आम आदमी पार्टी ने देश के जिन भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी की है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल हैं। यह जानकारी आप के नेता योगेंद्र यादव ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि सोनिया और मोदी का नाम स्वयंसेवकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के बाद शामिल किया गया है।
उन्होंने मीडिया से कहा, "आप ने भ्रष्ट नेताओं की अपनी सूची में सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल किए हैं।"उन्होंने आगे कहा कि आप इन दोनों नेताओं के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी। यादव ने यह भी कहा कि आप दोनों नेताओं की 'वंशवादी'और 'घृणा'की राजनीति का खात्मा चाहती है।
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि सोनिया और मोदी दोनों ही अन्य नेताओं की ही तरह भ्रष्ट हैं और इसका (सूची में नाम शामिल किया जाना) उनकी लोकप्रियता से कोई लेनादेना नहीं है।