बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में रविवार को दूसरे वरीय चीन के चेन लोंग ने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई को सीधे गेम में हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। शीर्ष वरीय ली चोंग वेई चीन के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पांच बार के विजेता लिन डैन की अनुपस्थिति में विश्व चैम्पियन बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हालांकि उन्होंने चेन लोंग को कड़ी टक्कर दी।
चेन लोंग ने लिन डैन की अनुपस्थिति में विश्व चैम्पियनशिप में 2006 से चले आ रहे चीन के दबदबे को कायम रखते हुए एक घंटा नौ मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में ली चोंग वेई को 21-19, 21-19 से हरा दिया। चेन लोंग ने पहले गेम में 9-8 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक अर्जित करते हुए ली चोंग वेई पर 13-9 की बढ़त हासिल कर ली। ली इस बढ़त को 19-19 तक लाने में सफल रहे, लेकिन आखिरी दो अंक जीतते ही चेन लोंग ने पहले गेम पर कब्जा कर लिया।
दूसरे गेम में चेन लोंग ने आक्रामक शुरुआत करते हुए ली चोंग वेई पर 4-10 की बढ़त हासिल कर ली, हालांकि ली इस बढ़त को कम करते हुए स्कोर 11-11 की बराबरी पर लाने में कामयाब रहे। चेन लोंग ने 14-15 से पिछड़ने के बाद लगातार तीन अंक हासिल करते हुए एकबार 17-15 की बढ़त हासिल कर ली तो फिर पीछे नहीं हुए और एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते हुए यह गेम भी जीत लिया।