केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर यह कहकर निशाना साधा कि विपक्षी पार्टी को इस बात का मलाल है कि 'केवल उसी ने प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी घोषित किया है।' तिवारी ने भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। भाजपा और मोदी ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए प्रत्याशी का नाम जाहिर नहीं किए जाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी की थी।
लुधियाना से फोन पर बातचीत करते हुए तिवारी ने कहा, "भाजपा की हताशा इस सच्चाई के जरिए बढ़ गई है कि जहां भाजपा ने देश को केवल प्रधानमंत्री के उम्मीदवार दिए हैं, वहीं कांग्रेस और संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) ने प्रधानमंत्री दिया।"
उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षो में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश ने अपने आप में बदलाव देखा। उन्होंने कहा, "और 2014 के चुनाव में लोगों के आशीर्वाद से संप्रग फिर देश को एक प्रधानमंत्री देगा।"