Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 नवम्बर)

$
0
0
बडे तालाब की सफाई के लिये जुटे उत्साही हाथ -
  • तालाब से जलकुंभी निकालने का काम बना जन अभियान

jhabua news
झाबुआ ---देवउठनी एकादषी को राजगढनाका मित्र मंडल, त्रिवेणी परिवार, उर्स कमेटी एवं नगरपालिका की संयुक्त बैठक में लिये गये निर्णय के परिपालन में शनिवार 8 नवम्बर को  प्रातः 9 बजे से स्थानीय बहादूर सागर तालाब की सफाई का प्रभावी अभियान का श्रीगणेष हुआ । इस अवसर पर इन संस्थाओं के अलावा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सदस्यों ने भी तालाब से जलकुंभी निकालने के कार्यक्रम में भागीदारी की । भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे,  विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एम आर निंगवाल, भूपेंष सिंगोड, जितेन्द्रसिंह राठौर, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, बबलू सकलेचा, संजय षाह, विवके मेडा,नरेन्द्र पंवार, जाकीर कुर्रेषी, अषोक त्रिवेदी, पार्षद सईदुल्लाखान,नंदलाल रेड्डी, मुकेष अजनार, सुनील सिंगाड, जयदेवभाउ दवाण्डे, रामेष्वर सोनी, अर्जुन चैहान, संदीप पाल, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, अजय रामावत,राजेष नागर, लोकेन्द्र सोलंकी, नीरजसिंह राठौर, द्विजेंद्र व्यास, सुधीर कुष्वाह, विष्णु व्यास, अब्बूदादा, रविराज राठौर, सुभाष गिडवानी, जयेन्द्र बैरागी, घनष्याम भाटी  आदि के अलावा नगरपालिका के कर्मचारियों की पूरी टीम ने बडा तालाब में फैल रही जलकुंभी एवं कचरें को निकाला । स्वयं जिला भाजपाध्यक्ष, विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, नपा के सीएमओं एवं पार्षदों एवं उपस्थित टीम के कार्यकर्ताओं ने तालाब में ट्युब के माध्यम से  पहूंच कर बडी मषक्कत के साथ जलकुंभी को निकालने का कार्य प्रारंभ किया तथा जलकुंभी को तगारियों में भरकर ट्रेक्टर ट्राली मे डाला । शनिवार को चले इस अभियान में स्वच्छता अभियान के तहत पांच संस्थाओं ने संयुक्त रूप  से करीब 6 ट्रक ट्राली जलकुंभी को बाहर निकाल कर उसे ट्रीचिंग ग्राउंड पर फिकवाया । जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अनुसार बडे तालाब के सफाई अभियान का सतत रूप  से जारी रहेगा तथा प्रति दिन प्रातः 9 बजे से बडा तालाब की सफाई करने के इस कार्य को प्राथमिकता से संचालित किया जावेगा । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अनुसार झाबुआ नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाये रखने के लिये जन सहयोग से चलाये जारहे इस अभियान में स्वेच्छिक रूप  से युवा एवं समाजसेवी अपनी भूमिका रहे है । पूरे नगर में इसी के साथ ही सफाई अभियान का श्रीगणेष हो चुका है तथा नगरपालिका जन सहयोग से नगर के विकास कार्यो में भी पूरी तरह कृत संकल्पित है।  नगरपालिका, राजगढ नाका मित्र मंडल, उर्स कमेटी, त्रिवेणी परिवार,  आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नगर की समाज सेवी संस्थाओं,धार्मिक संस्थाओं एवं युवकों से आव्हान किया है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत चलाये जारहे नगर के बडा तालाब की सफाई की अभियान में वे भी सहभागी बन कर नगर स्वच्छता के इस अभियान में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करे तथा प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से बडा तालाब सफाई अभियान में षामील होकर कार्यक्रम का सफल बनावे ।

सांसद दिलीपसिंह भूरिया करेगें कृषि उपज मंडी मे निलामी का शुभारंभ 

झाबुआ --- कृषि उपज मंडी समिति के मुख्य मंडी प्रांगण मे आज रविवार हाट बाजार के दिन प्रातः 10 बजे से सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे सहित पार्टी पदाधिकारियों ,नगारिकों एवं किसानों की उपस्थिति में कृषक माल निलामी की कार्रवाही का शुभारंभ होगा ।  मंडी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल, उपाध्यक्ष बहादूर हटिला एवं मंडी संचालकों के अनुसार क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक श्री बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दूबे द्वारा क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों सहित मंडी पक्षकारों को मंडी प्रांगण में नियमित कृषि उपज बिक्री के लिये समझाईष दी जाकर मंडी प्रांगण में कृषि उपज को लाकर उसके विक्रय से किसानों को होने वाले फायदों के बारे में अवगत किया जावेगा  साथ ही क्षेत्र के किसानों सहित मंडी के विकास तथा शासन एवं मंडी द्वारा समय समय पर संचालित योजनाओ का लाभ किसानों को मिल सके इस बारें मे विस्तार से जानकारी दी जावेगी । मंडी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल  एवं मंडी समिति सदस्यों द्वारा क्षेत्र के सभी किसानाों, व्यापारियों, हुम्माल,तुलावटी भाईयों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे ंउपस्थित रह कर  कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। श्री बिलवाल के अनुसार किसानों के हित में समस्त कृषि उपज का विक्रय मंडी प्रांगण में लाकर ही सही तोल, सही दाम एवं समय पर भुगतान प्राप्त करने की योजना का लाभ उठाया जावे ।

दीक्षार्थीयों के कपड़े केसर से रंगे व छाब भरायी, समय की कीमत को परखें अन्यथा समय व्यक्ति को सजा देता है : - आचार्य रवीन्द्रसूरि

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित दीक्षा महोत्सव में प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में दीक्षा महोत्सव के तृतीय दिन तथा भीनमाल जैन संघ के स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन सत्र में आचार्य श्री ने कहा कि जिसने समय को पहचान लिया उसने जीवन में सब कुछ जान लिया है । समय की किमत को परखें अन्यथा समय व्यक्ति को मुख्य धारा से बाहर फेक देता है समय बहुत बलवान है समय को यदि आलस्य में गवांया तो कुछ भी हाथ नहीं लगने वाला है । समय व्यक्ति को सद्बुद्धि और कुबुद्धि भी देता है । समय के अनुरुप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके अपनी आत्मा का दिन में एक घण्टे चिन्तन जरुर करें । जब व्यक्ति का समय बूरा होता है तब शेर को भी बकरी बनना पड़ता है । 1448 में माण्डव वाणिज्य की राजधानी थी तब वहा के हमारे जैन श्रावक व्यापार हेतु आने वाले जैन साधार्मिक भाई को एक ईंट, एक स्वर्ण मूद्रा, एक मुठ्ठी चुना मकान बनाने हेतु देकर साधार्मिक भक्ति करते थे । आज के परिवेष में इस प्रथा की जरुरत है । साधार्मिक वात्सल्य कर लेने भर से साधार्मिक भक्ति नहीं होती है । मुम्बई में यह प्रथा लागु हो सकती है पुण्य प्रकृति सभी की एक जैसी नहीं होती है । पूर्व जन्म के कर्म उदय से ही पूण्य प्रकृति प्राप्त होती है सुखी व्यक्ति चिन्तन की ज्योत जला ले व चिन्तन करें की स्वयं के पास यदि पांच करोड़ है तो उसके साधार्मिक भाई के पास भी पांच लाख हो जाये । दीक्षार्थी बहनों के जयकारों के साथ परिजनों ने दीक्षार्थीयों को अपने कंधों पर उठाकर प्रवचन पाण्डाल में दीक्षा उपकरणों की छाब के साथ लाया गया । अपार हर्षोल्लास के साथ नाचते - झुमते दीक्षार्थी बहने प्रवचन पाण्डाल में आई और पाट पर विराजित आचार्यश्री एवं मुनिमण्डल के समक्ष अक्षत गहुंली की । तत पश्चात् आचार्यश्री व मुनिमण्डल एवं साध्वीवृद्धों पर दीक्षार्थीयों ने केशर से छीटे डाले । दीक्षार्थीयों द्वारा ओढी जाने वाली चादर पर आचार्य श्री ने अभिमंत्रित वासक्षेप आशिर्वाद प्रदान किया और उसी चादर पर आचार्यश्री द्वारा केशर छीटे किये गये और दीक्षार्थी बड़े ही उल्लास के साथ झुमने लगें । आज श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मुम्बई से स्पेशल ट्रेन द्वारा 900 यात्रीयों का यात्री संघ भीनमाल का स्नेह सम्मेलन के अन्तर्गत आया । भीनमाल जैन संघ मुम्बई द्वारा आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की निश्रा में आयोजित स्नेह सम्मेलन में अ.भा. त्रिस्तुतिक जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीनमाल जैन संघ के अध्यक्ष चम्पालाल वर्धन सहित समस्त पदाधिकारायों एवं श्री आ. रा. जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ सहित समस्त ट्रस्टीयों ने प्रभु श्री पाश्र्वनाथ एवं दादा गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया । स्वागत भाषण मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ द्वारा दिया गया । अध्यक्षीय भाषण चम्पालाल जी वर्धन द्वारा दिया गया । भीनमाल जैन संघ के पदाधिकारीयों का बहुमान आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्ट प्रतिनिधि बाबुलालजी वर्धन, मांगीलाल जी रामाणी द्वारा किया गया । प्रचार मंत्री नरेन्द्र वाणीगोता एवं भीनमाल जैन संघ के मिडिया प्रवक्ता ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आज श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में अ. भा. विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भीनमाल जैन संघ के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें हास्य कवि जानी बैरागी राजोद, धीरज शर्मा माण्डव, कुलदीप रंगीला इन्दौर, शशिकांत यादव देवास, प्रेरणा ठाकरे नीमच, अतुल ज्वाला इन्दौर कविगण अपनी काव्य रचना का पाठ रात्रि 9 बजे से प्रारभ करेगें । भीनमाल जैन संघ के सचिव मुकेश वर्धन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । दोपहर में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन मुमुक्षु कु. गीता के दीक्षा निमित्त एवं प.पू. गुरुवर्या श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. के 91 वें जन्म दिवस की उजवणी के निमित्त में धार निवासी श्रीमती सरोज केसरीमलजी जैन द्वारा आयोजित किया गया । उपधान पूर्णाहूति के अवसर पर लाभार्थी परिवार ने जानकारी देते हुऐ बताया कि 11 नवम्बर को तपस्वीयों का प्रातः 8 बजे भव्य वरघोड़ा रखा गया है, दोपहर में सिद्धचक्र महापूजन एवं शाम को मेंहदी वितरण व महिला सांझी का आयोजन रखा गया है । रात्रि में भक्ति भावना में बहुमान कार्यक्रम होगा । दोपहर में पंचकल्याणक पूजन का आयोजन होगा । पूर्णाहूति एवं मोक्ष माला का कार्यक्रम 12 नवम्बर 2014 को तीर्थ परिसर में आयोजित होगा । प्रातः 10 बजे मोक्ष माला आरोहण विधि प्रारम्भ होगी । दीक्षा महोत्सव में 9 नवम्बर को वर्षीदान वरघोड़ा राजगढ़ नगर में प्रातः 8 बजे राजेन्द्र भवन से प्रारम्भ होगा नगर के प्रमुख मार्गो से निकलकर श्री मोहन गार्डन में दीक्षा अभिनन्दन अनुमोदना समारोह में परिवर्तित होगा । यहा पर श्रीसंघ के स्वामीवात्सल्य का आयोजन दीक्षार्थी के धर्म के माता - पिता बने सराफ परिवार राजगढ़ द्वारा रखा गया है व विदाई समारोह एवं 10 नवम्बर को भागवती दीक्षा होगी ।

नाबालीग का हूआ अपहरण

झाबूआ---फरियादी अपसिंह पिता मल्ला कटारा उम्र 50 साल निवासी ग्राम बरखेड़ा ने रिपोर्ट किया कि उसकी लड़की कमला उम्र 14 साल की दुकान पर से बिना बताये कहीं चली गई थी, जिसकी आसपास रिश्तेदारों में तलाश करने पर कोई पता नहीं चला फरियादी द्वारा बदीया पर संदेह जताया कि संदेही उसकी लड़की कमला को बहला फुसला कर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 279/14, धारा 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

काॅलेज पढने गई लडकी घर नही लोटी

झाबूआ--फरियादी अपेश पिता बंशीलाल सोनी, उम्र 39 साल निवासी झाबुआ ने रिपोर्ट किया कि उसकी लड़की प्रिया उम्र 18 साल को पी.जी.कालेज झाबुआ छोड़कर आया था फरियादी की लड़की पी.जी.कालेज झाबुआ में बी.ए.प्रथम सेम. में अध्ययरनत है । वापस लेने गया तो प्रिया नहीं मिली, जिसकी आसपास रिश्तेदारों में तलाश करने पर नहीं मिली। फरियादी अपेश की रिपोर्ट पर थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 789/14 धारा 363 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

अज्ञात आदमी ने मंदिर कि मूर्तियो मे की तोड फोड
      
झाबूआ---फरियादी प्रकाश पिता आम्बाराम निनामा उम्र 25 साल निवासी सिंगदेवी मातापाड़ा ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात आरोपी ने सिंगदेवी माता मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़ कर हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। फरियादी प्रकाश निनामा की रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 265/14 धारा 295 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

10 वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी ने बताया कि दिनांक 07/11/2014 को पिछले 10 वर्षों से फरार आरोपी कालू उर्फ कल्लू पिता देवीसिंह भील, उम्र 29 साल निवासी आंबाखोदरा थाना झाबुआ को प्र0आर0 सैय्यद, आर0 बसु, लालसिंह आदि द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.08.2014 को स्व0 प्र.आर. 146 हीरालाल राठोर, तैनात डी.आर.पी.लाईन झाबुआ, आरोपी कालू उर्फ कल्लू भील को लेकर मुलजिम पेशी हेतु गुजरात राज्य गये थे, प्र0आर0 राजकोट एक्सप्रेस से आरोपी कालु को लेकर वापस लोट रहे थे कि मेघनगर स्टेशन से गेट के बाहर मुलजिम कालू भील हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया था, जिस पर थाना मेघनगर में आरोपी कालू भील के विरूद्ध अपराध क्रमांक 106/2004, धारा 224 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>