लीबिया की राजधानी त्रिपोली में स्थित अमेरिकी दूतावास पर इस्लामिक आतंकवादियों ने रविवार को कब्जा कर लिया। सुरक्षा बल के एक सूत्र ने बताया कि इस बीच त्रिपोली के उपनगरीय इलाकों में संघर्ष जारी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्र के हवाले से कहा है कि 'लीबिया डॉन'समूह के आतंकवादी दूतावास की इमारत तोड़कर अंदर घुस गए और उस पर कब्जा जमा लिया।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आतंकवादियों को इमारत के स्विमिंग पूल में नहाते देखा। आतंकी समूह के एक कमांडर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके लड़ाकों ने इमारत अपने कब्जे में ले ली है। गौरतलब है कि त्रिपोली में इस्लामिक आतंकी समूहों और पंथनिरपेक्ष मिलिट्री के बीच भारी संघर्ष छिड़ने के बाद अमेरिकी दूतावास को जुलाई में ही खाली करवा लिया गया था।
लीबिया में अमेरिकी राजदूत देबोराह के. जोन्स ने रविवार को ट्वीट किया कि उन्होंने अमेरिकी दूतावास की इमारत में फिल्माया गया एक वीडियो देखा, लेकिन वह चूंकि वहां नहीं है इसलिए इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।