मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त, दस-दस लाख देने की घोषणा
- ग्रामीणजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा-सांसद श्रीमती स्वराज
केन्द्रीय विदेश मंत्री और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने जिला मुख्यालय एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम सेमराधामनोद में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताआंे के प्रति आभार व्यक्त किया और दोनो जगह विकास कार्यो के लिए दस-दस लाख रूपए की राशि सांसद निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत भी साथ मौजूद थे। विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज ने ग्राम सेमराधामनोद में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने श्री मुकेश सोनी के द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी मांगो की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने इसके लिए वरीयता क्रम निर्धारण करने की बात कही। सिन्चित रकवा बढ़ाए जाने के लिए लघु सिंचाई परियोजना पर शीघ्र कार्य कराए जाने का आश्वासन उन्होंने दिया। सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि ग्रामीणजनो ने जो मूलभूत समस्याओं के आवेदन दिए है उन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम को बासौदा के पूर्व विधायक श्री हरिसिंह रघुंवशी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व विधायक श्री रामकिशन सिंह चैहान, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, वन संरक्षक श्री एकेएस चैहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। आगंतुको के प्रति आभार ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने व्यक्त किया।
परीक्षा आवेदनों में त्रुटिसुधार की अनुमति 20 तक
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा सत्र 2014-15 की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन भरे गए है उनके आवेदनों में यदि कोई त्रुटि है तो उसमें सुधारने के लिए अंतिम तिथि 20 नवम्बर नियत की गई है कि जानकारी देते हुए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की प्राचार्य श्रीमती चारूलता सक्सेना ने बताया है कि परीक्षार्थी त्रुटि सुधार संबंधी कार्य एमपी आॅन लाइन कियोस्क के माध्यम से अंतिम तिथि तक कर सकते है। त्रुटि सुधार करने के उपरांत एक प्रति समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा में 25 नवम्बर तक जमा कराना आवश्यक है। उक्त नाॅमिनल रोल के साथ जिन आवेदन पत्रों एवं नामांकन अभिलेख में संशोधन किया गया है। ऐसे समस्त छात्रों से आॅन लाइन आवेदन का प्रिन्ट कियोस्क के माध्यम से संशोधन उपरांत प्राप्त कर संस्था प्राचार्य स्वंय एवं छात्र, छात्रा के पालक के हस्ताक्षर इस उद्धेश्य से करवाकर समन्वयक संस्था मंे जमा करेंगे। जिन छात्रों के अभिलेख में संशोधन नहीं किया गया है उनकी सूची के साथ ही यह प्रमाणित करेंगे कि अब कोई संशोधन शेष नहीं है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232878 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।