Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

जयापुर को मोदी ने लिया गोद

$
0
0
सांसद आदर्श ग्राम के रूप में जयापुर को चुनने का मकसद गांव की बदहाली, कहा, जिस वक्त वह काशी के सांसद प्रत्याशी घोषित किए गए उसी वक्त आग लगने से यहां के 5 लोगों की मौत हो गयी थी, मतलब संकट की घड़ी में इस गांव का नाम सुना और मेरा उसी दिन से इस गांव से जुड़ाव हो गया 

modi adopted jatyapur
वाराणसी (सुरेश गांधी )।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में जयापुर को गोद लेने का ऐलान किया। कहा, इस गांव को चुनने का मेरा मकसद सिर्फ एक ही है गांव की बदहाली। कहा जिस वक्त वह काशी के सांसद प्रत्याशी घोषित किए गए उसी वक्त आग लगने से यहां के 5 लोगों की मौत हो गयी थी। मतलब संकट की घड़ी में इस गांव का नाम सुना और मेरा उसी दिन से इस गांव से जुड़ाव हो गया। इस मामले में लोगों के अन्य तर्क-वितर्क बेबुनियाद है। मोदी ने कहा कि मैंने जयापुर को गोद नहीं लिया है, बल्कि जयापुर ने मुझे गोद लिया है। बड़ी बात तो यह है कि आदर्श ग्राम योजना के लिए कोई फंड नहीं है। हमें अपने संकल्प शक्ति से गोद लिए गए गांवों को आदर्श बनाना है, इसमें गांव वालों की ही तस्वीर बदलने की जिम्मेदारी है। 

यहां आयोजित सभा में मौजूद लोगों से प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव को गोद लेने को लेकर उन्हें कई बातें पढ़ने और सुनने को मिल रही हैं कि इस गांव को इस या उस वजह से चुना गया। इस विषय में जो भी बातें चल रही है वे सब गलत हैं। कहा, जब पार्टी ने उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ने का फरमान जारी किया उसी वक्त जयापुर में एक हादसा हुआ। बिजली का तार गिरने की वजह से लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी। संकट के समय ही जयापुर से मेरा नाता जुड़ गया। कहा जाता है कि विपत्ति के समय बना संबंध स्थायी होता है। इसलिए मैंने जयापुर गांव को आदर्श ग्राम योजना के लिए चुना। गांवों में बढ़ती बीमारियों की चर्चा करते हुए मोदी ने लोगों से कहा कि गांव के सभी लोग संकल्प लें कि हम बिना हाथ धोएं कुछ नहीं खाएंगे। क्योंकि हाथों के स्वच्छ नहीं होने से बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गो में बीमारिया बढ़ती है, जो कभी-कभी जानलेवा हो जाती है। इसलिए आज से हमें संकल्प लेना होगा कि हाथ धोए बिना खाना नहीं खायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह घर में बच्चा पैदा होने पर लोग जन्मदिन मनाते है या अपना जन्मदिन मनाते है, उसी तरह हमें अपने गांव का भी जन्म दिन मनाना चाहिए। इस दिन सभी लोग एक जगह जुटें और खुशियां मनाएं। जो लोग रोजी-रोटी के जुगाड़ में बाहर है उन्हें भी इस उत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। ऐसे लोग जब गांव की जरूरतें देखेंगे तो मदद के लिए आगे आएंगे। फिर सरकार पर निर्भरता कम होगी। श्री मोदी ने गांव वालों का आह्वान किया कि अपनी माटी की ताकत को पहचानें और उसका उपयोग करें। अपनी, समाज की शक्ति से गांव का विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने भावनात्मक वक्तव्य देते हुए जयापुर के लोगों से अपील की कि वह अपने सांसद (मोदी) को गोद लें और सिखाए कि कैसे गांवों का विकास हो सकता है। इस योजनामें पैसे नहीं है इतने पैसे खर्च होने के बाद भी गांव का विकास नहीं हो पा रहा। क्या सबको को मिलकर अपने गांव को स्वच्छ साफ नहीं बनाना चाहिए। मंत्रालयों के सचिवों को 3 दिन गांव में रुकने व गांव वालों से मिलने को कहा है, आप अपनी समस्याएं उन्हें जरुर बताएं। सब मिलकर गांव को स्वच्छ बनायें। बच्चों के स्कूल में स्वयं जाकर देखे कि मास्टर स्कूल आ रहे है कि नहीं। स्कूल में क्या हो रहा है। गांव की जातिवाद खत्म हुआ तो गांव तेजी से विकास होगा। गांव की प्रधान पढ़ी लिखी है तो बाकि सब बच्चियां क्यों नहीं पढ़ी। गांव के नौजवान छोटे बच्चों को पोलियों की खुराक जरुर पिलाए। 

काफी पिछड़ा है जयापुर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सासंद आदर्श गांव के तहत गोद लिया है वह जयापुर गांव बनारस से 25 किलोमीटर दूर है। मिश्रित जनसंख्या वाले इस गांव में कई जाति व समुदाय के लोग मिलजुल कर रहते हैं। लेकिन बिजली, पानी, सड़क, नाली आदि मूलभूत सुविधाओं से यह गांव काफी पिछड़ा है। गांव की जनसंख्या 2974 है। इसमें पुरुषों की संख्या 1541 है जबकि महिलाओं की संख्या 1433। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है। यहां न तो कोई स्वास्थ्य केंद्र है न मिडिल स्कूल। यहां कोई पशु चिकित्सालय भी नहीं है। लोगों को कई सुविधाओं के लिए पास के गांव जक्खिनी जाना पड़ता है। जयापुर के लोग गांव की सड़कों के निर्माण को लेकर वर्षों से सपने संजोए थे लेकिन लगता है सपना अब पूरा हो रहा है। विकास कार्य होता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्हें उम्मीद है कि अब गांव की तस्वीर बदल जाएगी।

महिला की माइक जब मोदी ने संभाली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी विशिष्ट शैली से जयापुर गांव के लोगों को भी अपना दीवाना बना दिया। मौका था गांव के गोद लेने के दौरान पीएम के स्वागत का। स्वागत के दौरान गांव की एक महिला प्रधान जो लंबाई में कम कद की वजह से जब उसकी आवाज कम सुनाई दे रही थी, तब प्रधानमंत्री ने प्रधान का माइक खुद खड़े होकर दुरूस्त किया। इसके बाद से दुर्गा देवी की आवाज लोगों तक पहुंच सकी। जयापुर गाव की प्रधान दुर्गा देवी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुर्गा देवी में गजब का आत्मविश्वास है। भारत के राजनैतिक इतिहास में शायद ये पहली बार हुआ है जब किसी प्रधानमन्त्री ने खुद ही अपने हाथो से किसी वक्ता के लिए माईक सेट किया हो। यही सिम्प्लिसिटी मोदी को सबसे अलग करती हैं। 

पूरा हुआ सपना 
गांव के पूर्व प्रधान सूर्य प्रसाद सिंह ने वर्ष 1993 में आदर्श गांव के तहत स्वागत गेट बनवाया था। गांव वालों ने लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जैसी किसी हस्ती के आगमन का सपना देखा था लेकिन वह अब पूरा हो रहा है। आइटीआई के छात्र संतोष राय व अरविंद गौड़ मोदी को ईश्वर का प्रतिरूप कहते हैं। गांव की बदहाल जिंदगी में उन्होंने बड़ी मुश्किल से पढ़ाई की थी लेकिन सांसद द्वारा गोद लेने पर अच्छे भविष्य की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। 

अखिलेश को नसीहत 
पीएम ने सहकारी बैंकों को फिर जिंदा करने के लिए अपनी घोषणा की जानकारी देने के बाद राज्य सरकार को हिदायत दी कि वह इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर सोचे और काम करे। मोदी ने अन्य विपक्षी दलों से आग्रह किया कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए घोषित योजनाओं को पूरा करने और इस इलाके की बेहतरी के लिए सियासत से ऊपर उठकर अपना योगदान करें। कहा वह चाहते थे कि व्यापार सेवा केंद्र शहर के पास हो लेकिन राज्य सरकार से मांगी गई जगह नहीं मिल पाई। विवशता में शहर से दूर केंद्र स्थापित करना पड़ रहा है। फिर भी बनारस आनेवाला हर देशी-विदेशी पर्यटक इस स्थान पहुंचे बगैर नहीं लौटेगा।

जब सुरक्षाकर्मियों की चुटकी ली 
प्रधानमंत्री ने बड़ा लालपुर में जब भाषण शुरू किया तो घेरा के चलते उन्हें घूटन महसूस हुआ और कहा कार्यक्रम स्थल बंद कर दिया है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बंद परदे खोलने को कहा। ताकि हवा आ सके। पीएम के इस अंदाज पर हर-हर महादेव और तालियों से स्वागत किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ा लालपुर में प्रधानमंत्री ने हर स्टाल पर रुककर जानकारी ली। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>