आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि देशभर में 98 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ले ली है और यह सदस्यता अभियान लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा। राय ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "26 जनवरी तक देशभर में पार्टी से 98 लाख लोग जुड़े हैं।"उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तक यह अभियान जारी रहेगा।
राय ने कहा कि 76 लाख लोग फार्म के जरिए, सात लाख ऑनलाइन माध्यम से, पांच लाख एसएमएस के जरिए और 10 लाख मिस्ड काल के जरिए पार्टी के सदस्य बने हैं। उल्लेखनीय है कि आप ने महीने के प्रारंभ में निशुल्क सदस्यता अभियान शुरू किया था, और 26 जनवरी तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था।
राय ने कहा कि 'मैं भी आम आदमी'अभियान के दौरान कई लोग अवैध तरीके से भी सदस्य बने, लेकिन बाद में उनके नाम छांट कर अलग कर दिए गए। राय ने कहा, "अवैध सदस्यता पंजीकरण की जांच करने और ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एक अलग टीम बनाई गई है।"
पार्टी सचिव पंकज गुप्ता ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची के मुद्दे पर कहा कि चूंकि पार्टी को 250 संसदीय सीटों से अबतक लगभग 5,000 फॉर्म प्राप्त हुए हैं, लिहाजा सत्यापन प्रक्रिया में समय लग रहा है, इसलिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने में देरी हो रही है। गुप्ता ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से अबतक पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है, और पार्टी को लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।"