किसानों की मददगार विपणन मंडियां
धर्मशाला ,30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश की आर्थिकी में कृषि व बागवानी का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के 90 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तथा 70 प्रतिशत के करीब लोग सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर हैं।प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। किसानों और बागवानों को उनके उत्पादों के विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाने, बिचोलियों के शोषण से बचाने, उपज का लाभप्रद मूल्य दिलाने आदि के लिए विपणन मंडियों की स्थापना की गई है। जिला कांगड़ा में वर्तमान समय में 8 मंडियां/उपमंडियां कार्यरत हैं। जिला के बैजनाथ, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, जसूर, पालमपुर, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर व धर्मशाला में विपणन मंडियां एवं उपमंडियां स्थापित की गई हैं, जहां कृषकों को खुली बोली द्वारा अपने उत्पादों को लाभप्रद मूल्यों पर बेचने की सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा कृषि उपज मंडी समिति द्वारा उचित स्थानों पर फल व सब्जी संग्रहण केंद्रों का निर्माण भी किया जाता है ताकि कृषक वहां अपनी उपज संग्रह करके निकट की मंडियों में ले जा सकें। कांगड़ा जि़ला के बैजनाथ उपमंडल के छोटा भंगाल क्षेत्र के धरमान पंचायत के माहूनाला में 38 लाख रुपए की लागत से सब्जी उपमंडी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जहां स्थानीय किसानों को अपने उत्पादों के विपणन की सुविधा मिलेगी। पालमपुर में उप-सब्जी मंडी के द्वितीय चरण का कार्य भी प्रगति पर है जिसके निर्माण पर 1.35 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। नगरोटा सूरियां व देहरा क्षेत्र के किसानों के लिए गुलेर में सब्जी उप मंडी की स्थापना की जा रही है जिसके निर्माण पर 60.50 लाख रुपए की राशि व्यय करने का प्रस्ताव है। जिला के ज्वाली में उप सब्जी मंडी तथा शाहपुर में अनाज मंडी के निर्माण का भी प्रस्ताव है, जिसका विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है जबकि फतेहपुर में कृषकों एवं बागवानों की सुविधा के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक अनाज एवं फल व सब्जी उप मंडी का निर्माण किया जा रहा है। इस विकास खंड का मंड क्षेत्र गेहूं व धान के पैदावार के लिए जाना जाता है जबकि आम, संतरा, लीची आदि के लिए नूरपुर क्षेत्र को छोटा नागपुर के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र की अधिकतर भूमि निजी अथवा सरकारी स्त्रोतों से सिंचित है तथा शाहनहर का निर्माण होने से असिंचित भूमि को भी सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई है। इसके इलावा पौंग जलाश्य नजदीक होने से जमीनी पानी की उपलब्धता भी आसान हुई है। वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 52 मंडियों व उप मंडियों के माध्यम से किसानों व बागवानों को विपणन की सुविधा उपलब्ध है, जिनके निर्माण पर करीब 80 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पठानिया ने बताया कि प्रदेश के कुल करीब 22 लाख टन फल एवं सब्जी उत्पादन का 21 से 25 प्रतिशत प्रदेश की मंडियों के माध्यम से विपणन हो रहा है और किसानों को उनके घर-द्वार पर अच्छे दाम मिल रहे हैं जिससे यह मंडियां किसानों को मददगार साबित हुई हैं।
भारती ने किया अमणी स्कूल के कमरों का शिलान्यास
धर्मशाला ,30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव, श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अमणी में 53 लाख 46 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कमरों और चारदीवारी का शिलान्यास किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों शीघ्र इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके। भारती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अमणी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए ताकि वह प्रतिस्पर्धा के युग में आगे निकल कर स्कूल, अध्यापकों, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल के पुस्तकालय के निर्माण के लिए 6 लाख और एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने स्कूल के लिए साईंस ब्लॉक और कॉमर्स की कक्षाएं शीघ्र आरंभ करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए देने की घोषणा की। बाद में उन्होंने शिक्षा और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मोहिन्द्र सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रह्लाद, स्थानीय पंचायत प्रधान श्री मलकीयत सिंह, कांग्रेस के पूर्व मंडलाध्यक्ष श्री अमर सिंह एसएमसी के प्रधान श्री आदर्श जरयाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कलों में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ: सीपीएस
हमीरपुर, 30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिये स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं ताकि प्रदेश को शिक्षा हब के रूप में बनाया जा सके और युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेश में शिक्षा की अधोसरंचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रैली जजरी में वार्षिक पारितोषितक वितरण समारोह में अपने संबोधन में प्रकट किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ती के अवसर सृजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ती के लिये पडौसी राज्य का रूख करना पड़ता था , लेकिन कई विद्यार्थी विकट परिस्थितियों में उच्च शिक्षा से बंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूप रेखा के तहत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कलों में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ किया । प्रदेश सरकार द्वारा घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत तथा राज्य में 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से पूर्व सरकार के कार्यकाल में डिनोटीफाईड की गई 34 प्राथमिक तथा 66 माध्यमिक पाठशालाओं को पुन: आरम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि समय में परिवर्तत हो रहा है और बच्चों को सुंस्कारयुक्त गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना अध्यापकों और अभिभावकों के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। उन् होंने कहा कि बच्चे शिक्षकों के मार्ग दर्शन पर चलें ताकि प्रतिस्पद्र्धा के युग में अपना स्थान बना कर देश के निर्माण में अपना सक्रिय सहयोग अदा करें सके। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चे की विषय प्रतिभा जांच कर उन्हें अन्य विषयों के साथ-साथ विशेष प्रतिभा विषय पर बल दें ताकि आने वाले समय वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाएं दे सकें। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि उनके अधिकार क्षेत्र में उन्हें किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे नि:संकोच उसके समाधान के लिये सीधे तौर पर सम्पर्क बना सकते हैं। उन्होंने स्थानीय समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने फगोटी में सरांए भवन निर्माण के लिये दो लाख रूपये, स्कूल में वास्किटबाल कोर्ट निर्माण के लिये एक लाख रूपये, जजरी ब्रह्मा समिति के लिये 1.50 लाख रूपये स्वीकृत किये। उन्होंने स्कूल में हैण्ड पम्प शीघ्री स्थापित करने का आश्वासन दिया। सीपीएस ने स्कूल में साईंस ब्लाक और अतिरिक्त क मरों का निर्माण करने के लिये संबन्धित विभाग को शीघ्र प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये और माननीय मुख्यमंत्री से उन्हें शीघ्र स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया । क्षेत्रीय विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत करोड़ों रूपये की कार्य योजनाओं को क्रियान्वित कर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ी पंचायातों में विकास को गति प्रदान करने के लिये बजट में बृद्धि की है। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यो की मॉनिटरिंग करने के लिये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने अध्यापकों तथा बच्चों से आग्रह किया कि साप्ताहिक छुट्टी के अवसर पर वे अपने घर, गांवों को स्वच्छ रखने के लिये निर्मल भारत निर्माण में सहयोग प्रदान करें ताकि प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण उत्पन्न हो। समारोह में स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त मनमोहक पी0टी0 और योगा का प्रदर्शन किया जिसके लिये बच्चे प्रंशसा के काबिल हैं। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 11 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की । मुख्य संस्दीय सचिव ने स्कूल में दौराने वर्ष विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान बनाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इससे पूर्व स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राकेश ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की समस्याओं को रखा तथा स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य आनन्त राम ने स्कूल की गतिविधियों को रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर मनजीत डोगरा, विप्पन डटवाीिया, राजेन्द्र जार तथा उप-निदेशक उच्च शिक्षा एसएन संख्यान ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रदेश सेवा दल संगठक सुरेन्द्र अग्रिहोत्री,इंटक जिला प्रधान राजीव राणा, जिला परिषद् सदस्य अरविन्द्र कौर, बीपी अग्रिहोत्री, प्रेम सिंह डटवालिया, निका राम, रविन्द्र ठाकुर, प्रधान मीना देवी, कैप्टन चौकस राम संयोजक भूतपूर्व सैनिक हिमाचल प्रदेश कर्नल धमेन्द्र पटियाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
युवाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स
हमीरपुर, 30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर में दो दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर के पहले दिन युवाओं को मशरूम उत्पादन, मधु मक्खी पालन, कौशल विकास भत्ता, मुर्गी पालन, डेयरी पालन के बारे में अवगत करवाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी देने के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया इसमें जिला बागबानी अधिकारी डा विद्या सागर ने मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी प्रदान की गई वहीं जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने कौशल विकास भत्ता योजना के बारे में विस्तार से युवाओं को अवगत करवाया गया इसी तरह से उपनिदेशक कृषि विभाग, रमेश चंद ने डेयरी फार्मिंग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा खंड विकास अधिकारी डा सुनील चंदेल ने मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
ऊना, 30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 66वीं पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस द्वारा श्रद्वांजलि समारोह का आयोजन किया। खादी ग्रामोद्योग आयोग की आंचलिक प्रदर्शनी में एकत्रित हुए कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके दिखाए शांति एवं सदभाव के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि आजादी के संघर्ष से लेकर देश के आजाद होने तक महात्मा गांधी ने जिन नियमों के तहत काम किया, उनके ये नियम हिंदुस्तानी आवाम के लिए आदर्श बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वराज के कल्पना के साथ स्वदेशी का नारा देकर खादी अपनाने पर बल दिया था। इसी उद्देश्य के मद्देनजर केंद्र शासित कांग्रेस की सरकारों ने खादी ग्रामोद्योग और आयोग का गठन करके स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने आह्वान किया है कि गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए स्वरोजगार अपनाकर स्वयं के साथ-साथ प्रदेश और देश की उन्नति में आहुति डालें। समारोह में खादी ग्रामोद्योग आयोग उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष देसराज गौतम, पीसीसी सदस्य सतपाल सिंह रायजादा, जिला प्रवक्ता डा. विजय डोगरा, उपाध्यक्ष बोधराज भारद्वाज, कुशल सिंह रैणी, पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश कपिला, प्रो. आरआर रोही, जिला व्यापार सैल के अध्यक्ष राकेश कैलाश, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, एसएन शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष हजारी लाल, राजीव मैहता, रामलुभाया, तिलकराज, मदन मोहन सैनी, कुमार गौरव, जितेंद्र कुमार समेत कई कांग्र्रेसी मौजूद रहे। इसके उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करके पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया। उन्होंने इन कमेटियों का गठन समयबद्व करने के निर्देश देते हुए कहा कि 28 फरवरी तक इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें।
सरकार ने दोगुनी की अंतरजातीय विवाह पुरस्कार की राशि, अंतरजातीय विवाह पर अब मिलती है 50 हजार की राशि
- कुल्लू जिला में इस वित वर्ष में 11 दंपतियों ने उठाया लाभ
कुल्लू , 30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति कृतसंकल्प है और इन वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार समाजिक कल्याण पर अपने बजट का तीस प्रतिशत हिस्सा खर्च कर रही है, ताकि समाज के कमजोर वर्गों को उत्थान हो सके। सरकार का लक्ष्य इन वर्गों का उत्थान करके इन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन वर्गों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले निदेशालय स्थापित किया है। इस निदेशालय के माध्यम से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक है अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना। अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपतियों को इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पहले यह प्रोत्साहन राशि 25000 रूपये थी लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही यह प्रोत्साहन राशि दोगुनी यानि पचास हजार रूपये कर दी है। जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल्लू जिला में अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 3.50 लाख का बजट आवंटित किया गया है। अभी तक 11 दंपतियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। अंतरजातीय विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करके सरकार समाज में आपसी सदभावना को बढ़ावा दे रही है। सरकार के इन प्रयासों के काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। नेगी ने बताया कि विकलांगों के विवाह के लिए भी विभाग की ओर से अनुदान दिया जाता है। 40 से 74 प्रतिशत तक विकलांगता वाले व्यक्तियों को विवाह के लिए आठ हजार और 75 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को पंद्रह हजार तक अनुदान दिया जाता है। कुल्लू जिला में कई विकलांग व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 18 विकलांगों की शादी के लिए 1.58 लाख रूपये का अनुदान दिया जा चुका है। इस प्रकार प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान को विशेष प्राथमिकता दे रही है और बड़े पैमाने पर समाज के कमजोर वर्गों के लोग सरकार की कल्याण्कारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
कुल्लू , 30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि वीरवार को शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में उपायुक्त कार्यालय और विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की पुण्य स्मृृति में दो मिनट का मौन भी रखा। जिले के अन्य भागों में भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।
जिला कुल्लू में लगाए जा रहे हैं परिवार नियोजन शिविर
कुल्लू , 30 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग फरवरी माह में जिला में परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलदेव ठाकुर ने फरवरी 2014 में लगने वाले शिविरों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक व 13 फरवरी को मनाली, तीन व 15 फरवरी को भुंतर, 5 फरवरी को जरी, 6 फरवरी को गड़सा, सात फरवरी को सैंज, 8 फरवरी को रायसन, 10 फरवरी को नग्गर, 12 फरवरी को बंजार तथा 17 फरवरी को अरसु में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा।े
शहीदी दिवस पर दो मिनट का मौन
ऊना, 30 जनवरी ( ): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया तथा इस उपलक्ष्य में उपायुक्त कार्यालय परिसर में डीसी ऊना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया जिन्होंने देश की आजादी, एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।
पठानियां ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार बांटेें
धर्मशाला, 30 जनवरी- वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानियां ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रैत के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर आध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये श्री पठानियां ने गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया कर रही है तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। श्री पठानियां ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए बल दे रही है और राज्य की 100 वरिष्ठ माघ्यामिक स्कूलों में राष्ट्रीय व्यावसयिक कार्यक्रम शुरू किये है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में दसवीं तथा जमा दो कक्षाओ के मेधावी विद्यार्थियों को पांच हजार नेटबुक्स प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आईआईटी व एआईआईएमएस में स्नातक तथा आईआईएम में स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहन के रूप में 75 हजार रूपये एक मुशत सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे है जबकि मेधावी छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार की छात्रवृतियां सरकार द्वारा दी जा रही है। श्री पठानियां ने विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए लग्न व परिश्रम से पढ़ाई करने की जरूरत पर बल दिया ताकि प्रतियोगिता के इस युग में जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकें। बाद में उन्होंने पढ़ाई तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 11000 रूपये देने का आश्वासन दिया।
पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
धर्मशाला 30 जनवरी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 66वें बलिदान दिवस के अवसर पर आज यहां उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में उपायुक्त श्री सी पालरासू ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त सुश्री एकता कपटा, उपमंडलाधिकारी धर्मशाला डाॅ0 हरीश गज्जू तथा उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
जागरूकता शिविर का आयोजन
धर्मशाला 30 जनवरी: स्वास्थ्य विभाग धर्मशाला जिला कांगड़ा के सौजन्य से आज किशोरावस्था में होने वाले बदलाव एवं समस्याओं के बारे युवाओं को जागरूक करने के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, फरसेटगंज में युवा परामर्श जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 अनुराधा ने किशोरावस्था में होने वाली समस्याआंें व उनके समाधान के लिये विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिये युवा पीढी परामर्श केन्द्रों में जाकर समाधान प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न चिकित्सालयों में युवा परामर्श केन्द्रों की स्थापना की गई है जहां सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार तथा शनिवार को सायं 2 से 4 बजे तक अपनी समस्याओं का समाधान निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों के लिये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये और स्कूल की यामिनी, स्नेहलता तथा रोहित ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। स्वास्थ्य शिक्षक श्रीमती अंजली ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।