योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा के बाद यदि अरविंद केजरीवाल उनसे राय मांगते तो वह आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन कराने की कोशिश करते। रामदेव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के मौजूदा राजनीतिक हालात में नरेंद्र मोदी सबसे अच्छे नेता हैं। रामदेव ने दूसरी ओर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को असफल कहा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद को पलटू कहा।
रामदेव ने आगे कहा कि अरविंद देश के अन्य क्षेत्रीय नेताओं जैसे जे. जयललिता, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से काफी पीछे हैं। रामदेव ने कहा, "अरविंद यदि उस समय मुझसे राय मांगते तो हम भाजपा से उन्हें समर्थन देने के लिए कहते।"दिल्ली विधानसभा में भाजपा के बाद दूसरे स्थान पर रही आप ने कांग्रेस से बाहर से समर्थन लेकर सरकार बनाई।
रामदेव ने यह भी कहा कि अरविंद ने 'नौटंकी'करके और कई मुद्दों पर लगातार अपनी बात से पलटकर अपनी छवि खराब कर ली है। रामदेव ने कहा, "पहले दिन वह ऑटो से गए। इसके बाद उन्होंने अपनी वैगन आर कार का इस्तेमाल किया और अब वह इनोवा में चल रहे हैं। उन्हें कम से कम किसी भारतीय कार जैसे नैनो में चलना चाहिए था।"