केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार मार्च अंत तक सोने के आयात पर लगाए गए रोक की समीक्षा करेगी और इसमें कुछ ढिलाई देगी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने यह संकेत दिया कि यदि चालू खाता घाटा पर काबू पा लिया जाता है तो पाबंदी कुछ हद तक हटाई जा सकती है।
2012-13 में देश का चालू खाता घाटा बढ़कर 88 अरब डॉलर से अधिक हो गया था। इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने पिछले वर्ष सोने के आयात पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया था।
मंत्री ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कारोबारी साल के आखिर तक हम स्वर्ण आयात पर रोक को कुछ हद तक हटाने में कामयाब होंगे। लेकिन इसके साथ ही मैं यह कहना चाहूंगा कि हम ऐसा तभी करेंगे, जब हमें विश्वास हो जाएगा कि हमें चालू खाता घाटा पर नियंत्रण मिल गया है।"