Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 नवम्बर)

$
0
0
विधायक ने 15 लाख के सीसी रोड का किया भूमि पूजन 

jhabua news
झाबुआ ---केन्द्र एवं प्रदेष की भाजपा सरकार द्वारा समुचे देष के गा्रमीण अंचलों में विकास के लिये करोडो की राषि आबंटित करके हर गा्रम को समृद्ध बनाने की दिषा में कार्य किया जारहा है । प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने भी आदिवासी अंचल के विकास के लिये ढेरों योजनायें लागू की है 150 से अधिक योजनाओं के माध्यम से जनजन की खुषिहाली के लिये धन की कोई कमी नही दी जारही है । स्वास्थ्य षिक्षा के साथ ही गा्रमीण अंचलों में पंचायतों के माध्यम से जनभावनाओं के अनुरूप  कार्यो को करने का सिलसिला शुरू हो चुका है । पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से जन जन के कल्याण हेतु हम सभी प्रतिबद्ध है। उक्त उद्गार शुक्रवार 7 नवम्बर को समोई, काकरादरा, रेतालूंजा, दौंतड,  में 15 लाख की लागत के सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप  में शुभारंभ के अवसर पर कहीं । इस अवसर पर भाजपा नेता मनोहर सेठिया, भानू भूरिया, मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्रसिंहसोलंकी, राजेन्द्र मचार, नरूभाई सरपंच,पेमाभाई जनपद प्रतिनिधि, सुभाषसेठ कुंदनपुर, जितेन्द्र पांचाल, हरू भूरिया सहित बडी संख्या में सरपंचगण एवं गा्रमीणजन उपस्थित थें ।

आतिषबाजी एवं बेंडबाजों के साथ हुई महा आरती, खेडापति हनुमानजी को अर्पित किया छप्पन भोग 

jhabua news
झाबुआ ---कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय तुलसी गली स्थित खेडापति हनुमान मंदिर पर संकल्प ग्रुप एवं खेडापति भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 56 भोग प्रसादी अर्पित करने का कार्यक्रम  श्रद्धा एवं भक्ति के साथ आयोजित किया गया । संकल्प गु्रप की श्रीमती भारती सोनी के नेतृत्व में  संकल्पग्रुप की महिलाओं श्रीमती षीतल जादौन, सुमन सोनी,कृतिका सोनी,निवेदिता सक्सैना, राधा चैहान, मोनिका बाजपेयी, आषा त्रिवेदी षषि त्रिवेदी, नेहा आचार्य आदि एवं खेडापति भंक्त मंडल के ओम प्रकाष सोनी, मनोज सोनी, चेतन सोनी, नटवरलाल सोनी, राजेन्द्र यादव, हरिषचंद्र षाह, योगेन्द्र सोनी, विजय वर्मा, राजेन्द्र सोनी,  आदि ने भगवान खेडापति हनुमान को 56 भोग अर्पण के कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लिया ।  बेंडबाजों एवं भव्य आतिषबाजी के साथ मंदिर के पूजारी प्रकाष त्रिवेदी द्वारा भगवान हनुमानजी की आरती सम्पन्न होने के साथ ही अर्पित किये गये 56 भोग प्रसादी का विजरण सैकडो की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को अनुषासित तरिके से हुआ । ज्ञातव्य है कि खेडापति हनुमान भक्त मंडल एवं संकल्प ग्रुप की ओर से इस वर्ष पंचत छप्पनभोग अर्पित करने का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हनुमान चालिसा का पाठ भी किया गया । संकल्प ग्रुप की श्रीमती भारती सोनी ने आयोजन मे पधारे सभी श्रद्धालुओं का कार्यक्रम सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया ।

गुरूनानक देवजी का जन्मोत्सव  

झाबुआ--- कार्तिक पूर्णिमा  एवं गुरूवार को श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा गुरूनानक देवजी का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विवेकानंद कालोनी स्थित शरद पंतोजी के निवास सत्यधाम पर मनाया गया । इस अवसर पर  सर्वनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गुरूनानक देव के जीवन पर बोलते हुए सन्तोष यावले ने कहा कि गुरूनानक देव ने सत्य,धर्म,षांति, प्रेम एवं अहिंसा का मार्ग बता कर मानव मात्र के बीच सौहार्द्रता स्थापित करने का कार्य किया । नानक जी ने हमेषा ही गरीबों की सेवा करने के कार्य को भगवान की पूजा से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया । लोगों को बुराईयों का त्याग कर अच्छाईयों के मार्ग पर चलने का सन्देष दिया । श्री यावले ने गुरू नानक देव का दृष्टांत देते हुएकहा कि गुरूनानक देव अपने षिष्यों के साथ देषाटन पर निकले तब उन्होने एक गा्रम में विश्राम किया । वहां के लोगों ने गुरूनानक देव को गालिया दी, दुव्र्यवहार किया और उन्हे ठहरने के लिये भी परेषानिया खडी की । जाने वक्त नानक देव ने गांव को आषीर्वाद दिया कि भगवान करें यह गांव बना रहे । अगले गांव में जब वे पहूंचे तो वहां उनका भव्य आदर सत्कार हुआ और लोगों ने सत्संग आयोजित कर उनके उपदेषों को ग्रहण किया । गुरूनानक देव जब वहां से बिदा हुए तो उन्होने आषीर्वाद दिया कि भगवान करें यह गांव बिखर जाये । इस पर उनके षिष्यों को ताज्जुब हुआ कि जहां अपमान हुआ वहां बने रहने का और जहां स्वागत हुआ वहां बिखरजाने का वरदान समझ मेे नही आया तो नानक देव से इसके बारे में पुछा तो उन्होने सहज भाव से कहा कि जो लोग बुराई को ग्रहण कर चुके है वे एक ही स्थान पर बने रहे तो अच्छा है और जो दूसरे गांव के लोग जो परोपकारी एवं अच्छे विचारों के है वे सब दूर बिखर जाये ताकि पूरा देष, विष्व उनके जैसा बन सकें । महामंगल आरती ओम प्रकाष नागर द्वारा की गई तथा विभूति एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 में आपराधिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

झाबुआ ----राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय 2014 की घोषण 2 नवम्बर से कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के क्रम में जिला झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये है, जिनकी मतदाताओं को भयभीत करने, बूथ केपचरिंग आदि में संलग्न होने की आशंका हो। ऐसे व्यक्ति/अपराधियों की सूची तैयार कर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटंर्निग आफीसर को देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है। नगरीय निकाय को देखते हुए पूर्व अपराधी घोषित, फरार भगोडा अपराधियों की थानेवार, सूची एक विशेष अभियान चलाकर, निर्वाचन कार्यालय को भिजवाईजावे तथा आयोग द्वारा मांगी जाने पर अद्यतन जानकारी भिजवाई जावे। जिला झाबुआ में लम्बित वारंटों, चालानों की स्थिति में सुधार लाने के लिये विशेष अभियान चलाया जाकर, तामिली करवाई जावें तथा उसकी प्रगति से दैनिक रिपोर्ट में अवगत करावे। नगरीय निकाय को देखते हुए, पूर्व निर्वाचकों के दौरान पंजीबद्ध अपराधों में अन्वेषण और अभियोजन के कार्य में प्रगति लाई जावे तथा उससे जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करावे। जिला झाबुआ में शस्त्र अनुज्ञप्तियों और गोला,बारूद की दुकानो की जाॅच की जावे तथा अनियमितता में लिप्त होने, राजनैतिक होने एवं पूर्व इतिहास को देखते हुए कड़ी निगरानी रखी जावे। एक विशेष अभियान चलाकर, जिले में अवैध हथियारो की खोजबीन जाॅच पडताल की जाय और ऐसे प्रकरण प्रकाश में आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की जानकारी में लाया जाय। इसी प्रकार अवैध शराब बिक्री करने वाले क्षैत्रों/स्थानों में भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जावे, इसकी जानकारी भी डेली रिपोर्ट में दी जावे। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान आचरण संहिता का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। संपत्ति विरूपण अधिनियम की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही की जावे। नगरीय निकाय 2014 के दौरान नागरिकों को शांतिपूर्ण जीवन यापन लोकशांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग, निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशो के अनुरूप राजनैतिक दलों द्वारा किया जावें, ऐसी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जावे। नगरीय निकाय 2014 के दौरान राजनैतिक दलों के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ही वाहनों का उपयोग किया जावें। वाहनों के दुरूपयोग, करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। अनाधिकृत वाहनों के संचालन करने वालों के खिलाफ संख्त कार्यवाही की जावे। नगरीय निकाय 2014  के दौरान विभिन्न राजनैतिक दल द्वारा अपना प्रचार प्रसार करने के लिए लोगो को अपनी नीति एवं उद्देशो से आकर्शित करने के लिए सभाओं, रैली व अन्य माध्यमों से किया जायेगा, इन कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था बनी रहे, इस हेतु प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी रखने के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश दिये गये।

छूटे हुए परिवारो को पात्रता पर्ची जारी करने के लिए जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय को उत्तरदायित्व सौपा

झाबुआ ---राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संशोधित स्वरूप 1 मार्च 2014 से लागू किया गया है। नवीन प्रणाली में पात्र परिवारों की दो श्रेणी अन्त्योदय अन्य योजना एवं प्राथमिकता परिवार है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि जिले में शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकता परिवार की विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची जारी की गई है पात्रता पर्ची परिवार के मूल राशनकार्ड में चस्पा की गई है। ऐसे परिवार जो शासन द्वारा चिन्हांकित श्रेणी में पात्र है किन्तु जो किसी कारणवशः पात्रता पर्ची से छूट गये है ऐसे परिवारों को पात्रता पर्ची जारी करने तथा पूर्व में जारी पात्रता पर्चीयों में संशोधन या डुप्लीकेट पात्रता पर्ची जारी करने हेतु प्रक्रिया निर्धारित की गई है। शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर आॅनलाईन जानकारी अद्यतन ना होने के कारण अगर किसी पात्र हितग्राही को योजना का लाभ प्राप्त नहीं होता है या अन्य अपात्र हितग्राही योजना का लाभ उठाते है तो इसकी समस्त जवाबदारी संबंधित जनपद पंचायत/नगरीय निकाय की होगी।

प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग किया जा सकेगा

झाबुआ ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 02 नवम्बर द्वारा झाबुआ जिले की नगर परिषद मेघनगर के चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप नगर परिषद मेंघनगर में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरूपयोग से विवाद को रोकने एवं निर्वाचन के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आदेश पारित किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से 48 घण्टें पूर्व अनुमति प्राप्त किए तथा पुलिस को इस बाबत् पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किसी भी आम सभा, जुलूस, जलसा या चलित वाहन में नहीं करेगा। आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों/राजनैतिक दलों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा म.प्र. कोलाहल नियंत्रण 1985 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी। चूंकि यह आदेश तत्काल रूप से प्रसारित किया जाना आवश्यक है। अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी उन व्यक्तियों/राजनैतिक दलों के 48 घण्टे पूर्व आवेदन प्रस्तुत करने पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति निम्न शर्तो के अधीन प्रदान कर सकेगे। म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित व्यक्ति/राजैतिक दल ध्वनि विस्तारकों का उपयोग 1/4 वाॅल्यूम में प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कर सकेगा। यदि अनुमति चलित वाहन में लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु ली जाती है तो वाहन/वाहन चालक तथा उपयोग में लाये जाने वाले मार्ग का विवरण आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति विश्राम क्षेत्र, न्यायालय, चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, जेल धार्मिक स्थान, विद्यालय शासकीय कार्यालय,पुलिस थाना, बैंक दूरसंचार तथा अन्य क्षेत्र जो अन्यथा घोषित किए जाये, से 200 मीटर की परिधि से बाहर करने के लिए प्रदान की जायेगी।

कुष्ठ स्क्रीन शिविर संपन्न

झाबुआ ----जिला चिकित्सालय झाबुआ में विगत 6 नवम्बर को कुष्ठ स्क्रीन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन डाॅ. श्रीमती रजनी डावर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ के द्वारा किया गया। शिविर का उद्देश्य विकृति वाले कुष्ठ रोगियों का आपरेशन कर विकृति मुक्त करना। जिले में कार्यरत ए.एनएम द्वारा अपने-अपने क्षैत्र से विकृति वाले कुष्ठ रोगियो को आपरेशन हेतु प्रेरित करते हुए शिविर में लाया गया। शिविर ‘‘लेप्रा सोसायटी सनावद‘‘ की टीम में श्री रामकृष्ण मूर्ति टेक्निकल आॅफिसर, सिस्टर ग्रेसी परियोजना अधिकारी, श्री कृष्ण मोहन बिरला फिजियोथेरोपिस्ट द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में कुल 22 विकृति वाले कुष्ठ रोगियो का परिक्षण किया गया जिसमें कुल 12 मरीजो को आपरेशन हेतु चयनित करते हुए 01 मरीज को टीम के साथ सनावद ले जाया गया। शेष रोगियो को पृथक से आपरेशन करवाने हेत भेजा जावेगा। उक्त शिविर में लेप्रा सोसायटी सनावद की टीम का आभार जिले के एन.एम.एस./एन.एम.ए. द्वारा व्यक्त किया गया।

पिता ने अपने बच्चे का किया अपहरण लाश बरामद
         
झाबूआ---फरियादी अनिता पति उदयराम मुनिया उम्र 29 साल निवासी सोयला ने बताया कि वह अपने बच्चे के ईलाज हेतु पेटलावद रूपगढ़ रोड़ पर आई तब उसका पति आरोपी उदयराम पिता धनिया मुनिया भील नि. सोयला मो.सा. से आया व बोला कि यह बच्चा उसका नहीं है, कहकर फरियादिया के बच्चे अर्पित उम्र 11 माह को छीन कर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 476/14, धारा 364 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बालक का शव मिलने के कारण, अपराध पंजीबद्ध किये जाने के पूर्व प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 79/14, धारा 174 जाफौ का कायम किया गया था। जांच उपरांत अपराध कायम किया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>