समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों को दो टूक चेतावनी दी कि जिस मंत्री के क्षेत्र में सपा का लोकसभा उम्मीदवार पराजित हुआ उस मंत्री को अपना पद गंवाना पड़ेगा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'मिशन दिल्ली'के एजेंडे को धार देने के लिए मुलायम ने अखिलेश सरकार के सभी मंत्रियों को पार्टी मुख्यालय (लखनऊ) तलब किया था। बैठक में सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
सपा सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के साथ बैठक कर मुलायम ने दो टूक लहजे में कहा कि अगर किसी मंत्री के क्षेत्र में सपा का लोकसभा उम्मीदवार हारा तो उस मंत्री को पद से हटा दिया जाएगा। मुलायम ने कहा, "अगर किसी मंत्री द्वारा लोकसभा उम्मीदवार को पर्याप्त सहयोग नहीं दिया गया और उसके खिलाफ गुटबाजी की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"मुलायम ने सभी मंत्रियों से अखिलेश यादव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराने के लिए काम करने को कहा, जिससे जनता को फील गुड हो।
समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुलायम सिंह ने हमसे कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केंद्र में नहीं आएगी। ऐसे में अगर चुनाव बाद सपा मजबूत स्थिति में रही तो बिना उसके केंद्र की सरकार का गठन नहीं सकेगा। सपा को लोगों का समर्थन तभी मिलेगा जब राज्य सरकार अच्छा काम करेगी।"