निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु शिविरों का आयोजन 9 सितम्बर से
सीधी 02 सितम्बर 2014 जिले में बचे हुए निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए आगामी 9 सितम्बर 2014 से शिविरों का आयोजन रखा गया है। ये शिविर 9 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिया में, 10 सितम्बर को जिला चिकित्सालय सीधी मंे, 11 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में, 12 सितम्बर 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में, 15 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में, 22 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट मंे एवं 24 सितम्बर 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया में लगेंगे।
जनसुनवाई में 132 आवेदकों की हुई सुनवाई
सीधी 02 सितम्बर 2014 जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 132 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की सुनवाई कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा की गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना तथा सबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम टकटैया निवासी शम्भू सिंह पटेल द्वारा पटवारी के द्वारा कार्य न करने, वीरेन्द्र कुशवाहा द्वारा तहसील चुरहट में रजिस्ट्री का नामांतरण न होने संबंधी आवेदन तहसीलदार को भिजवाया गया। इसी प्रकार सुखनन्द केवट द्वारा मेंड़ बन्धान की राशि में सचिव, सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने संबंधी आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जाॅच हेतु भेजा गया, ग्राम खोंचीपुर निवासी श्रीमती श्याम कली सोंधिया एवं आशा सोधिया द्वारा प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उन्हें जेठ द्वारा प्रताडि़त किया जाता है। तत्संबंधी आवेदन पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु भेजा गया। ग्राम खोंचीपुर निवासी उर्मिला यादव ने इंदिरा आवास दिलाने, रामजी गुप्ता द्वारा गुमटी हेतु जगह उपलब्ध कराए जाने, ग्राम बड़खड़ा निवासी राम प्रसाद मिश्रा द्वारा भूमि को कम्प्यूटर में दर्ज कराए जाने, ग्राम तेन्दुआ निवासी निःशक्त सुरेश यादव द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम गोतरा निवासी संतोष कुमार गुप्ता द्वारा जमीन का पट्टा दिलाए जाने, ग्राम नौगवां धीर सिंह निवासी मुनिया भुजवा द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम खोचीपुर निवासी बुद्धिमान सिंह गोड द्वारा खाद्यान्न कूपन दिलाए जाने, ग्राम बघउॅ निवासी कुसभ द्वारा ममता स्वसहायता समूह को उपस्थिति अनुसार खाद्यान्न एवं राशि दिलाये जाने हेतु, ग्राम भमरहा निवासी मोहन कोल द्वारा इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त दिलाए जाने, संतोष कुमार साहू द्वारा म0प्र0भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीयन कराए जाने, खोचीपुर निवासी भाई लाल सिंह गोड द्वारा बिजली कनेक्शन कराए जाने, ग्राम खडौरा निवासी सुखसेन एवं हेमराज सिंह गोड द्वारा किए गए कार्य की मजदूरी दिलाए जाने, ग्राम झाला निवासी हीरेन्द्र उपाध्याय द्वारा रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाॅच कराए जाने, ग्राम पटपरा निवासी ब्रम्हदेव सिंह द्वारा पंचायत सचिव एवं सरपंच की जाॅच कराए जाने, ग्राम माड़ापानी निवासी दान बहादुर सिंह द्वारा ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने, ग्राम खड्डी निवासी निःशक्त प्रमिला सोनी द्वारा इंदिरा आवास स्वीकृत कराए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भिजवाए गए।
स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन
सीधी 02 सितम्बर 2014 जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं सेक्टर अनुसार ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। चार सितम्बर को उप स्वास्थ्य केन्द सतोहरी के ग्राम, रकेला, उपस्वास्थ्य केन्द्र कठौली ग्राम सुअरगात, उपस्वास्थ्य केन्द्र कोल्हूडीह, उपस्वास्थ्य केन्द्र झगरहा के ग्राम मनकीसर कोठार, उपस्वास्थ्य केन्द्र रूंदा के ग्राम भैंसवाही, उपस्वास्थ्य केन्द्र सेमरा के ग्राम डिघरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहरी के ग्राम पताई, उपस्वास्थ्य केन्द्र गोड़ाही के ग्राम बहेरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र मझिगवां के ग्राम नदहा तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र गजरी के ग्राम अमझर में आयोजित किए जाएंगे।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
सीधी 02 सितम्बर 2014 उपखण्ड अधिकारी मझौली श्री के.के.पाठक द्वारा जारी आदेशानुसार दो प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार जानकी केवट पत्नी राज कुमार केवट निवासी परासी की मृत्यु सर्पदंश से होने पर निकटतम वारिस पति राज कुमार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम मड़वास निवासी कृष्णदास केवट आत्मज बेनीमाधव केवट की मृत्यु सर्पदंश से होने पर मृतक केे निकटतम वारिस पत्नी गीता केवट को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम अमेढि़या निवासी कु0 सेवानी पुत्री श्रीनिवास लोनी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस पिता श्रीनिवास लोनी को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी ग्राम के मनीष साहू आत्मज धर्मराज साहू की मृत्यु कुए में गिरने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस धर्मराज साहू को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी ग्राम की कु0 दिवानी की मृत्यु कुए में गिरने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस पिता शिव कुमार लोनी को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री शिक्षकों एवं बच्चों से संवाद करेंगे
सीधी 02 सितम्बर 2014 आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री सभी शिक्षकों एवं शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के सभी छात्रों को दोपहर तीन बजे से 4.45 बजे तक दूरदर्शन आकाशवाणी, एडूसेड तथा वेबकास्ट के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का सम्बोधन प्रत्येक शिक्षक एवं छात्र तक पहुंच पाए इसके लिए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में इस कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है तथा इसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित शाला के संस्था प्रमुख का होगा। जिले की सभी शालाओं में दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संस्था प्रमुख को छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका तथा वार्डन छात्रावास में निवासरत बालक-बालिकाओं को भी टी.व्ही.के माध्यम से कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। प्रत्येक पंचायत में ई-पंचायत के अंतर्गत उपलब्ध टी.व्ही. का उपयोग इस कार्यक्रम में किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत सचिव एवं शाला के प्रधानाध्यापक आपसी समन्वय कर टी.व्ही. का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पंचायत के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों की संख्यात्मक जानकारी प्रत्येक शाला से जनशिक्षक के माध्यम से प्राप्त कर बी.आर.सी.संकलित करेंगे तथा साम 5 बजे तक जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र के कंट्रोल रूम प्रभारी श्री प्रसन्न कुमार तिवारी मो0नं0 9179999932, श्री के.पी.मिश्रा मो0नं0 9893738245 तथा श्री एस.पी.सोनी मो0नं0 9993489565 को उपलब्ध कराएंगे।
वनाधिकार के शिविर सम्पन्न
सीधी 02 सितम्बर 2014 शासन के निर्देशानुसार वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत चिन्हित ग्रामों में विशेष शिविर लगाए गए। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में विशेष शिविरों का आयोजन विगत दिवस जनपद पंचायतों में आयोजित किए गए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना ने बताया कि चिन्हित ग्रामों में शिविर में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रेन्ज आफीसर, पटवारी, पंचायत सचिव आदि से समन्वय स्थापित कर वनाधिकार प्रकरणों का निपटारा किया गया।
कार्य विभाजन आदेश जारी
सीधी 02 सितम्बर 2014 प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार श्री अंजनी प्रसाद मिश्रा सहायक ग्रेड-2 तहसील गोपद बनास जिला सीधी को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त राहत शाखा जिला कार्यालय सीधी में संबद्ध किया गया है। इसी प्रकार श्री जी0पी0पोर्ते सहायक अधीक्षक जिला कार्यालय सीधी को अपने कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त परिवाद शाखा के पर्यवेक्षण हेतु संबंद्ध किया गया है।