अब तक किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया
विदिशा जिले की नगरपालिका बासौदा, सिरोंज और नगर परिषद कुरवाई एवं लटेरी की निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार अधिसूचना जारी होने के उपरांत आज शुक्रवार तक संबंधित क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 नवम्बर है।
विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज आज विदिशा आएंगी
केन्द्रीय विदेश मंत्री और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज 8 नवम्बर शनिवार को विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार शनिवार की दोपहर 12 बजे सिमरियाखुर्द (सिलवानी) से हेलीकाप्टर द्वारा ग्राम सेमराधामनोद (ग्यारसपुर) के लिए प्रस्थान कर, दोपहर 12.15 बजे सेमराधामनोद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात् दोपहर 1.15 बजे सेमराधामनोद से प्रस्थान कर विदिशा आएंगी और विदिशा नगर में दोपहर 1.30 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगी। श्रीमती स्वराज दोपहर 2.30 बजे विदिशा से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होगी।