Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
 ्रेरकांे के चयन हेतु तिथियांे का निर्धारण

rajgarh news
राजग़ढ ३० जनवरी,२०१४   जिले मंे साक्षर भारत कार्यक्त्रम अन्तर्गत जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा  ्रेरकांे के चयन हेतु संशोशित कार्यक्त्रम निर्धारित किया गया है । मु�य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत एवं उ  समन्वयक श्री इलैया राजा टी ने बताया कि  ्रेरकांे के चयन हेतु निर्धारित कार्यक्त्रम अनुसार अंतरिम  ्रकाशन ४ फरवरी को शाम ५ बजे तक किया जायेगा । दावा आ त्तियांे की  ्राप्ति एवं निराकरण ५ से ७ फरवरी की शाम ५ बजे तक,आ त्तियांे का आ त्तिकर्ता के समक्ष मंे निराकरण ८ फरवरी को  ्रात: ११ बजे से किया जायेगा । समितियांे का अनुमोदन १० से १२ फरवरी तक, अंतिम  ्रकाशन १३ फरवरी को शाम ५ बजे तक होगा । जिला स्तर  र आ त्तियां २१ फरवरी,२०१४ तक  ्राप्त की जायेगी और २२ फरवरी,२०१४ को आ त्तियांे का निराकरण किया जायेगा । इस मौके  र समस्त बीईओ उ स्थित रहेगंे ।

भूत ूर्व सैनिक समस्या/शिकायत के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यलय से करे स� र्क

राजग़ढ ३० जनवरी,२०१४   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रु  कैप्टन श्री मनोज गर्ग सेवा निवृत ने जिले के भूत ूर्व सैनिकांे/उनकी विधवाआंे से अ ील की है कि  ंेशन,स्वास्थ्य,कैन्टीन,रोजगार संबंधी कागजी कार्यवाही एवं समस्या/शिकायत होने  र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ९/६ महानन्दा नगर उज्जैन अथवा दूरभाष क्त्रमांक ०७३४-२५११३५५ या मोबाइल न�बर ०९५८४८५०७२२ र स� र्क कर सकते हैं । श्री गर्ग ने बताया कि शिकायत/समस्या का निराकरण नही होने  र सहायक संचालक सैनिक कल्याण मध्य ्रदेश के कार्यालय के दूरभाष क्त्रमांक ०७५५-२५७७२११,मोबाइल क्त्रमांक ०९४२५६०८३११, ्रभारी संचालक के दूरभाष क्त्रमांक ०७५५-२५५३७४३ मोबाइल न�बर ०९४२५८२३४५०  र स� र्क कर सकते हैं ।

संभागायुक्त द्वारा राजग़ढ जिले के विभिन्न क्षेत्रांे  किया आकस्मिक निरीक्षण

राजग़ढ ३० जनवरी,२०१४  संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने आज जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण अंचलांे का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा,सीईओ जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे । संभागायुक्त श्री सिंह द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम कचनारियांे मंे हाईस्कूल का निरीक्षण किया तथा बच्चांे से  ़ढाई की गुणवत्ता  रखी । उन्हांेने ने बच्चांे से अंग्रेजी विषय की जानकारी ली तथा बच्चांे को क़डी मेहनत कर अ नी  ़ढाई  ूरी करने को कहा । उन्हांेने शिक्षकांे को निर्देशित किया कि कमजोर बच्चांे  र विशेष ध्यान दिया जाये । इसके बाद उन्हांेने  चोर मंे अस् ताल का निरीक्षण किया तथा नि:शुल्क दवाई वितरण केन्द्र का अवलोकन किया । उन्हांेने निर्देशित किया कि मरीजो को एक् ायरी डेट की दवाआंे का वितरण नही किया जाये यह सुनिश्चित करंे । अस् ताल और  रिसर की समुचित साफ-सफाई रखी जाये । अस् ताल मंे आने वाले मरीजो की सुविधाआंे का विशेष ध्यान रखा जाये । उन्हांेने नवीन तहसील भवन का अवलोकन किया तथा भवन की खाली जमीन  र बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराने के निर्देश दिये । संभागायुक्त श्री सिंह इसके बाद ग्राम बखेड  हुंचे और वहां नंदनफलोद्यान का अवलोकन किया । उन्हांेने कृषक अमृतलाल से संतरे की फसल की विस्तार से जानकारी ली । कृषक अमृतलाल ने बताया कि उन्हांेने संतरे की फसल से गत वर्ष ३५ हजार रू ये का लाभ अर्जित किया है । संभागायुक्त द्वारा तदु रान्त ग्राम के आंगनबाडी केन्द्रांे का निरीक्षण किया तथा बच्चांे और गर्भवती माताआंे से  ोषण आहर वितरण तथा केन्द्र मंे संचालित विभिन्न गतिविधियांे की जानकारी ली । उन्हांेने गर्भवती माताआंे को टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिये । खिलची ुर विकासखण्ड के ग्राम दरिया ुर मंे उन्हांेने कृषक  ुरूषोत्तम नागर के चने के खेत को देखा और कृषक से खाद,बीज और सिंचाई आदि की जानकारी ली । इस दौरान ग्राम के किसानांे द्वारा संभागायुक्त को गत वर्ष और इस वर्ष वर्षा और ओलांे के कारण हुये नुकसान की जानकारी दी गई,जिस  र उन्हांेने कलेक्टर श्री शर्मा को ग्राम मंे फसल कटाई  ्रयोग कराने के निर्देश दिये । इसके बाद संभायुक्त श्री सिंह ढेक ुर,शहबाज र होते हुये ग्राम भण्डावद  हुंचे तथा यहां एसजीएसव्हाय के अन्तर्गत निर्मित भवन मंे ग्रामीणांे से चर्चा की । उन्हांेने ग्रामीणांे से एक रू ये किलो गेहूं,एक रू ये किला चावल,और एक रू ये किलो नमक सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी ली । ग्राम के सर ंच ने बताया कि ग्राम मंे १५० शौचालयांे का निर्माण कराया जा चुका है । शेष मंे कार्य  ्रगति  र है । उन्हांेने ग्राम मंे बच्चांे से  ढाई,स्कूल खुलने और शिक्षकांे की उ स्थित के संबंध मंे विस्तार से जानकारी ली । 

आज करंेगे जिला अधिकारियांे से चर्चा
संभागायुक्त अ ने भ्रमण कार्यक्त्रम के दूसरे दिन ३१ जनवरी को जिला कार्यालय के सभा कद्वा मंे  ्रात: १० बजे मनरेगा अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा करंेगंे । तदु रान्त जिला अधिकारियांे से चर्चा कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआंे की समीक्षा करंेगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>