बिहार विधानसभा उपचुनाव में 10 नवनिर्वाचित विधायकों में से नौ विधायकों ने गुरुवार को शपथ ली। विधानसभा परिसर में नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एक अधिकारी के मुताबिक, शपथ लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन, जनता दल (युनाइटेड) के दो और कांग्रेस के एक विधायक शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य मंत्री और नेता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 21 अगस्त को 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद, जद (यू) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था और यह गठबंधन छह सीटों पर विजयी रहा, जबकि भाजपा गठबंधन को चार सीटों पर जीत मिली। भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी।