ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने अपना भारत दौरा मुंबई से शुरू किया। वह गुरुवार सुबह देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई पहुंचे। वह पूरे दिन यहां रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके साथ 30 व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया हुआ है। एबट सबसे पहले होटल ताज गए, जहां उन्होंने वर्ष 2008 में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मुलाकात की। वह मुंबई विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मुखातिब होने वाले हैं।
एबट होटल ताज में देश के शीर्ष उद्योगपतियों केएक समूह के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। बाद में वह टाटा समूह के साइरस मिस्त्री और अडाणी समूह के गौतम अधिकारी सहित कुछ कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से भी मुलाकात करेंगे। वह भारतीय क्रिकेट क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के युवा क्रिकटरों से भी मिलने वाले हैं। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और ब्रेट ली भी मौजूद होंगे।
एबट का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला भारत दौरा है। उम्मीद की जा रही है कि उनके इस दौरे के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच परमाणु सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे।