पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। अदालत ने अभियोजन पक्ष की आर्म्ड फोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (एएफआईसी), रावलपिंडी को समन करने की लंबित मांग के कारण सुनवाई स्थगित की है।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, अभियोजन पक्ष के एएफआईसी के प्रमुख को समन भेजने के आग्रह पर अदालत ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों को नोटिस जारी किया और सुनवाई आगे बढ़ा दी। अदालत में पेश होने के लिए आने के दौरान बीमार हुए मुशर्रफ की चिकित्सा एएफआईसी में ही कराई गई थी। अभियोजन पक्ष ने एएफआईसी के प्रमुख को गवाही देने के लिए बुलाने की मांग की है।
सिंध उच्च न्यायाल के न्यायमूर्ति फैसल अरब की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व सैनिक तानाशाह के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई बहाल की।