पलायन नही अधिकार चाहियें को लेकर भाजपा किसान मोर्चे ने किया जंगी धरना प्रदर्षन
झाबुआ-- दिल्ली में बैठी केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनाव जीतने पर 100 दिनों में महंगाई कम करने का देष की जनता से वादा किया था किन्तु आज हालात ऐसे हो चुके है कि देष में आग लोगों को इस कमरतोड महंगाई के कारण जीना दुष्वार हो चुका है ।डिजल, पेट्रोल एवं रसाईगेस के भावों में कमरतोड इजाफा करके मंहगाई बढा कर लोगों को परेशानिया झेलने के लिये विवष कर दिया है । महिलाओं को अपना घर चलाने में मषक्कत करना पड रही है ।सभी लोग बढती महंगाई से परेषान हो रहे है । कांग्रेस सिर्फ झुठ बोल कर लोगों को भ्रमित करने का काम करती है । 2008 में कांतिलाल भूरिया ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को झाबुआ लाकर रेल परियोजना का षुभारंभ करवाया था । प्रधानमंत्री ने उस समय वादा किया था कि 2011 तक यहां रेल पटरियों पर दौडने लगेगी किन्तु आज तक रेल तो दूर पटरियों तक के दर्षन नसीब नही हो रहे है।ऐसी कांग्रेस को सबक सिखाना है और 2014 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये हम सभी को कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भाजपा की सरकार बनाना है । भाजपा की सरकार आते ही यहां रेल परियोजना का तेजी से काम षुरू करवायेगें । झाबुआ,धार,रतलाम,बडवानी के गा्रमीणों को रोजगार नही मिलने से रेन्द्र मोदी के गंुजरात में सतत रोजगार मिल रहा है इसलिये उनका कर्ज हमे भाजपा को चुनाव जीता कर उतारना है । मध्यप्रदेष मे षिवराजसिंह चैहान की सरकार ने किसानों को षूमन्य प्रतिषत व्याज पर कर्जा दिलाकर किसानों के आर्थिक गा्रफ का बढाया है ।1 रू0 किलो गेहू सभी को दिया जारहा है । नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये हमे एकजूट होकर एक नोट एवं एक वोट देकर उन्हे समर्थन देकर देष को कांग्रेस के षिंकजे से मुक्त कराना है । षिवराज के राज में किसानों को बिजली पानी प्र्याप्त मिलने से किसान खुषहाल है । 1500 रू. क्विंटल में गेहू की खरीदी करके किसानों को राहत षिवराजसिंह ने दी है । सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा जो सरदार सरोवर मे लग रही है के लिये हमे लोहा देना है । उक्त बात भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसान अधिकार दिवस पर पलायन नही अधिकार चाहिये विशय पर आघारित जंगी प्रदर्षन एवं धरना आन्दोलन में जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों, किसानो, किसान मोर्चे के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये । उन्होने कहा कि,चुनाव में भाजपा को वेाट देकर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिये एकजुट होना है। भाजपा किसान मोर्चा के आव्हान पर झाबुआ जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा ने केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित किये गये धरना प्रदर्षन में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादूरसिंह उमरकोट ने धरने के संबंध में केन्द्र की किसान विरोधी निधियों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए आन्दोलन की रूप रेखा बताई । धरना आन्दोलन मंे वरिश्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक षांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष षैलेश दुबे, पुरूशोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, केगूभाईनिनामा, भंवरसिंह बिलवाल,संजय श्रीवास, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, षैलेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रदेष प्रभारी बापू महेन्द्रसिंह राठौर, भरतलाल पाटीदार, सोमसिंह सोलंकी, फकीरचंद राठौर, महिला नेत्री केषरीबाई, ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में किसान मोर्चा महामंत्री जवसिंह परमार, जिला उपाध्यक्ष लाला गुण्डिया, मदनसिंह चन्द्रावत, जानकीलाल राठौर, दिनेष मोरी, षैलेष सोलंकी, राकेष बिलवाल, प्रकाष चोयल सहित जिले भर के भाजपा एवं किसान मोर्चे के कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे । 3 घण्टे से अधिक समय तक चले पलायन नही अधिकार चाहिये पर केन्द्रीत इस धरना प्रदर्षन में आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को विजय श्री दिलाने तथा कमल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर कांग्रेस को उखाड फैंकने का आव्हान किया गया ।
सट्टा लिखते हुए आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी भारत पिता मानसिंग बसोड उम्र 37 वर्ष एवं दिलीप पिता शत्रुराम भिलाला, उम्र 50 वर्ष, दोनों निवासी बामनिया को सट्टा लिखते चैकी बामनिया की पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी भारत से 580/-रू. एवं आरोपी दिलीप से 500/- रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 30,31/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब जप्त - 3 आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी रमेश पिता बचनसिंह डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी कयडावद के कब्जे से 24 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 735/-रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 48/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी रमीला पिता नानसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी गुर्जर पाडा के कब्जे से 22 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 660/-रू. की, आरोपिया मथुरीबाई पति रालिया राठौड उम्र 23 वर्ष निवासी गुर्जरपाडा के कब्जे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 600/-रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 15,16/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालीग को शादी का झांसा देकर किया अपहरण
झाबूआ--फरियादी व आरोपी तोलु पिता सकरिया, मंगुडा डामोर, सकरिया पिता भंगुडा निवासीगण नयागांव ने गुजरात साथ मजदूरी करते थे, आरोपीगण फरियादी की पुत्री सपना उम्र 16 वर्ष निवासी नयागांव को तोलु की पत्नी बनाने के लिये बहला-फुसलाकर भगाकर ले गये। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 49/2014, धारा 363,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिला कांग्रेस बापू को भावभीनी श्रृद्वाजंली -शहीद दिवस पर शहीदों को किया स्मरण
झाबुआ -- जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 67 पूण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार थे, और विशेष अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेडा थे, सर्वप्रथम बापू के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलीत किया गया ।ततपश्चात बारी बारी से उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रृद्वासुमन अर्पित कर अपनी अपनी भावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित की। इस अवसर पर देश के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे भी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई ।सभी ने बापू के बताये गये मार्ग पर चल कर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का सकल्प लिया इस अवसर पर शांतिलाल पडियार ने अपने उद्वबोधन में कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य एवं अहिंसा की नीति पर चलकर राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त कराने व देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।उन्होने मानवता का पाठ पूरे विश्व को पढाया।उन्होने कहा कि महात्मा गांधी देश के विकास कार्यक्रमों के लाभ समाज की अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति को पहुंचाना चाहते थे। इसी में वे विकास कार्यो की वास्तविक सफलता मानते थे। ऐसी दशा में अंतिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना ही बापू को सच्ची श्रृद्वाजंली होगी। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने इस अवसर पर कहा कि बापू ने सर्व धर्म समभाव व भाई चारे को सत्य के पथ पर चलकर जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर सकंल्पित भाव से हमे आगे बढना होगा। हम गांधी जी को एक प्ररेणा शक्ति के रूप में हमेशा महसुस करेगें। कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिह मेडा ने महात्मा गांधी मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि हमे अपने जीवन में अनुसरण कर गरीब एवं जरूरत मंदों की सहायता देने में अपना योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर प्रवक्ता नामदेव आचार्य,सभाष व्यास,गोपाल शर्मा, आदी ने भी गांधी जी के बताये मार्ग पर चलकर उनके सपनों को मुर्त रूप देने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता हर्ष भटट ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री महामंत्री मनीष व्यास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री कांग्रेस नेता बलवीरसिंह,सैयद सा. मुकेश बैरागी, दिलीप भूरिया,पार्षद अविनाश डोडियार,धुमा भाई सरपंच, गुला भाई सरपंच, जोगडिया भाई,सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वर्णकार समाज के मंदिर का पाटोत्सव होगा
झाबुआ-- श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज झाबुआ के अध्यक्ष बद्रीलाल कडेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनाराण मंदिर का सप्तम पाटोत्सव 1 फरवरी शनिवार को उत्साह,उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया जावेगा । नियत कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रातः समाज के सरंक्षक एवं प्रांतीय संयोजक पुष्पकरण सोनी जवडा द्वारा भगवान का अभिषेक किया जावेगा । सत्यनायण कथा का लाभ बद्रीलाल कडेल द्वारा लिया जावेगा । ध्वजारोहण वीरेन्द्र मंाडन द्वारा किया जावेगा तथा सायंकाल माहेष्वरी धर्मशाला में सामुहिक भोज का आयोजन भूपेन्द्र मूलचंद अग्रोया पिटोल वाले द्वारा लिया जावेगा । समाज सचिव नंदकिशोर अग्रोया ने सभी समाजबंधुओं से इस पाटोत्सव आयोजन में शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
शनि मंदिर के पाटोत्सव पर आज होगें आध्यात्मिक आयोजन ।
झाबुआ -- पदम वंशीय मेवाडा राठौर तेजी समाज द्वारा आज 31 जनवरी शुक्रवार कोषनिमंदिर का पन्द्रहवा पाटोत्सव का आयोजन धुमधाम से किया जावेगा । भगवान श्री शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा के इस 15 वें आयोजन को वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जावेगा । समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः5 बजे भगवान शनिदेव का अभिषेक होगा एवं साढे 6 बजे महा आरती होगी । सायंकाल 7 से 9 तक राठौर धर्मशाला पर सामुहिक भोज का आयोजन किया जावेगा । उन्होने सभी समाजजनों से इस आयोजन में भााग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।