शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन धारण
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में आज प्रात: 11 बजे जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों, अशासकीय संस्थाओं आदि में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा दो मिनिट का मौन धारण किया गया।
लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह का दौरा कार्यक्रम
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह 31 जनवरी को प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे सिवनीमालवा पहुँचेंगे। वे यहाँ राजस्व विभाग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में भाग लेंगे। शाम 5 बजे मंत्री श्री सिंह भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह 1 फरवरी को प्रात: 9 बजे मंत्री श्री सिंह भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे होशंगाबाद पहुँचेंगे और सर्किट हाउस में लीड बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे तथा दोपहर 12 बजे आईटीआई सिवनीमालवा के कार्यो की समीक्षा करेंगे। वे दोपहर 2 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला प्रभारीमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का दौरा कार्यक्रम
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ जिला प्रभारी एवं वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, सार्वजनिक उपक्रम, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक फरवरी को दोपहर 12.30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे होशंगाबाद पहुँचेंगी। वे दोपहर 2.30 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में नर्मदा जयंती प्रबंध समिति की बैठक लेगी। दोपहर 3. 05 बजे जिला पंचायत होशंगाबाद में जिला योजना समिति तथा आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश की बैठक में हिस्सा लेगी। शाम 5.10 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से चर्चा के उपरान्त वे शाम 5.15 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी।
खाद्य पंजीयन हेतु शिविरों का आयोजन
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ मध्यान्ह भोजन निर्मित करने वाले स्वसहायता समूहो एवं देशी-विदेशी शराब दुकानों के खाद्य पंजीयन अनुज्ञप्ति हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन निर्मित करने वाले स्वसहायता समूहो के लिए बाबइ एवं सोहागपुर में जनपद पंचायत कार्यालय तथा सिवनीमालवा में नगर पालिका कार्यालय में 31 जनवरी को तथा केसला जनपद पंचायत में एक फरवरी को खाद्य पंजीयन अनुज्ञप्ति शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के खाद्य पंजीयन हेतु 1 फरवरी को सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय होशंगाबाद में शिविर आयोजित होगा।
12 अप्रेल को नेशनल लोक अदालत
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 29 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब नेशनल लोक अदालत 12 अप्रेल को होगी।
दो दिवसीय केरियर मेले का आयोजन
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में 12 एवं 13 फरवरी को केरियर मेला आयोजित किया जाएगा।
कार्यशाला आयोजित
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में विगत दिवस उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन हेतु शिक्षक, समाज एवं विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पी.आसवाल ने की। कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य लाडकुई डॉ. राजीव वर्मा, प्राध्यापक डॉ. वी.के. श्रीवास्तव, डॉ.कुमकुम जैन, डॉ.श्रीमती श्रीवास्तव ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रुति गोखले तथा आभार प्रदर्शन डॉ. श्रीकांत दुबे ने किया।
कार्य स्थल पर लापरवाही बरतने पर सुपरवाईजरी अधिकारी से भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ लोक सेवाओं के प्रदाय में उत्कृष्टता एवं सुशासन की दृष्टि से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मैदानी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि कतिपय अधिकारी व कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहें हैं। लापरवाही एवं अनियमितताओं के लिए मुख्यमंत्री जी की सोच है कि न केवल लापरवाही एवं अनियमिताओं के लिए अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार हैं बल्कि उनके सुपरवाईजरी अधिकारी भी जवाबदार हैं,जिनके नियंत्रण में अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि कार्य स्थल पर लापरवाही बरतने या समस्या होने पर सुपरवाईजरी कर्मचारी और अधिकारी का भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा और उन्हें उत्तरदायी माना जायेगा। वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी के कार्यालय, कार्य स्थल, कार्य सेवा प्रदाय का स्वयं नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें। कार्य सेवा प्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से चले यह दायित्व कर्मचारी एवं अधिकारी का है, उतनी ही जवाबदारी निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक अधिकारी की भी है। प्रत्येक कार्यालय, स्थल, अनुभाग का कार्य पूर्व निर्धारित होना चाहिए ताकि लापरवाही या समस्या होने पर तुरन्त जिम्मेदारी निर्धारित की जा सके और कार्यवाही की जा सके। यह भी सुनिश्चित हो कि अच्छे कर्मचारी एवं अधिकारियों की प्रशंसा की जाए और उनके कार्य की सराहना एवं पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी की जाए। समस्त सुपरवाईजरी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का आगामी 15 दिनों में निरीक्षण करें।
विपत्तिग्रस्त महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ विपत्तिग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए महिला सशक्तिकरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजनांतर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इच्छुक महिलाएं जिला स्तर पर महिला सशक्तिकरण कार्यालय, हिंगलाज कालोनी, बाबई रोड, होशंगाबाद दूरभाष क्रमांक 07574-280350 पर संपर्क कर 31जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
इटारसी के चिकित्सालय का निरीक्षण
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय इटारसी का गतदिवस जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.पी.के.चतुर्वेदी द्वारा सर्पोटिंग सुपरविजन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाई खामियों को दुरूस्थ करने के लिए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।