- दिल्ली में अरुणाचल के छात्र की पीट कर हत्या
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुकानदारों की पिटाई में घायल हुए अरुणाचल प्रदेश के 20 वर्षीय छात्र की गुरुवार को मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। निदो तानियाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। उसके साथ बुधवार को मारपीट की गई थी।
पुलिस ने कहा कि वह दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके के दुकानदारों से पूछताछ कर रही है, जहां यह घटना हुई है।