Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
किराना दूकान में चोरी दो को ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

bihar map
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शिकारपुर थाना क्षेत्र के जुड़ीमियाँ टोला स्थित अर्जुन कुमार के किराना दुकान में चोरी के दौरान ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथों दबोच कर  पुलिस को सौंप दिया। जबकि चोरी के सामान के साथ दो चोर भागने में सफल रहे। ग्रामीण बताते है कि सोमवार की रात्री चोरों ने अर्जुन की दूकान का छप्पर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिकारपुर पुलिस के अनुसंधान अधिकारी सुरेश पंडित मामले की जाँच कर रहे है। पुलिस सूत्रों के अनुसार झुनझुन साह, प्रमोद साह को लोगों ने मौका ए वारदात से धरदबोचा जबकि नकदी व सामान के साथ गुडडू साह और बमबम साह भागने में सफल रहे। आर कुमार के अनुसार सुरेश पंडित ने फरार चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है।

दीवार गीरने से युवक घायल

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 स्थित शास्त्री जी सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र 32 वर्षीय पुत्र सचीन कुमार दीवार के गीरने से जख्मी हो गया। बताते है कि उस क्षेत्र में नाली का पानी उल्टा बहता है। नगर परिषद की उदासीनता से गली इतनी संकरी है कि घायल युवक को निकालने में 45 मिनट का समय लगा। घटना के तुरन्त बाद उस मुहल्ला के निवासी समाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मुंजयलाल सत्यम ने सचीन को अस्पताल पहुँचाकर एक मिसाल कायम किया है। श्री सत्यम ने बताया कि इलाज के लिए लगे रहने के कारण तस्वीर नहीं ले सके है। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उक्त युवक के हाथ-पैर टूट चुके है, उसके बेहतर इलाज के लिए महारानी जानकी कुँवर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles