आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश में पूरे दक्षिण एशिया में 'जिहाद का झंडा बुलंद'करने के उद्देश्य से अपने आतंकवादी संगठन की एक भारतीय ईकाई बनाने की घोषणा की है। 'बीबीसी'की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट पर डाली गई 55 मिनट की इस वीडियो में जवाहिरी ने अफगान तालिबान सरगना मुल्ला उमर को नए सिरे से वफादारी निभाने का वचन दिया है।
जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का गठन करने की घोषणा अरबी और उर्दू दोनों भाषाओं में की। जवाहिरी ने कहा, "भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का गठन बर्मा, बांग्लादेश और भारतीय राज्य असम, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर में रहने वाले मुसलमानों के लिए एक अच्छी खबर होगी, जहां उन्हें अन्याय और उत्पीड़न से बचाया जाएगा।"