गिर जाने के कारण अब कृषक को कुछ भी प्राप्त होना संभव नहीं है। ग्राम पीपलखेडा में कृषक संजीव द्वारा ओला से ग्राम में हुई हाॅनि की स्थिति बताई गई तथा शीघ्र राहत राशि प्रदान करने का अनुरोध किया गया। कच्चे मार्ग पर अवस्थित ग्राम नौलई का भी कलेक्टर एवं पूरी टीम ने भ्रमण कर फसल की स्थिति एवं ओलावृष्टि से क्षति का जायजा लिया गया। श्री तखत सिंह एवं अन्य कृषकों द्वारा खेतों का भ्रमण टीम को करवाया गया। गेंहू के गिरे हुये पौधे टूटी बालें एवं बचे हुये ठूंठ की स्थिति अधिकाधिक प्रभावित खेतों को उन्होंने देखा। ग्राम मानौरा एवं अटारीखेजडा में कृषक श्री रामनाथ रघुवंशी आदि द्वारा कृषकों की स्थिति एवं सोयाबीन तथा गेंहू में प्राकृतिक आपदा से फसल हाॅनि को देखते हुये शीघ्र राहत राशि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है जिस पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने पीडि़त कृृषकों से कहा कि संकट की इस घड़ी में आप सब धैर्य रखे। प्रत्येक ग्राम के लिए एक-एक दल गठित किया गया है जो सर्वे कार्य खेतों में जाकर कर रहा है। उन्होंने सर्वे दल को सहयोग करने आ भी आग्रह किया। दल के कार्यो की माॅनिटरिंग तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा की जा रही है। सर्वे उपरांत राहत राशि का वितरण कार्य अविलम्ब किया जायेगा। इस अवसर पर विदिशा एवं ग्यारसपुर के उपखण्ड अधिकारी श्री ए0के0सिंह, किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक डाॅ0आनंद कुमार बडोनिया के अलावा अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे।