Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिजली की मांग पर बोले मांझी "हम आपके वोट से नहीं जीतते"

$
0
0

jitan ram manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में बिजली की मांग कर रहे लोगों पर भड़क गए। उन्होंने उनसे साफ कह दिया कि 'हम आपके वोट से नहीं जीतते।'मांझी गुरुवार को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के झमनबिगहा गांव के करीब एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग 'बिजली नहीं तो वोट नहीं'के नारे लगाने लगे। नारों से बौखलाए मुख्यमंत्री ने उन लोगों से मुखाबित होते हुए कहा कि 'मुट्ठी भर लोगों की गीदड़भभकी से हम नहीं डरते। हम आपके वोट से नहीं जीतते। आपका तेवर देखकर लगता है कि आप मुझे वोट नहीं देते।' 

हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि अगले सितंबर तक जहानाबाद के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। इससे पूर्व मांझी ने झमनबिगहा गांव में दिवंगत केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते रहे हैं कि अगर वह बिजली संकट दूर नहीं कर पाए, तो वोट मांगने नहीं आएंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>