नीमच कलेक्ट्रेट में गरिमापूर्वक शहीद दिवस मना
नीमच 30 जनवरी 2014, प्रति वर्षानुसार 30 जनवरी 2014 को कलेक्ट्रेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस गरिमापूर्वक मनाया गया। प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय नीमच परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी.आर कतरोलिया, एसडीएम श्री राजेन्द्र सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी विभागांे के अधिकारी-कर्मचारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट में प्रातः 10.45 बजे एकत्रित हुए और ठीक 11.00 बजे सभी ने खड़े होकर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी।
स्वरोजगार जागरूकता षिविर सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया
नीमच 30 जनवरी 2014, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया- नीमच द्वारा नीमच तहसील के ग्राम बरूखेड़ा एवं जावद तहसील के ग्राम धामनियां व मडावदा में ग्रामीण स्वरोजगार जागरूकता षिविर आयोजित किया गया। इन षिविरों में सौ से अधिक युवाओं ने भाग लेकर विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उक्त षिविरों में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के ग्रामीण स्वरोजगार जागरूकता संचालक श्री पी.सी. जैन ने विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों की युवाओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार स्थापना के उद्देष्य एवं इसके तहत प्रषिक्षण हेतु चयन प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। षिविर में ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का इस्तमाल कर अपनी रूचि एवं जानकारी का उपयोग करते हुए स्वयं का उद्यम स्थापित करने संबंधी बारिकियों की जानकारी दी गई। साथ ही ऋण लेने तथा संस्था द्वारा आगामी दो वर्ष तक दी जाने वाली हेंड होल्डिन्ग सहायता के बारे में बताया गया। षिविर में उपस्थित 25 युवाओं ने प्रषिक्षण में भाग लेने के लिए अपने नामांकन फार्म जमा करवाये। बरूखेड़ा में 29 जनवरी को संपन्न षिविर में स्टेट प्रोजेक्ट को-आॅर्डिनेटर श्री आर.के. दलाल, ग्राम पंचायत सचिव श्री नंदकिषोर पाटीदार, जनपद पंचायत के श्री के.के. चैधरी आदि ने भाग लिया। मडावदा षिविर में उप सरपंच श्री तवरसिंह हाडा, वसूली पटेल श्री भवानीराम पाटीदार, रिटायर्ड अध्यापक श्री जमनालाल जोषी, वन समिति अध्यक्ष श्री राधेष्याम जोषी तथा धामनिया षिविर में रिटायर्ड षिक्षक श्री घासी खाॅ गांधी विषेष रूप से उपस्थित रहे।
नीमच में एक फरवरी को रोजगार मेला, युवकों से भाग लेने की अपील
नीमच 30 जनवरी 2014. दषहरा मैदान नीमच में एक फरवरी 2014 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक रोजगार मेला(जाॅब फेयर)आयोजित किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की नियोजक कंपनियां नियमित पदों के लिए नवयुवकों की भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने जिले के बोरोजगार युवकों से इस रोजगार मेले में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। इस रोजगार मेले में मे0 ई.एम.ई.एस. लि. नागपुर, मे0 नवकिसान बायो प्लान्टिक, मे0 प्रतिभा सिन्टेक्स लि0 पीथमपुर, मे0 एस.टी.एम. भोपाल, मे0 युरेको फोब्र्स लि0 जयपुर, नवभारत फर्टिलाईजर लि0 भोपाल एवं सुबेरियन बी.पी.ओ. भोपाल, राजस्थान सिन्टेक्स लि0 आदि कंपनियों द्वारा आॅपरेटर सेल्स एक्जुक्टिव, वर्कर, हेल्पर एवं सिक्यूरेटी गार्ड तथा सुपरवाईजर सेल्स मेनेजर आदि पदों पर भर्ती की जावेगी। ऐेसे बेरोजगार जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो, पांचवीं और स्नातक उत्तीर्ण हो इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है। नियोक्ता कंपनी द्वारा वेतन योग्यता एवं पद अनुसार दिया जावेगा। साथ ही प्राॅविडन्ट फण्ड, बोनस, छुट्टियां एवं अन्य सुविधाएं शासन नियमानुसार प्रदान की जावेगी। इच्छुक बेरोजगार युवक एक फरवरी 2014 को दषहरा मैदान नीमच में प्रातः 11.00 बजे अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों व छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। भर्ती प्रक्रिया प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक चलेगी।
डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 30 जनवरी 2014. अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री के.एस. सेन द्वारा ग्राम बल्दरखा तहसीलंिसंगोली निवासी जगदीष भील की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 अनुसार उनकी निकटतम वारिस पत्नि लीलाबाई को एक लाख पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विदित हो कि 14 जुलाई 2013 को आकाषीय बिजली गिरने से जगदीष भील की मृत्यु हो गई थी।