प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष लाहौल स्पिति में 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक दौरा करेगें
शिमला , 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। विधायक एवं राश्टृीय अनुसूचित जनजातिय आयोग के उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने जिला लाहौल स्पिति कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं अग्रिम संगठन के पदाधिकारियों को आदेष दिया हे कि प्रदेष कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह जिला लाहौल स्पिति में 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक दौरा करेगें। उन्होने कहा कि इस दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने बलॉको में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति अवष्य दर्ज करवाएं। विधायक रवि ठाकुर ने खुषी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेष कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का जिला में दौरा करने से संगठन को अवष्य मजबूती प्रदान होगी।कमेटी की और से जिला पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि प्रदेष पार्टी अध्यक्ष के दौरे की जानकारी तीनो ब्लॉक अध्यक्षों को दे दी गई है तथा सभी कार्यकता्रओं से आग्रह किया गया है कि संगठन हित में सभी बैठक के दौरान अवष्य उपस्थित रहे।
चौपाल के ननहार में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में 21 शिकायतों का निपटारा -
शिमला , 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। शिमला के चौपाल उपमंडल के ननहार में आयोजित प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त 26 शिकायतों में से 21 का निपटारा मौके पर किया गया जबकि शेष का निपटारा शीघ्र करने हेतु सम्बन्धित विभागों को भेजे गए। यह जानकारी आज उपमंडलाधिकारी चौपाल श्री नरेश ठाकुर ने दी।ठाकुर ने बताया कि उपमंडलाधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत 4000 रूपये तथा तहसीलदार चौपाल द्वारा रिलीफ फंड के रूप में प्राप्त 8300 रूपये की राशी भी सम्बन्धित पात्र व्यक्तियों को वितरित की गई ।नरेश ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर 8 वसीयते, 2 शपथ पत्र, 3 हिमाचली प्रमाणपत्र, 1 इंतकाल, 2 चरित्रप्रमाणपत्र बनाये गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प में 10 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा रोगियों को मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में ग्राम पंचायत ननहार तथा शीना के 270 लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में उपमंडलाधिकारी चौपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधान गा्रम पंचायत ननहार श्रीमती हेमलता, प्रधान गा्रम पंचायत झीना श्री दुलची राम जिला परिषद मैम्बर चौपाल श्री भोपिन्द्र सिंह डोगरा व रोशनलाल किमटा, तहसीलदार चौपाल विक्रम सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी चौपाल श्री एस.एस.राठौर के अतिरिक्त काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
‘हवा में तीर छोडऩा बंद करें’
शिमला , 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश राज्य विपणन बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष मंगलेट ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल को परामर्श दिया है कि वह ‘हवा में तीर छोडऩा बंद करें’। उन्होंने कहा कि श्री धूमल को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि क्रिकेट के नाम पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने गलत तरीके से जमीन को हथिया कर खिलाडिय़ों एवं प्रदेश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। आज यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार धूमल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने और अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए गलत कार्यों को छुपाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार को गिराने और भविष्य में शीघ्र ही विधानसभा चुनाव होने के स्वयं के अनुमान पर आधारित तथ्यहीन वक्तव्य जारी कर रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान विकास के मुद्दों से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार धूमल तथा उनके सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर एवं अरूण ठाकुर धर्मशाला न्यायालय द्वारा उनके कार्याकाल वर्ष 2008-12 के दौरान एचपीसीए को भूमि आवंटन मामले में सम्मन जारी करने से विचलित हैं। इस मामले में सभी नियमों को दरकिनार कर भूमि को सोसायटी में परिवर्तित कर इसे राज्य से बाहर लखनऊ में पंजीकृत किया गया। इस भूमि पर खिलाडिय़ों के ठहरने के लिए मेगा स्टार होटल का निर्माण भी किया गया। उन्होंने कहा कि अब, जबकि कानून अपना काम कर रहा है और धूमल परिवार के गलत कार्य सामने आ रहे हैं, तब श्री प्रेम कुमार धूमल और उनके पुत्र को इस मामले में न्यायालय के आदेश आने तक पद पर बने रहने से रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास होना चाहिए न कि इस मामले में शोर-शराबा कर अपनी गलतियों के लिए कांगेस सरकार पर दोषारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में श्री धूमल ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे आजाद विधायकों का मामला उठाया, लेकिन श्री धूमल यह भूल रहे हैं कि भाजपा कार्यकाल में उन्होंने एक आजाद विधायक को मंत्री बनाया और अब वह कांग्रेस सरकार को समर्थन कर रहे आजाद विधायकों से अवांछित बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री धूमल को अन्यों पर आरोप लगाने से पूर्व अपने अतीत में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब लोगों को यह पता होना चाहिए कि धूमल परिवार ने अपने कार्यकाल के दौरान क्या गलत कार्य किए और इसी कारण उन्हें सत्ता से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों का मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर पूर्ण विश्वास है, जो लागों के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि मात्र यह कहना कि प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं, साबित करता हैे कि श्री प्रेम कुमार धूमल राज्य को चुनाव के अतिरिक्त वित्तीय बोझ के तले दबाना चाहते हैं और उनका लोगों के कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है। श्री धूमल केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं और विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा को मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लागों ने कांग्रेस सरकार को स्पष्ट बहुमत दिया है तथा वर्तमान प्रदेश सरकार पूरी तरह स्थिर है और पूरे पांच साल तक अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
बिजली बंद रहेगी
कुल्लू, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। जिला कुल्लू के कथेलीधार, धमसेरह, छारसु, घुंघरा, खल्याणी, लोट चरमाली, नैनासेरी, चकनानी, अप्पर बदाह, लोअर बदाह, टिक्कर बौड़ी क्षेत्र में 10 व 11 सितम्बर को एचटी तथा एलटी लाईन के रखरखाव के कारण प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह 12 सितम्बर, 2014 को सुल्तानपुर में रघुनाथपुर क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत उप-मण्डल कुल्लू के सहायक अभियंता कुल्लू विकास गुप्ता ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।
मध्यस्थता से सुलझाएं विवादित मामले:- जिला एवं सत्र न्यायधीश कुल्लू
कुल्लू , 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। जिला कुल्लू के अदालत परिसर में गत दिन विवादित मामलों को मध्यस्थता से निपटाने के विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू की ओर से किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों के आपसी मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं, प्रशिक्षित मिडिएटरर्ज और सम्बन्धित पार्टियों को जिनके मामले अगले तीन महीनों में लगने निश्चित हुए हैं, उन मामलों को मध्यस्थता की उपयोगिता के बारे में और महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के अवसर पर सीजेएम कुल्लू वरिन्द्र ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर आरएन सैहणी स्पेशल ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट कुल्लू, प्रशिक्षित मिडिएटर्ज राजेंद्र ठाकुर, डीएस ठाकुर, केएल ठाकुर, टीसी ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सूद, यादविन्द्र गुप्ता और एमके सूद भी इस कार्यशाला में उपस्थित थे।
ईश्वरीय बोध तथा आपसी प्रेम भाईचारे को समर्पित निरंकारी
कुल्लू , 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। ईश्वरीय बोध तथा आपसी प्रेम भाईचारे को समर्पित निरंकारी मिशन में गत रविवार 7 सितम्बर प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। निरंकारी सत्संग भवन गांधीनगर में उपस्थित मिशन के श्रद्धालुओं से मुखातिब होते हुए संयोजक बीआर रवि ने कहा कि 29 अगस्त, 2014 को निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी नश्वर शरीर को त्याग ब्रह्मलीन हो गए। उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को याद करने के लिए गत दिन को समूचे निरंकारी जगत में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। संयोजक बीआर रवि ने कहा कि निरंकारी मिशन के सद््गुरू हरदेव सिंह जी द्वारा आध्यात्मिक मार्ग के साथ-साथ पारिवारिक तथा सामाजिक सामंजस्य स्थापित करने तथा जीवन को मानवीय गुणों युक्त करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी ने व्यक्ति के आत्मिक उत्थान के साथ-साथ सांसारिक जीवन को प्रेममयी, शांतिपूर्ण, सहयोगपूर्ण बनाने के लिए देश-विदेश में प्रचार यात्रा कर मिशन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में बहुमूल्य सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने राजमाता के मानवता के प्रति समर्पण तथा योगदान को याद किया।
शहीद बतरा जयंति पर कॉलेज को करोड़ों की सोगात
पालमपुर, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। शहीद कै0 विक्रम बतरा की जयंति के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल नें शहीद कै0 विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालयों में लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपये विभिन्न विकास योजनाओं को उपहार के रूप में समर्पित किया। विस अध्यक्ष ने महाविद्यालय में 1 करोड़ से निर्मित होंने वाले मैदान का भूमि पूजन, साढ़े 34 लाख रूपये से नवनिर्मित कैंटीन भवन, सवा 3 लाख से महाविद्यालय में वाई-फाई सुविधा और 4 लाख से बने आधुनिक बीसीए लैब का लोर्कापण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के गुणात्मक सुधार एवं प्रसार के लिए कृतसंकल्प है, और चालू वित्त वर्ष में 4,282 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र में व्यय करने का प्रावधान किया है। मंगलवार को शहीद कै0 विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर, में शहीद विक्रम बतरा की जयंति के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त वाद-विवाद, रंगोली और पेंटिग इत्यादि इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के 9 महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।लोगों को संबोधित करते हुए श्री बुटेन ने कहा कि पालमपुर की धरती वीरों की भूमि है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी और हमें अपने इन शहीदों पर नाज़ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मातृ भूमि की रक्षा में वलिदान देने वालों का सम्मान करते हुए शिक्षण संस्थानों एवं स्मारकों का नामांकरण इनके नाम पर किया गया है। जिससे यह महान लोग हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने। बुटेल ने कहा कि कॉलेज प्रदेश में वाई-फाई सुविधा से लैस होन वाला पहला महाविद्यालय बन गया है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के आरंभ होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी इस युग में काफी सहायता महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शीघ्र ही मैदान निर्मित करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दे दिये हैं। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि कैंटीन में फर्नीचर इत्यादि भी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बतरा कॉलेज की गिनती प्रदेश के गिने-चुने महाविद्यालयों में शिक्षा, अनुशासन और अन्य सुविधाओं के चलते की जाती है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालयों को मॉडल शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने के तमाम तरह की सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है, जिससे यह महाविद्यालय अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी मार्गदर्शक बने। इससे पहले महाविद्यालय की प्रधानाचार्य निर्मल सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शहीद कै0 विक्रम बतरा के परिजन जीएल बतरा, कमल कांत बतरा, डॉ0 एनके कालिया, नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, निशा देवी, संतोष कुमार, विजय कुमार, नरेंद्र ठाकुर, पीटीए अध्यक्ष सुरेश कुमार, सहित महाविद्यालय के अध्यापक, छात्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिमाचल के किसानो के लिए वरदान, किसान-बागबान समृद्धि योजना
- ..उपमंडल देहरा में सरकार ने २ करोड़ ९५ लाख से किए किसान लाभान्वित
धर्मशाला, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है व प्रदेश की ९० प्रतिशत जनसख्ंया प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से कृषि से जुडी है। किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु सरकार द्वारा कृषि विविधिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। ताकि किसान कम क्षेत्र में अच्छी व अधिक पैदावार प्राप्त कर अपनी आर्थिकी सुदृढ कर सकें। इसी कड़ी में उपमण्डल देहरा में हिमाचल सरकार द्वारा कृषि विभाग के तत्वाधान में किसान बागवान समृद्धि योजना के द्वितीय चरण में उपमण्डल के किसानों को २ करोड ९५ लाख की सहायता अनुदान के रुप में दी है।
स्प्रिंकलर सिंचाई से हो कृषि की शुरुआत:
यह जानकारी देते हुए उपमण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी डा0 आर एस मिन्हास ने बताया कि देहरा उपमण्डल के किसान बागवान समृद्वि योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई विधि में फब्बारा सिंचाई या स्प्रिंकलर सिंचाई विधि में ९३७ यूनिट स्थापित कर उपमण्डल की ७९१ हेक्टेयर भूमि को सूक्ष्म सिंचाई के अन्र्तगत लाया गया । किसानों को ८० प्रतिशत अनुदान दिया गया जिस पर सरकार द्वारा १ करोड ९३ लाख रुपये की सहायता राशी अनुदान के रुप में खर्च की गई।
जल भंडारण योजना:
इसके साथ ही सिंचाई हेतु जल भण्डारण टैंक वनाने के लिए ७१ किसानों को २० घन मीटर क्षमता के टैंको के निर्माण के लिए ३६ हजार रुपये प्रति किसान एवं ३८ किसानो को ५० घनमीटर के जल भण्डारण हेतु ७१ हजार रुपये प्रति किसान के हिसाब से एवं कच्चा तालाब व पोलीथीन तालाब बनाने के लिए सरकार द्वारा ४३ लाख अनुदान के रुप में दिए गये।
पम्पिंग मशीनरी:
सिंचाई जल उठाने हेतु पंम्पिग मशीनरी के लिए ५११ किसानों को ५० प्रतिशत अनुदान के रुप में सहायता देकर सरकार द्वारा २७ लाख रुपये व्यय किए गये। इस के साथ ही ५१ किसानों को सिंचाई के लिए कुओं के निर्माण के लिए ५५ हजार रुपये प्रति किसान एवं ३८ किसानों को १ लाख प्रति किसान की दर से ३३ लाख रुपये की सहायता अनुदान के रुप में दी गई। उपमण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी डा0 आर एस मिन्हास ने बताया कि सरकार कि इन कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उदेश्य सिंचाई हेतु जल के समुचित वितरण हेतु कुशल सिंचाई पद्धतियों को बढावा दे कर वर्षा जल का दोहन व फसल उत्पादन में उसका सदुपयोग कर प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना है। सूक्ष्म सिंचाई विधि से फसल को जितनी आवश्यकता है उतना ही पानी दे कर सिंचाई की जाती है तथा पानी का दुरुपयोग नही होता है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को स्थापित करना व सिंचाई करना सरल है। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर यह सिंचाई पद्धति सस्ती और काफी कारगर है। इस योजना से खाधान्न फसलों के उत्पादन में प्रयाप्त बढोतरी के साथ ही किसान नकदी फसलें जैसे सब्जी आदि उगा कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहें है। इसके साथ ही इस योजना से हरे चारे की उपलब्धता भी बढी है। जिस से दूध उत्पादन में भी वृद्धि हो रही है।
योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
१. योजना के अन्र्तगत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को स्थापित करने के लिए अपने नजदीकी उप मण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी को निर्धारित प्रार्थना पत्र पर आवेदन करें
२.जहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना या जल स्त्रोतों का निर्माण ंकरना है उस भुमि के कागजात जैसे कि जमाबन्दी व ततीमा भी आवेदन फार्म के साथ संलग्न करें ।
कृषि गतिविधियों पर डेढ़ करोड़ खर्च होंगे, संयुक्त कार्यशालाओं से लाभान्वित होंगे किसान: डीसी
ऊना, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। कृषि प्रोद्योगिकी एवं प्रबन्धन प्राधिकरण (आतमा) परियोजना के अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष के दौरान एक करोड़ 53 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज यहां आतमा परियोजना के अन्तर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आतमा, कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, वन, मिड हिमालयन, ग्रामीण विकास, स्वां परियोजना, सेरिकल्चर इत्यादि विभागों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक में सुधार लाना है। उन्होंने निर्देश दिये कि ये सभी विभाग आपसी समन्यवय स्थापित कर जिला के विभिन्न स्थानों पर कार्याशाला का आयोजन करके किसानों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दें ताकि किसान जरूरत के मुताबिक उपयुक्त योजना का चयन कर सकें और आवश्यक परामर्श हेतु सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ग्राम सभा की बैठकों में भी लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का परामर्श दिया। उपायुक्त ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों पर विभाग की असंतोषजनक रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि सबसे पहले पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये की बैठकों में लिये गये निर्णय को गंभीरता से लें और उन पर उचित कार्यवाही हो, जिस पर अगली बैठक में सर्वप्रथम चर्चा हो। उन्होंने आतमा परियोजना की बैठक को प्रत्येक तिमाही में करवाने के निर्देश दिये और विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा।
फील्ड अधिकारियों से तलब की जमीनी हकीकत की रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि आतमा परियोजना का उद्देश्य किसानों तक तकनीकी जानकारी को पहुंचाना है, जिसे अपनाकर किसान अपने उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ आर्थिकी को भी सुदृढ़ कर सकें। उन्होंने कहा कि परियोजना का आकलन व्यय के आंकड़ों से नहीं, बल्कि भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति पर आधारित हो। उन्होंने फील्ड अधिकारियों से परियोजना की जमीनी हकीकत की रिपोर्ट तलब की। परियोजना निदेशक आतमा रजिन्द्र कुमार वर्मा ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए जिला में आतमा द्वारा क्रियान्वित की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि एचएस राणा, उपनिदेशक बागवानी एमएस राणा, पशुपालन उपनिदेशक रमेश चन्द, परियोजना के गैर सरकारी सदस्य, कृषि विशेषज्ञ व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड ने कैंप लगाकर लोगों को केन्द्रीय व राज्य सरकार द्वारा लोगों के लिए बनाए गए कानूनों व योजनाओं की जानकारी दी
ऊना, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। देहलां में केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड ने कैंप लगाकर लोगों को केन्द्रीय व राज्य सरकार द्वारा लोगों के लिए बनाए गए कानूनों व योजनाओं की जानकारी दी। इस कैंप का समापन हिमाचल प्रदेश विल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन युनियन के राज्याध्यक्ष एवं हिमाचल इंटक के महासचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कैंप की अध्यक्षता एटक के डिप्टी सैक्टरी कामरेड करनैल सिंह ने की। और केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड परमाणु के शिक्षा अधिकारी जगदीप सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी। उन्होने प्रधानमंत्री की जन-धन योजना पर ाी विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा इंटक के महासचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने समापन समारोह में शामिल होकर कैंप में उपस्थित लोगों से अपने विचार सांझे करते हुए बताया कि देश में जितने भी श्रमिक कानून या योजनाएं लोगों की भलाई के लिए बनी हैं। यह कांग्रेस पार्टी की ही देन है। और उन पर जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के विचारों की मोहर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि चाहे मनरेगा हो, आरटीआई हो, खाद्यान्न बिल हो, शिक्षा का अधिकार हो आदि दर्जनों योजनाएं एवं कानून कांग्रेस द्वारा बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब हिमाचल इंटक मनरेगा के लाखों मजदूरों को भवन एवं निर्माण बैल्फेयर बोर्ड के साथ जोडऩे के लिए प्रयास कर रही है। जिससे कि यह लोग भी भवन निर्माण द्वारा दी जा रही 12 लाभार्थ योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। जगतराम ने बताया कि आगे के लिए हिमाचल व ऊना में भवन निर्माण युनियन इंटक की तरफ से ओर भी कैंप लगाए जाएंगें। जिसमें हिमाचल सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से प्रचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कैंप में भाग लेने वालों को 200 रूपए राशि भी प्रदान की गई।
10 सितम्बर को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। सहायक अभियंता 132 के0वी0 सव -स्टेशन, अणु (हमीरपुर)ई. कुलवीर सिंह नरोता ने जानकारी दी है कि 132/33 के0वी0 सव-स्टेशन, अणु से निकलने वाली 11 के0वी0 लाईनों की पिरीयोडिक टेस्टिंग करने के कारण 10 सितम्बर को बिजली आंशिक रूप से प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि इससे रंगस, नाल्टी, कुठेड़ा और हॉऊसिंग बोर्ड के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
भिड़ा व टिक्कर में 13 को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल, लम्बलू ई. सुभाष चंद सोनी ने बताया कि विद्युत उपमण्डल, लम्बलू के तहत 11 के0वी0 उच्च वोल्टेज लाईन मट्टनसिद्ध से टिक्कर फिडर की मुरम्मत व आवश्यक रख-रखाव का कार्य करने के कारण 13 सितम्बर को 9:30 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण अनुभाग भिड़ा व टिक्कर में पडऩे वाले उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
सामय सारणी की बैठक 10 सितम्बर को
हमीरपुर, 09 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा )। जाहू-बस्सी -हमीरपुर वाया लम्बलू / गुलेला- टिक्कर रूट पर चलने वाले समस्त बसों के मालिकों की संयुक्त समय सारणी की बैठक 10 सितम्बर को 11 बजे पीडब्ल्यू रेस्ट हॉऊस में होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबन्ध किशोरी लाल ने दी । उन्होंने इन रूटों पर चलने वाले बस मालिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि व स्थान पर बसों के मूल दस्तवेजों जिसमें वैध रूट परमिट, टाईम टेबल व एसआरटी अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें ताकि संयुक्त समय सारणी को अन्तिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जो बस मालिक मूल दस्तावेजों के बिना उपस्थित होंगे उन्हे चर्चा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा ।