पीडि़त किसानों को राहत राशि शीघ्र वितरित-राजस्व मंत्री श्री राजपूत
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज विदिशा जिले के ओलावृृष्टि प्रभावित ग्रामों की फसलों को देखा और किसानों का हौंसला अफजाई करते हुए उनसे कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन आपके साथ है। हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। ग्राम अटारीखेजड़ा में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा कि राहत राशि वितरण हेतु केन्द्र सरकार से 557 करोड़ रूपए की मांग की गई है। जिला प्रशासन ने सर्वे के माध्यम से क्षति का आंकलन कराया जा चुका है। केन्द्र से राशि मिले या ना मिले राज्य सरकार पीडि़त किसानों की हर संभव मदद करेगी। प्रारंभिक तौर पर तीन करोड़ से अधिक की राशि आवंटन की प्रत्यांशा में स्वीकृृत की जा चुकी है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार हर संभव पीडि़त किसानों को मदद मुहैया करायेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान के द्वारा पूर्व में ही घोषणा की जा चुकी है कि पीडि़त किसानों को खाद्यान्न एक रूपए किलो के मान से मुहैया कराया जायेगा। इसी प्रकार आगामी फसलों के लिए शून्य दर पर खाद, बीज बैंकों के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के ऋण की वसूली स्थगित की गई है वहीं बैंक कर्ज का ब्याज सरकार द्वारा भरा जायेगा। नेता प्रतिपक्ष लोकसभा और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि फसल बीमा के लिए खेत को इकाई माना जाये इसके लिए लोकसभा में पुरजोर से बात रखने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि आसमानी आफत पर किसी का बस नही है। प्राकृृतिक आपदा कब आ जायें कोई नही जानता। इस बार फसले अच्छी थी किसानो के चेहरे प्रसन्नचित थे किन्तु ओलावृृष्टि से उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि प्राकृृतिक आपदा के इस संकट में राज्य सरकार ने भरपूर मदद मुहैया करायें जाने हेतु हर संभव प्रयास किए है। पीडि़त किसानों को बीमित राशि का फायदा भी शीघ्र दिलाया जायेगा इसके लिए किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जायेगी। इससे पहले ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने जनपद क्षेत्र मेें और स्थानीय सरपंच ने ग्राम मंे करायें जाने वाले विकास कार्यो संबंधी मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, उपखण्ड अधिकारी श्री ए0के0सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक तीन को
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक तीन फरवरी को आयोजित की गई है कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के सीईओ एवं समिति के सदस्य सचिव श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की जायेगी। वही वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य एवं तृृतीय त्रैमास तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। मर्यादा अभियान के तहत सौ दिवसीय कार्य योजना में मुख्यतः खोले शौच से मुक्त कराने हेतु हर घर में शौचालय बनायें जाने, समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं एवं चिन्हित ग्राम पंचायतों में स्वच्छ वातावरण निर्माण हेतु फ्रेमिंग बैनर लगायें जाने इत्यादि पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया जायेगा।
अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 11 को
सम्प्रेक्षण गृृह बालिका अधीक्षक कार्यालय विदिशा की अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 11 फरवरी को आयोजित की गई है। ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री फरवरी माह की 26 तारीख को स्पेशल टेªन से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होंगे। पात्रताधारी अपने आवेदन 19 फरवरी तक समीप के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि धर्मस्व न्यास एवं धर्मस्व विभाग के द्वारा जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए विदिशा जिले के लिए 140 तीर्थ यात्रिओं का लक्ष्य तय किया गया है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर आवेदकों मे से तीर्थ यात्रिओं का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जायेगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ तीन अनुरक्षक भी जायेंगे। तीर्थ यात्री 26 फरवरी को रवाना होंगे और जगन्नाथपुरी के दर्शन उपरांत तीन मार्च को वापिस विदिशा आयेंगे।