Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

प्रेमसंबंध छिपाना नहीं चाहता : कुशाल टंडन


रियलिटी शो 'बिगबॉस साथ 7'में मॉडल से अभिनेत्री बनीं गौहर खान से अपने प्यार का इजहार करने वाले टीवी अभिनेता कुशाल टंडन का कहना है कि वह अपना प्यार छिपाकर नहीं रखना चाहते। एक टेलीफोन साक्षात्कार में कुशाल ने बताया, "मुझे किसी के साथ अपने प्यार को क्यों छिपाना चाहिए। मैंने एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर गौहर से प्यार का इजहार किया है, इसलिए यहां छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। प्यार किया तो डरना क्या?"


उन्होंने आगे कहा, "मैं एक रियलिटी शो में एक लड़की से मिला और मुझे उससे प्यार हो गया। हर किसी ने यह देखा, तो मुझे इसे छिपाना या इसके बारे में झूठ क्यों बोलना चाहिए।" 28 वर्षीय कुशाल, अपनी प्रेमिका गौहर के साथ एक्शन एडवेंचर शो 'खतरों के खिलाडी'में दस अन्य हस्तियों के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा यह शो करना मजेदार होगा। शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।



उन्होंने कहा, "मैं शो के लिए हां कह दिया क्योंकि यह मजेदार होगा। मैं बहुत से साहसी काम करूंगा और गौहर के साथ भी समय बिताऊंगा।"डर के बारे में पूछने पर कुशाल कहते हैं, "मुझे सरीसृपों से डर लगता है। मुझे छिपकली और सांप नहीं पसंद हैं, अगर मुझे इनके साथ कुछ करने को मिला, मैं इसे सिर्फ पास करूंगा।"



'बिग बॉस साथ 7'के अलावा कुशाल टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है'और 'नज बलिए 5'का भी हिस्सा रहे हैं। भविष्य के फिक्शन शो करने के सवाल पर कुशाल ने कहा, "इस समय मैं बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन 2014 के अंत या 2015 तक मैं बाहर हो जाऊंगा।"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>