Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राज्यसभा चुनाव : बिहार, तमिलनाडु में सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

$
0
0

c p thakur
बिहार से राज्यसभा के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किए सभी पांच उम्मीदवारों को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इनमें सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के तीन और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेता शामिल हैं। राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए लोगों में जदयू के रामनाथ ठाकुर, हरिवंश और कहकशां परवीन तथा भाजपा के सी़ पी़ ठाकुर और आऱ क़े सिन्हा शामिल हैं। बिहार विधानसभा के सचिव और राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निग आफिसर फूल झा ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि में किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। 

hariwansh c p thakur
रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं तथा बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं कहकशां परवीन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं। हरिवंश एक स्थानीय दैनिक अखबार के संपादक हैं। भाजपा के सी.पी. ठाकुर वर्तमान समय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं जबकि सिन्हा का बिहार की राजनीति में बड़ा नाम है। 

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के चार और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) तथा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक-एक राज्यसभा प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विधानसभा सचिवालय में सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी ए.एम.पी. जमालुद्दीन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्यसभा के लिए छह लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए। ये लोग इस वर्ष अप्रैल में रिक्त होने वाले स्थानों को भरेंगे। 

तमिलनाडु से राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य हैं-शशिकला पुष्पा, के. सेल्वराज, एस.मुथुकरुप्पन, विजिला सत्यनाथ (सभी एआईएडीएमके), त्रिची एन. सिवा (डीएमके) तथा टी.के. रंगराजन (माकपा)। अप्रैल में जिन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, उनमें एआईएडीएमके के एन. बालगंगा, माकपा के रंगराजन, कांग्रेस के जी.के.वासन व जयंती नटराजन तथा डीएमके के वासंती स्टानले व ए.ए. जिन्ना शामिल हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>