अचल संपत्ति के मूल्य निर्धारण में सर्तकता रखें: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
- जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले में कृषि भूमि/भूखंड आधारित अचल संपत्ति के मूल्य निर्धारण में विशेष सतर्कता रखें। उन्होंने कहा ये मूल्य आम लोगों से सीधे जुड़े होते हैं तथा उनकी मूलभूत आवश्यकतायें इस पर आधारित रहती हैं इसलिए इसकी बारीकी से समीक्षा की जानी चाहिए। डाॅ0 खाडे ने आज जिला मूल्यांकन समिति की सीमक्षा बैठक में ये निर्देश दिये । बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा वर्ष 2014-15 हेतु प्रस्तावित दरों का विश्लेषण एवं समीक्षा की गई। इसमें उप पंजीयक कार्यालयवार प्रस्तावित दरों का विश्लेषण किया गया । बैठक में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति श्री बी.पी. रावत ने बताया कि ये प्रस्तावित दरें युक्तियुक्त आधारों पर प्रस्तावित की गई है । इसमें विक्रय औसत, तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत दर, स्थानीय पूछताछ आदि शामिल हैं।
प्रस्तावित दरों पर आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित
श्री रावत ने बताया कि अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निश्चित करने बावत् गाइड लाइन वर्ष 2014-15 के उप जिला मूल्यांकन समितियों टीकमगढ़, जतारा, निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, तथा जिला मूल्यांकन समिति द्वारा आज बैठक आहूत कर उन प्रस्तावों का विश्लेषण कर लिया गया है । यह प्रस्ताव आम जनता के अवलोकनार्थ सुझाव हेतु सभी उप पंजीयक कार्यालयों तथा जिले की बेवसाइट पर प्रदर्शित हैं। इस संबंध में 9 फरवरी 2014 तक आम नागरिक अपने सुझाव सभी उप पंजीयक कार्यालयों तथा जिला पंजीयक कार्यलय टीकमगढ़ में लिखित रूप में दे सकते हैं। इस अवसर पर समिति सदस्य अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, ई.ई.डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एफ.चैरसिया, पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी टीकमगढ़ श्री हरिहर गंधर्व एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
शहीदों की स्मृति में मौन रखा गया
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष की भंाति आज भी प्रातः 11 बजे से दो मिनिट का मौन रखा गया। इसी तारतम्य में आज कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी. भानिया, डी.एम.लोक सेवा गारंटी श्री के.आर.झा एवं सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौन रखकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों को नमन किया।
मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे समीक्षा
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। म0प्र0 शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 3 फरवरी को प्रातः 10ः30 से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी देते हुए कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभागों की अद्यतन जानकारी के साथ स्थानीय एन.आई.सी. में उपस्थित रहें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अद्यतन जानकारी एक फरवरी तक उनके कार्यालय में भिजवायें ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 फरवरी
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजीव सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले की बाल विकास परियोजनाओं से प्राप्त रिक्त पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हंै। उन्होंने बताया कि ये नियुक्तियां पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2014 है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।
श्रमिक कल्याण एवं शिकायत निवारण शिविर आज
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। श्रम कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा 31 जनवरी 2014 को भदौरा फैक्ट्री के पास, ढोंगा इंडस्ट्रियल एरिया टीकमगढ़ में श्रमिक कल्याण एवं शिकायत निवारण श्ाििवर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में विभिन्न क्षेत्र के श्रमिकों जैसे-निर्माण श्रमिक, कारखानों में कार्यरत श्रमिक, दुकान एवं वाणिज्य कर संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी, बीड़ी श्रमिक आदि श्रमिकों से संबंधित शिकायतों को स्तल पर दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी। शिविर में श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण हेतु बनायें गये श्रम कानून के बारे में भी जानकारी प्रदान की जायेगी तथा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे । श्रमिकों से अपील की गई है कि शिविर में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठायें ।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि आज
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि शासकीय महिला सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र टीकमगढ़ में वर्ष 2014 के प्रशिक्षण में भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। निःशुल्क आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में (शासकीय अवकाश छोड़कर) 31 जनवरी 2014 तक सिलाई-कढ़ाई कार्यालय दीक्षित मुहल्ला टीकमगढ़ से प्राप्त कर जमा किये जा सकते हैं। निर्धारित तिथियों के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । शासकीय महिला सिलाई केंद्र में प्रवेश हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम पाँचवी तथा आयु सीमा 15 से 45 वर्ष होना चाहिये । प्राप्त आवेदन पत्रों में से निर्धारित योग्यता/अर्हता रखने वाली महिलाओं का चयन गठित समिति द्वारा 6 फरवरी 2014 को दोपहर 12 बजे से साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा जिसमें अनुसूचित जाति की महिलाओं का निर्धारित कोटा रखा जायेगा। साक्षात्कार में अभ्यार्थी अपने मूल-प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हों ।
निवाड़ी में विकासखंड स्तरीय अंत्योदय मेला 12 फरवरी को
टीकमगढ़, 30 जनवरी । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आर.के.खरे ने बताया कि जिले में विकासखंड स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। उन्हांेने बताया कि निवाड़ी में 12 फरवरी को, जतारा में 20 फरवरी को, पृथ्वीपुर में 28 फरवरी को तथा टीकमगढ़ में 6 मार्च को अंत्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे।
नेशनल लोक अदालत अब 12 अप्रैल को
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिव सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.गुप्ता ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल 2014 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में 12 अप्रैल 2014 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। पूर्व में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने-अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा।