दिल्ली में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में दूध के दामों में शनिवार से दो रुपये बढ़ाने की घोषणा की। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी की फुल क्रीम दूध (पॉली पैक) अब 46 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले इसकी कीमत 44 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह टोन्ड दूध की प्रति लीटर कीमत 34 की जगह अब 36 रुपये हो जाएगी।
डबल टोंड और स्किम्ड दूध की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध बेचने वाली मदर डेयरी ने यह वृद्धि कच्चे दूध के दामों में बढ़ोतरी की वजह से की है।