झारखंड के लातेहर में लाल आतंक ने एक बार फिर से तबाही मचाई है। लातेहर में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दी है। माओवादियों ने रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर मालगाड़ी पलट दी और उसे विस्फोट से उड़ा दिया।
धनबाद रेलमंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर रात लगभग 2:15 बजे नक्सलियों ने बेंदी रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी को विस्फोट को उड़ा दी है। थोड़ी देर बाद वहां से गुजरी कोयला लदी मालगाड़ी की 24 बोगियां पटरी से उतर गई। नक्सलियों ने चालक कमलेश कुमार, सहायक चालक चंदन कुमार व गार्ड मनीष कुमार को बंधक बनाकर मालगाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया। हलांकि बाद में उन्होंने रेल कर्मियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
नक्सलियों ने बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड पर संगठन के अगले आदेश तक रेल परिचालन बंद रखने का फरमान सुनाया है।इस घटना के बाद से इस रेलवे ट्रैक पर रेल का परिचालन ठप हो गया है। घटनास्थल पर छोड़े गए पर्चे में नक्सलियों ने चारों ओर बम लगे होने से मजदूरों को रेल पेटरी से हटकर चलने को कहा है।