- नायब तहसीलदार सर्किल हनुमानगढ, सीधी मंे संचालित हो।
आज दिनांक 07.11.2014 को टोंकों-रोंकों-ठोंकों क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा कलेक्टर सीधी को 5 सूत्रीय ज्ञापन-पत्र सौंपा गया। ज्ञापन-पत्र मोर्चा के संयोजक श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में दिया गया। कलेक्टर को ज्ञापन-पत्र सौंपते समय प्रभात वर्मा, वृजेन्द्र सिंह चैहान, अरविन्द्र मिश्रा, अजय सिंह, आरिफ खान, कंधर सिंह, सत्यदेव सिंह, बाबूलाल सिंह, जय कुमार सिंह, लखपति सिंह, देवलाल बैगा, सूर्यभान सिंह सरौता, दलवीर सिंह, आदि भी उपस्तिथ रहे, ज्ञापन-पत्र सौंपकर कलेक्टर को सूचना दी गयी की ज्ञापन-पत्र में लिखित जन समस्याओं के समाधान हेतु टोंकों-रोंकों-ठोंकों क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा दिनांक 12 नवम्बर को ग्राम कुशमहर तहसील रामपुर में सुबह 10 बजे से आदिवासी आक्रोश आंदोलन किया जाऐगा।
ज्ञापन-पत्र में मांग की गई है कि दिनांक 07 सितम्बर 2014 को ग्राम चरकी के आदिवासी शिवमंगल सिंह की हत्या उनके घर से लगभग 300 मीटर दूर जंगल में कर उनकी 56 बकरियाॅ हत्यारे लूट कर ले गये, परन्तु हत्यारों की गिरफतारी आज तक नही की गयी। जन चर्चा है की मझौली पुलिस की हत्यारों से साॅठ-गाॅठ होने के कारण गिरफतार नही किया जा रहा है। हत्यारों को शीघ्र गिरफतार किया जाय तथा स्वं. शिवमंगल सिंह के आश्रितों को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाय।
ज्ञापन-पत्र की दूसरी मांग है कि कैम्प लगा कर आदिवासियों को वन-भूमि का पट्टा प्रदान किया जाय। ज्ञापन-पत्र की तीसरी मांग है कि मजदूर संनिर्माण कर्मकार मंडल में मजदूरों का पंजीयन कराकर पंजीयन कार्ड प्रदान किया जाय। ज्ञापन-पत्र की चैथी मांग है की समस्त आदिवासी, हरिजन एवं गरिबों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची (कूपन) प्रदान किया जाय तथा मुख्य मंत्री मजदुर सुरक्षा योजना और भवन संनिर्माण, कर्मकार मंडल योजना में किये गये पंजीयन का नवीनीकरण कराकर कुपन प्रदान किया जाय। कूपन वितरण में अनियमितता के दोषियों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। ज्ञापन-पत्र की पाचवीं मांग है कि नायब तहसीलदार सर्किल हनुमानगढ कार्यालय का संचालन रामपुर के बजाय पुर्वत सीधी में संचालित किया जाय।