Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 सितम्बर)

$
0
0
नपा परिषद् 5 सितम्बर 2014 को शिक्षको का सम्मान करेगी। 

विदिशाः- प्रति बर्ष की परम्परा अनुसार विदिशा नगर पालिका परिषद् 5 सितम्बर को देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन के जन्म दिन शिक्षक दिवस पर नगर में उत्क्रष्टतम सेवाएंे देने वाले शिक्षिक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान किया जा रही है। 5 सितम्बर 2014 दिन शुक्रवार सायंकाल 6 बजे बरईपुरा श्रीरामनगर स्थित कच्छी धर्मशाला  में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति विदिशा जिले में पूर्व जिलाधीश रही श्रीमति सुधा चैधरी (आईएएस) होगी। शासकीय कान्या महाविधालय के प्राचार्य डाॅ. सतीश जैन और कार्यक्रम के अध्यक्ष होगें। तथा श्रीमति कमल चतुर्वेदी (प्राचार्य गवर्मेन्ट हायर सेकन्ड्री) एवं डाॅ. कृष्णदेव उपाध्याय (रिटायर प्रोफंेसर) इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि होगे। इस अवसर पर नगरपालिका में शिक्षा समिति के सभापति श्रीमति विनिता सौदान सिंह राय परिषद् के उपाध्यक्ष देवेन्द्र खुराना अध्यक्ष बहन ज्योति शाह तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर. पी. मिश्रा ने समस्त नागरिकों शिक्षको एवं विद्याथीयों से अधिक से अध्किा संख्या में कार्यक्रम में पहुचकर सफल बनाने की अपील की है। उक्त प्रेस विज्ञप्ति श्री मति विनिता सौदान ंिसह राय द्वारा जारी की गई है। 

आदर्श शिक्षक सम्मानित हुए, शिक्षक भावी पीढ़ी के निर्माता-सांसद श्री यादव
  • आदर्श शिक्षक पंडित चन्द्रमोहन शर्मा की स्मृति में हुआ शिक्षकों का सम्मान

vidisha news
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सिरोंज में आदर्श शिक्षक पंडित चन्द्रमोहन शर्मा की स्मृति में शिक्षकों का सम्मान किया गया। सिरोंज के पंडित चंद्रमोहन शर्मा स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि अनादीकाल से यह सत्य है कि षिक्षक ही भावी पीढ़ी के निर्माता है। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उन्होने अध्यात्म एवं विज्ञान के साथ ही संस्कारवान षिक्षा देने की बात षिक्षकों से कही। सांसद श्री यादव ने कहा कि अच्छे समाज की कल्पना षिक्षकों के बिना नहीं की जा सकती है। षिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर देष, समाज एवं क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। प्रख्यात चिंतक एवं विचारक श्री रमेष शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग में वर्तमान में जो षिक्षा वस्तु और विज्ञान पर आधारित हो गई है। षिक्षक विज्ञान के साथ ही ध्यान और अध्यात्म की षिक्षा भी बच्चों को दें। उन्होने कहा कि हमारे देष की विद्यार्थी विदेषों में ज्ञान का प्रसार कर रहेे है। हमें षिक्षक, गुरू और सद्गुरू का भेद समझकर आने वाली पीढ़ी का जीवन सार्थक बनाना होगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अलका सक्सेना ने भी संबोधित किया। लोक मंगल सेवा समिति द्वारा इस वर्ष आदर्ष षिक्षक सम्मान सेवानिवृत्त षिक्षक श्री नारायण हरि सोनी को प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हे नगद राषि, अभिनंदन पत्र एवं शाल-श्रीफल प्रदान किए गए। श्री सोनी ने सम्मान के रूप में प्राप्त नगद राषि को सिरोंज के प्रसिद्ध धर्मस्थल सिद्ध बाबा के विकास के लिए देने की घोषणा भी इस दौरान की। इस अवसर पर समिति द्वारा इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए सिरोंज-लटेरी क्षेत्र के 7 षिक्षकों को वरिष्ठ षिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें श्री रमेषबाबू सोनी, सैयद मंसूर अली, नर्बदा प्रसाद शर्मा, मोहम्मद अली, अनीसउल्ला खान, संजीदा परवीन तथा अय्यूब खां शामिल है। इन सभी का समिति द्वारा शाल-श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इसी तरह समिति द्वारा सिरोंज-लटेरी क्षेत्र की प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं तथा हाईस्कूल में पदस्थ षिक्षकों को उनकी अध्यापन शैली, कार्यषैली तथा गुणवत्ता के आधार पर प्रेरक षिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इनमें सिरोंज की प्राथमिक एवं माध्यमिक षालाओं के अनिरूद्ध कुमार बरसैना, मानकचंद कोली, नवलसिंह कुर्मी, जयगोविंद शर्मा, कमलासिंह, रजनी साहू, भागीरथ कुर्मी, सत्तोबाई जाटव, राजेष श्रीवास्तव, लालचंद मांझी, बावलसिंह बघेल, मिश्रीलाल अहिरवार, फूलसिंह अहिरवार, संतोष जैन, सरला शर्मा, राकेष भारती, चंद्रमोहन माली तथा हाईस्कूल मंें पदस्थ षिक्षक ओमप्रकाष दुबे, भवानीसिंह रघुवंषी, गिरजाषंकर शर्मा, विषाला श्रीवास्तव, महेन्द्रसिंह ठाकुर तथा करनसिंह विष्वकर्मा शामिल है इसी तरह लटेरी की प्राषा एवं माषा के पर्वतसिंह प्रजापति, मूलचंद पंथी, हरिनारायण अहिरवार, सुनील कुमार सेन, गजराजसिंह मीना, सैयद जाकिर अली, गोवर्धन प्रजापति, अनीता राजपूत तथा हाईस्कूलों में पदस्थ राकेष सिंह राजपूत, सुरेषसिंह दांगी, रफीक खान तथा सीमा शर्मा को प्रेरक षिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। संचालन श्री आशीष शर्मा ने तथा आभार लोक मंगल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री उमाकांत शर्मा ने व्यक्त किया। सम्मान समारोह स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, विदिषा विधायक श्री कल्याणसिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीरसिंह पंवार, कुरवाई नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू, सिरोंज नपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गर्ग, जनपद अध्यक्ष श्री हमीरसिंह यादव तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी समेत अनेक जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक तथा षिक्षक गण उपस्थित थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>