Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
नेशनल टीम में आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का चयन

seehore news
सीहोर। हरियाणा के हिसार में होने वाली आल इंडिया विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए जिले की आधा दर्जन से अधिक फुटबाल खिलाड़ियों का चयन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फुटबाल टीम में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए फुटबाल कोच मनोज अहिरवार ने बताया कि गत दिनों भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली फुटबाल खिलाड़ी ललिता सैनी, ज्योति गौर, अर्चना छाया, रुपा सोनी, मनीषा राठौर, कोमल वर्मा, नेहा कुशवाहा, दीपिका राठौर और भारती शामिल है। जिन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम की ओर से खेलते हुए नागपुर, ग्वालियर और रायपुर को हराते हुए उ दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना ने टीम के अखिलेश शर्मा, फुटबाल कोच हरविन्दर सिंह, सचिव मनोज कन्नौजिया के साथ टीम का स मान किया। स मान समारोह के दौरान नगर के उभरते हुए फुटबाल खिलाड़ी सुयश को गत दिनों कलकत्ता में नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में खेल अधिकारी आनंद स्वामी, मनोज दीक्षित मामा, रवि वीरा, रश्मि केला, जीडी सिंह आदि शामिल है।

2 फरवरी को निकलेगी स्वास्थ्य जागरूकता साईकिल रैली

मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन मध्यप्रदेष के निर्देषानुसार 2 फरवरी.2014  को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त ब्लाॅक मुख्यालय पर भी किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर  साईकिल रैली को कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली कलेक्टोरेट परिसर से रवाना होकर भोपाल नाका, इंग्लिषपुरा, कोतवाली, लूनिया चैराहा, लीसा टाॅकीज से होते हुए जिला चिकित्सालयय पहंुचेंगी। साईकिल रैली का उद्देष्य मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता लाकर स्वास्थ्य सेवाओं तथा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को जनसामान्य तक पहंुचाने का संदेष प्रसारित किया जाना है। रैली में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख सहित जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। ब्लाॅक मुख्यालयों पर साईकिल रैली को एस.डी.एम. हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली के सफल आयोजन हेतु जरूरी दिषा निर्देष सभी बी.एम.ओ. को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षक इलेवन सेमीफाइनल में

seehore news
सीहोर-नगर के हरफनमौला खिलाड़ी शहीद के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत शिक्षक इलेवन क्त्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में सीहोर कोल्ड क्त्रिकेट टीम को हराते हुए प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया गुर्स्वार को नगर के बीएसआई क्त्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा-टाफी प्रतियोगिता में सीहोर कोल्ड क्त्रिकेट टीम के कप्तान अमित कटारिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विरेन्द्र ने 40 रन, अक्षय 44 रन और निक्की 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। वही शिक्षक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहिद ने 5 विकेट और अताउल्ला खान ने 3 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षक इलेवन की टीम ने शाहिद की 46 रनों की आतिशी पारी और सुधीर 35 रन और देवेन्द्र राय 22 रन की शानदार पारियों की बदौलत एक तरफा मुकाबले में कोल्ड क्त्रिकेट टीम को हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही एक अन्य मैच में आरसीसी क्त्रिकेट टीम बैरागढ ने एमसीसी बैरागढ क्त्रिकेट टीम को पराजित किया। 

आज के मैच 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्त्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शुक्त्रवार को पहला मैच आरसीसी क्त्रिकेट टीम एवं इमानुअल स्कूल क्त्रिकेट टीम और उज्जैन क्त्रिकेट टीम एवं आष्टा क्त्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। ....................

नेशनल टीम में आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का चयन

सीहोर। हरियाणा के हिसार में होने वाली आल इंडिया विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए जिले की आधा दर्जन से अधिक फुटबाल खिलाड़ियों का चयन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फुटबाल टीम में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए फुटबाल कोच मनोज अहिरवार ने बताया कि गत दिनों भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली फुटबाल खिलाड़ी ललिता सैनी, ज्योति गौर, अर्चना छाया, रुपा सोनी, मनीषा राठौर, कोमल वर्मा, नेहा कुशवाहा, दीपिका राठौर और भारती शामिल है। जिन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम की ओर से खेलते हुए नागपुर, ग्वालियर और रायपुर को हराते हुए उ दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना ने टीम के अखिलेश शर्मा, फुटबाल कोच हरविन्दर सिंह, सचिव मनोज कन्नौजिया के साथ टीम का स मान किया। स मान समारोह के दौरान नगर के उभरते हुए फुटबाल खिलाड़ी सुयश को गत दिनों कलकत्ता में नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में खेल अधिकारी आनंद स्वामी, मनोज दीक्षित मामा, रवि वीरा, रश्मि केला, जीडी सिंह आदि शामिल है।

आज कार्यकर्ताओं से मिलेंगे  ्रभारी मंत्री

सीहोर( )राजस्व और  ्रभारी मंत्री राम ाल सिंह शुक्रवार ३१ जनवरी को स्थानीय मंडी रेस्ट हाउस मंे भाज ा कार्यकर्ताओं से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मिलेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए भाज ा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ने बताया कि  भाज ा कार्यकर्ता रेस्ट हाउस  हुंचकर राजस्व मंत्री और  ्रभारी मंत्री श्री सिंह का स्वागत कर अ नी समस्याओं के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>