Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

'जय हो'की प्रतिक्रिया से असमंजस में सलमान

$
0
0

salman jay ho
फिल्म अभिनेता सलमान खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'जय हो'को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। सलमान को लगता है कि सिनेमाघरों में दर्शकों की प्रतिक्रिया और बॉक्सऑफिस में हुए संग्रह के बीच कोई सांमजस्य नहीं दिख रहा है। सलमान (48) ने सोमवार को सुजुकी गिक्सर बाइक्स द्वारा आयोजित भोज के दौरान कहा, "इस बार तो हम भी असमंजस में हैं, क्योंकि सिनेमाघरों के अंदर की प्रतिक्रिया कुछ और है और बॉक्सऑफिस पर संग्रह का आंकड़ा कुछ और है। यह बहुत अजीब बात है।"

हालांकि सलमान का मानना है कि हमेशा से हटकर कुछ अलग करने का उनका यह प्रयास एक कारण हो सकता है कि उनकी फिल्म को इस बार दर्शकों की कमी देखनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, "हमने इस बार कुछ अलग किया, शायद लोग 'दबंग'या 'रेडी'जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहे थे। लोगों को यह समझना चाहिए कि 'जय हो'उस तरह की फिल्म नहीं है। यह एक गंभीर सामाजिक फिल्म है।"सलमान ने कहा कि फिल्म की नाकामयाबी या हार के लिए सिर्फ और सिर्फ वहीं जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा, "मैं यही कहूंगा कि फिल्म की नाकामयाबी के लिए जिम्मेदार कोई और नहीं, सिर्फ मैं हूं। शायद मैं दर्शकों को इस फिल्म से नहीं जोड़ पाया।"सलमान के भाई और फिल्मनिर्माता सुहैल खान निर्देशित 'जय हो'ने शुरुआती सप्ताहांत में 61 करोड़ रुपये की कमाई की।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>